Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मयखाना शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मयखाना शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मयखाना शायरी.

    PopularLatestVideo

Shaitan Gurjar

मयखाना शायरी

read more
mute video

Diwan G

मानो खुशियाँ कैद सी हैं किसी तहखाने में,
अब तो जिंदगी गुजर रही है बस मैख़ाने में।

©Diwan G #Dark #तहखाना #मयखाना #माहर_हिंदीशायर

Diwan G

इश्क में कभी नाम नहीं होता,
हर आशिक यहाँ बदनाम होता है।
खत्म नहीं होती दर्द की शाम,
मैखाना आखिरी मकाम होता है। आखिरी मकाम..!
#feeling_loved #मयखाना #मैखाना #इश्क #आशिक #बदनाम #नाम #शायरी #दर्द #शाम

Sumit Kamboj

मयखाना सार शायरी

read more
*"आप हमे 'गलत' समझते हो ना, सुनो गलत'समझते'हो
'सुकून' देता है 'मयखाना' जिसे, तुम 'लत' समझते हो
 मेरे तुम 'इश्क़' मे गलती से, पड़ जाओ तो 'शुकराना' 
   'मगर' आना तभी गर तुम, 'जमीं' को 'छत' समझते हो*"



                             'सार' मयखाना #सार #शायरी

Arc Kay

तलाशने जरियों को बिता दी, सारी उमर,
सूरत ए हाल, दिखाने के लिए।
वो पीर फकीर, भी ना आए नज़र,
इश्क का जाल, बिछाने के लिए।।
एक दरिया दिखा, बंद बोतल में हमें,
हम उसमें बिखर कर, डूब गए।।
फिर यहां गए, फिर वहां गए, 
जाने कहां गए, पर बोहोत खूब गए।।

कोई कहता इसमें पल भर का है नशा, पल दो पल का सुरूर है।
पर ताउम्र यहां कौन किसका रहा, इसका भी क्या कुसूर है।।
थोड़ी बेशर्म बना देती है कभी, थोड़ी बहकाती ज़रूर है,
 पर पाने को अपना खोया गुरूर, ज़रूरी ये फितूर है।।

किसी की उम्मीदों से गए, किसी की नज़रों से गए, 
इस बार मज़बूरी में नहीं, हम अपने नखरों से गए।
लोगों की फरामोश आदतों से जब हम, ऊब गए,
फिर बोहोत दूर गए, और बोहोत खूब गए।।

एक दरिया दिखा, मयखानों में हमें,
हम उसमें बिखर कर, डूब गए।।
कभी यहां गए, कभी वहां गए, 
जाने कहां गए, पर बोहोत खूब गए।। #Shaayavita #शराब #नशा #मयखाने #सुरूर #मयखाना #इश्क #इश्क़ 

#Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile