Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खपरा का घर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खपरा का घर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खपरा का घर.

Related Stories

    PopularLatestVideo
65c23acb7a563ae6fe97655d0510b9d4

वेदों की दिशा

।। ओ३म् ।।

तस्मै स होवाच - - द्वे विद्ये वेदितव्ये इति ह स्म यद् ब्रह्मविदो वदन्ति परा चैवापरा च ॥

अंगिरस ने उनसे यह कहाː दो प्रकार की विद्याऐं हैं जो जानने योग्य हैं, जिनके विषय में ब्रह्मविद्-ज्ञानी बताते हैं, परा तथा अपरा।

To him thus spoke Angiras: Twofold is the knowledge that must be known of which the knowers of the Brahman tell, the higher and the lower knowledge.

( मुण्डकोपनिषद् १.४ ) #मुण्डकोपनिषद् #upnishad #परा #अपरा
ead3037d71638bd11072e29bdb97fedd

Ajay tondwal

लिखवा के मैं आया हूं... 
थाने में यह रिपोर्ट....
मुझे तुम्हारी याद से...
अब जान का खतरा है !!!!

*अजय* जान का खतरा !!!

जान का खतरा !!!

2 Love

fcadbdf534f31db9eac4b1c1d4bc3d68

Pawan

जय श्रीकृष्ण

©Pawan
  एंड्रॉयड मोबाइल का खतरा

एंड्रॉयड मोबाइल का खतरा #कविता

27 Views

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

इस नए वर्ष भी पुर कुछ पुरानी चुनौतियां पहले ही तरह बिखर कर रहने वाली है इसका परिणाम है कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश वर्ष के पहले ही दिन पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम का एक आतंकी कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश में मारा गया उसके पास से एक के फोटो सेवन समिति विस्फोटक भी बरामद हुए पाकिस्तान की नागरिकता पहचान पत्र से लाइसेंसी आतंकी सेना की वर्दी में भी थी साफ है कि पाकिस्तान सेना ने उसे भेजा था घुसपैठ की इस कोशिश को चंद घंटे पहले ही नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ था पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैनिकों की शुभकामनाओं का जवाब भी दिया था लेकिन उनसे पहले की ही तरह सावधान रहना और सीमा पर चौकसी बढ़ाने की जरूरत है यह जरूरत इसलिए है कि बढ़ गई है क्योंकि वह इसकी कोई संकेत नहीं दे रहे कि पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैलाना और उन पर घुसपैठ प्रशिक्षित आतंकियों की घुसपैठ करने की ताजा कोशिश तो यही बात आ रही है कि बर्फबारी के बावजूद सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ करने की कोशिश होती रहेगी इस कोशिश को हर हाल में ना काम करना होगा क्योंकि पाकिस्तान इतने बेचैन नजर आ रहा है कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है एक ऐसे समय जब कश्मीर पुलिस पुलिस और तैनात सुरक्षा बल आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं इसके चलते घाटों में उनकी संख्या 200 से कम रह गई है तब फिर उसके हरसंभव उपाय करने होंगे कि सीमा पार से आतंकियों की नई खेप ना आने पाए यह सभी उल्लेखनीय है कि कश्मीर के युवा आतंकी बनाने के लिए सीमा पर जाने से मुंह तोड़ कर रहे यह सब शुभ संकेत है लेकिन इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती थी उन्होंने उकसाने और बल लगाने का काम अभी जारी है इस काम में पाकिस्तान भी लूट है इसे देखते हुए पाकिस्तान और खासकर उसकी सेना को यह संदेश देना ही होगा कि आतंकियों की घुसपैठ की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि अब यह खतरा उभर आया है कि पाकिस्तानी सेना आतंकी घुसपैठ करने के लिए संघर्ष विराम समझौता का भी उल्लंघन कर सकती है

©Ek villain # घुसपैठ का खतरा

#HappyNewYear

# घुसपैठ का खतरा #HappyNewYear

8 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

कोरोनावायरस के बदले हुए प्रतिरूप ओमी कौन से संक्रमित दो मरीजों का कर्नाटक में मिलना चिंतित का विषय अवश्य है लेकिन इसके बाद भी घबराने की जरूरत नहीं है इसलिए नहीं है क्योंकि फिलहाल इस बारे में कोई स्पष्ट नहीं है कि यह करो ना वायरस कितना घातक है ओमी क्रोन के बारे में अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार यह कहीं अधिक तेजी से लोगों को संक्रमित करता है और युवाओं को अधिक चपेट में लेता है यदि शायद इस कारण अभी तक यह 25 से अधिक देशों में फैल चुका है लेकिन इसके साथ एक तथ्य यह भी है कि अभी उससे शंकर जी मरीजों की संख्या 400 से भी कम है इस वायरस की घातक का पता चलने तक वह आवश्यक ही किसी संक्रमण से बचने रहने के उपाय पर जोर दिया जाए और इसके लिए जरूरी कदम उठाया जाए जहां की वैसी स्थिति ना बन पाए जैसे संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बनी थी हालांकि अभी तक कॉमिक रोल ने संक्रमित मरीजों में कोई भी गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं लेकिन आगे ऐसी होने का आदेश है इसी कारण उम्मीद क्रोन को दुनिया भर के लिए बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा है ऐसे में यह जरूरी है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तत्परता का परिचय देकर इस वायरस के बारे में जरूरी जानकारी जल्द हासिल कर उसे दुनिया को अवगत कराएं जानकारी कितनी सटीक होगी वह संक्रमण से बचाव में उतनी ही सहायक बनेगी भारत सरकार और विशेष रूप से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी अपने स्तर पर ही वही काम करना होगा जो विश्व स्वास्थ्य संगठन से अपेक्षित है उस राज्य सरकार को उसी के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित भी करना होगा वह टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाएं यह रफ्तार बढ़े इसकी चिंता आम लोगों और खासकर उन्हें करनी होगी जिन्होंने अभी तक टीके की भी एक भी खुराक नहीं ली है यह ठीक नहीं है की एक बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने टीके की दूसरी खुराक समय पर लीज नहीं ली है यह खतरनाक लापरवाही है उन कारणों की तह तक जाकर उनका निवारण करने की जरुरत है जिनके चलते लोग टीके की दूसरी को राख लेने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं राज्य सरकारों को आम लोगों को इसके भी ली सावधान करना होगा कि वह करो ना संकरण से बचने की रहने के लिए उपायों को अपनाने के मामले में ढील ना दें इसके साथ ही यह सवाल का जवाब खोजा जाना चाहिए कि क्या मौजूदा टीके ओमी करूं पर प्रभाव होंगे या फिर उनमें कुछ बदलाव करना होगा इस बारे में जितनी जल्दी स्वच्छ्ता हो उतना ही बेहतर को विरोधी दी के की भूत 200 विषय होगी या नहीं

©Ek villain # ओमी क्रोन का खतरा

#leaf

# ओमी क्रोन का खतरा #leaf

6 Love

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

ओमी क्रोन के संक्रमण से ग्रस्त व्यक्तियों की संख्या एक हजार के करीब पहुंचने के साथ ही जिस तरह 1 दिन में करो ना वायरस से ग्रस्त संक्रमित लोगों की संख्या 10000 पार कर गई थी उससे ऐसा लगता है कि 30 की लहर आने ही वाली है इसका आदेश इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि देश के कुछ हिस्सों में साप्ताहिक संकरण दर 10% से अधिक पहुंच गई है उम्मीद क्रोम का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है इसे देखते हुए किस-किस में के प्रतिबंधों का सिलसिला कायम होना स्वभाविक है कई राज्यों की ओर से संगठनों के बीच के लिए रात कर्फ्यू का सात अन्य प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं समझा जाता है कि बेलगाम होने की स्थिति में राज्य को ना चाहते हुए भी प्रतिबंध का सहारा लेना पड़ेगा इसलिए यह नहीं होना चाहिए कि जिस राज्य को जो समझे वैसा ही किया है फैसले करते नजर आए जहां कुछ राज्यों ने सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने पर स्कूल-कॉलेज बंद करने का काम किया है वहीं बंगाल सरकार ने ब्रिटेन से कोलकाता आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला लिया है इस तरह के फैसले आर्थिक व्यापारिक गतिविधियों पर विपरीत असर डालने वाले साबित होंगे यह समझा जाना चाहिए कि जरूर थी संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने की इतनी ही इसकी भी एक ऐसी क़दमों में आर्थिक व्यापारिक गतिविधियों पर नवीनतम असर पड़ेगा राज्य सरकारों और अनेक प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि लोग संक्रमण से बचने रहने के उपाय पर अमल करें खुद लोगों को भी इसके लिए सचेत होना होगा यह ठीक नहीं है कि ना तो मार्क्स का अपेक्षित माल हो रहा है और ना ही सार्वजनिक स्थानों पर सड़क दूरी के नियमों का पालन हो रहा है राज्य को यह सब सुनिश्चित करने के साथ ही यह सब ध्यान रखना होगा

©Ek villain # तीसरी लहर का खतरा

#COVIDVaccine

# तीसरी लहर का खतरा #COVIDVaccine

7 Love

c630927de40a6073676d7a4000dfa991

MAnNisha misha

रेत का घर

रेत का घर

57 Views

eaec071087c33c08bb01daf36029d583

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

घर का रास्ता घर का रास्ता
सरपट दौडती जिंदगी घर का रास्ता भुल गयी,
सौंधी  मिट्टी के कच्चे  की वो सुगंध एसी बाले कमरे  मे दब गयी, घर का रास्ता

घर का रास्ता

17 Love

6cef2baf0c49928e4a0f8dedbe2fbed3

Sudha Bhardwaj

घर का रास्ता  फिर से बदलने को है...
मेरे घर का रास्ता।
नया पता,नया पडोस।
होता है ऐसा कुछ खास लोगो के साथ।
जिनके साथ की जरुरत है हर कहीं।
फिर से बदलने को है...
मेरे घर का रास्ता।
नया पता,नया पडोस।

सुधा भारद्वाज"निराकृति"
विकासनगर उत्तराखण्ड #घर का रास्ता

#घर का रास्ता

19 Love

d0d6e1a352934453af12a2bce7d7e2af

Prakash Aditya

घर का रास्ता वो खट्टी -मीठी यादें, वो खूबसूरत सी हरियाली, 
भूल गया तू ,अब मेरा जीवन है शून्य, है बिल्कुल खाली ।
क्या बताऊँ तूझे ,दिल का तेरे दिल से है वास्ता, 
यकीन नहीं होता, तू भूल गया अपने घर का रास्ता ।। ##घर का रास्ता

##घर का रास्ता #कविता

4 Love

adb4a58749e75c20853dd9187b7d6be5

आपका अरविंद

कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,,,
ढह जाता है हकीक़त की बारिश में अक्सर उम्मीदों का घर

उम्मीदों का घर #शायरी

14 Love

0d2d4107d96c1ad5200602f908aa2ecd

Sarun Singh

बचपन और नानी का घर ढेरो सारी कहानी का घर बचपन की नादानी का घर ये प्यारा नानी का घर #नानी का घर#

#नानी का घर#

12 Love

2bc6b386f97820a7d5baa4bb61d52766

sarika

बहुत दर्द होता हैं
शब्दों से सजा
एहसासों का घर 
जब टूटता हैं

©sarika एहसासों का घर..

एहसासों का घर..

73 Love

240e6cc539df93227975908f03b5091f

vipin prajapati Vicky

ज़रूरी है  👨‍👩‍👧‍👧घर का मुखिया👨‍👩‍👧‍👧

लेकर बोझ  परिवार का अपने
 कभी  नहीं वह रुखता  है
 दुख संकट आ जाए कितना भी
 कभी मायूस नहीं दिखता है ।
👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧
घर के हर सदस्य का ध्यान वह
 खुद से ज्यादा रखता है 
पेट सभी का भरता है 
कभी खुद भूखे सो जाता है।
 👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧
छोटा हो या बड़ा सभी से 
एक जैसा व्यवहार करता है 
कभी भला तो कभी बुरा वह 
सबकी नजरों में बनता है ।
👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧
लेकर साथ परिवार को चलना 
यही इच्छा मन में रखता है 
घर के हर चीज का प्रबंध 
घर का मुखिया ही तो करता है।
👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧👨‍👩‍👧‍👧
 
 जय हिन्द⚔️🇮🇳
vp àrmy ⚔️🇮🇳 घर  का  मुखिया

घर का मुखिया #कविता

13 Love

1dbb624cfbeb5fa29e21d574410bfee9

वन्दना यादव " ग़ज़ल"

घर का संगीत

घर का संगीत

177 Views

6de98b36526a4d760d3856db12460ac0

Shubham

अब अलग हैं उस घर से भी ,
जिसमें कई निशानी छोड़ी हैं ।
जब-जब ही छोड़ा घर तोे ,
साथ में कई कहानी छोड़ी हैं ।

जो अपना था, या पराया था? अक्सर यादों में समाया था ।
जहाँ दीवारों की टेक से बैठे,बिस्तर खिड़की तरफ लगाया था ।
गलियारों में खेले थे क्रिकेट, मैदान ही उसे बनाया था ।
क्यारी में करते थे वृक्षारोपण,पूजा के फूल भी लाया था ।

बत्ती के जाने पर न जाने,
वहाँ कितनी चीजें तोड़ी है ।
जब-जब ही छोड़ा घर तो ,
साथ में कई कहानी छोड़ी है ।

जब भी जाते थे बाहर,तो कुछ पल में ही याद सताती थी ।
घर आकर के ज्यों बैठे , त्यों माँ खाना ले आती थीं।
जहाँ बाबा के थोड़ा चिल्लाने पर,दादी उनसे लड़ जाती थीं।
चाचा संग घूम के खुश होते और बुआ जी ढंग से पढ़ाती थीं ।

उन चहारदीवारों में भी न,
जाने कितनी यादें जोड़ी है।
जब-जब ही छोड़ा घर तो,
साथ मे कई कहानी छोड़ी हैं । #बचपन का घर

#बचपन का घर

0 Love

d4ed9238549b2d1cd1ac1667c25d68c5

Titu Kanpuri

घर का काम

घर का काम #कॉमेडी

1,524 Views

ebd0750517c32e30bba9beff3bcdfa04

vimlesh(8619895648)

गरीब का घर

गरीब का घर #विचार

311 Views

847b9577e1bbe5e69214610b6a630c36

ranjit Kumar rathour

मेरे सपनों का घर
इसे मेरी मर्जी से बनने दो
दरवाजे खिड़की कैसे होंगे
रोशनदान किस दिशा में हो
मत बताओ तुम
ये सब कुछ मत बताओ
मेरी मर्जी से इसे बनने दो
सपने हर कोई देखता
उसे उतार कोई  कोई पाता है
मैन एक प्रयास किया है
सपनो को शक्ल देने का
इसे मूर्त रूप तो ले लेने
फिर देना अपनी राय
सालो की मेहनत से  जो इसे बनाया है
कहना ठीक ,बहुत ही अच्छा है
क्योंकि ये मेरे जीवन भर की कमाई है

©ranjit Kumar rathour सपनो का घर

सपनो का घर

427 Views

eb516101d92a9b7bf5fdfc32305cf22e

Kundan Thakur sagar

घर का रोनक

घर का रोनक #लव

169 Views

4289c08d834a544fe89e5cf30ac548f3

SG

 जिंदगी  के रास्ते  मे 
जिंदगी ने एक मोड ऐसा लिया
 कि अभी तक सीधा रास्ता 
गुमशुदा है
और सवारी गुमनाम है,
एक रास्ता मेरे घर की और

©❤SG❤
  रास्ता घर का

रास्ता घर का #शायरी

150 Views

4e11199187f0030eb4277dc8a1d02937

आयुष

पिता का घर कभी जर्जर नहीं होता,
खूबसूरत उससे कोई मंजर नहीं होता...
बसते हैं जहाँ सपने बचपन के,
उससे पावन कोई मन्दिर नहीं होता...

©आयुष बाप का घर....

बाप का घर.... #Poetry

12 Love

61802953c35657bca51331481fcdd639

Vikas Chamoli

 किसान का घर

किसान का घर

3 Love

cc2e82f9c6b24366690207fa90d9fe1b

Pratima Tripathy

बर्षो बाद लौटे कदम
थक गए घर का रास्ता ढूढते।
कच्ची सड़कों की जगह
अब पक्की सड़कों ने ले रखी है।
और किनारों पर
उग आए है कितने कस्बो
के बेनाम जंगल।
कुछ मुड़ गये है, या रोक दिया गया
आपसी सहमती से।
जंगल के बाशिंदों की फरमान 
सुनकर।। #घर का रास्ता

#घर का रास्ता

19 Love

2446e2083ea8c8e8ed0265b922657f4a

madhu Kurmi

वो मेरा प्यारा सा घर
जिसमे बसती है खुशियां हजार
मिल कर रहते है एक दूजे के साथ
ऐसा सुंदर सा है संसार
तीज त्यौहार मिल कर साथ मानाएं
एक दूजे के सुख दुख बांटे
जहां नही होता किसी के साथ
 दुर्व्यवहार
ऐसा घर होता है 
स्वर्ग सामान #यादो का घर

22 Love

29b85741c07829f1aac332b9f48efed3

Vanshika...........

एक चाह है, हो सपनो से सुंदर घर हमारा,
चारों ओर खुशहाली ही खुशहाली,
आपस में हो येसा प्यार हमारा,
रहे गम से दूर हम,ममता की छाव हो सर पर,
पापा की डाट और प्यार हो,
भाई बहिन का झगडना,आपस में हो तालमेल, हो
हो सपनो से भी सुनदर घर हमारा। सपनो का घर।

सपनो का घर।

25 Love

9bf403fe8e4c9ee7429bd45dd8d4721b

Rahul Sharma

में आज अपनी कहानी सुना दु

उनके होंठा की हँसी,
मने देख वापिस मुड़ जा से,
इसते बड़ा दर्द और के होगा,
में स्यामी जाऊ तो मने देख मुँह फेर जा से,
माँ का बेटा, बाप का हरामी, बहन का हीरो,
ये सुणन ने कान तरस जा से,
इसते बड़ा दर्द और के होगा,
जब अपने ही अपने ने दूर कर जा से,
या बेब्सी, या खामोसी, ये काले धुन्धले क़िस्से,
यार मेने अपनी मर्जी तो थोड़ी छाटे से,
इसते बड़ा दर्द और के होगा,
जब अपने साथ देन ते मुकर जा से,
शायद एक दिन होजा ऐसा वे पकड़ हाथ मने भीतर लेजा
इस बात ने सोच-सोच के वो सो जा से,

हाँ इसते बड़ा दर्द और के होगा घर का दर्द

घर का दर्द #story

3 Love

12142d72ba484cb30a04cee98509f30d

Aarya Rathod

काश हम पंछी जैसे 
                 उड़ पाते तो
              ओ और मैं
         बादलोमे मोहब्बत के
               पंख उड़ाते
         काश हम पंछी जैसे 
                 उड़ पाते तो
                ओ और मैं
         बादलोमे मोहब्बत के
               पंख उड़ाते,

            इंसानी दुनिया से
                 दूर रहके
               हम अपना, 
                  मन से
              एक छोटा सा
                घर बनाते...
     
          _ अरविंद राठोड मन का घर

मन का घर

38 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile