Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संवैधानिक राजसंस्था Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संवैधानिक राजसंस्था from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संवैधानिक राजसंस्था.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Anshu Singh

जिसने 180 से ज्यादा लोगो को बेहरमी से मारा हो,
उस अजमल कसाब को हमने कानूनी 
कार्यवाही के ज़रिए फंसी की सजा दी।
तो फिर आज हैदराबाद पुलिस को कानून 
का उलंघन करने का अधिकार किसने दिया ।
ये बात सही की आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए 
मगर इस तरह से सजा देना एक संवैधानिक और
 सभ्य देश की पहचान नहीं है। #असंवैधानिक

Vrishali G

वैधानिक इशारा

read more
मजेत काढलेल्या धुराच्या रेषा असतात खुप विषारी
पाहता पाहता करतात
मरणाची की हो तयारी.. वैधानिक इशारा

Durgesh Tiwari..9451125950

वैधानिक रुदन(S🕉️D) #Life

read more
वैधानिक रुदन-
🕉️🙏🙏..
मेरा मानना हैं कि तात्विक पुरुषों के रुदन हेतु कम से कम एक दिन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
ताकि वे भी "पुरुष रुदन"के दिवस पर अपनी वेदना को समाजोन्मुखी कर के पुरुषों के पाषाण ह्रदय के रूढ़िवादी आवरण का परित्याग कर सके।
अगर ये भी न हो सके तो कम से कम एक हताश पुरुष के लिए एक ऐसा कन्धा जरूर होना चाहिए जिस पर वो अपना माथा टेक के रो सके।
तत्कालीन समाज मे इस मामले स्त्रियों को अपनी अंतर्वेदना प्रकट करने के बहुत से कंधे होते है जैसे- माँ,पिता,भाई,बहन,पति और एक विशुद्ध प्रेमी।
परन्तु एक पुरूष इसलिए अपना रोना नही रोकता की वह बहुत मजबूत और पाषाण ह्रदय वाला है वह इसलिए अपना रोना रोकता हैं कि उसके आसपास कमजोर कन्धों का कारवां होता हैं।
एक पिता कंधे पर अपने बेटे को गांव का पूरा मेला दिखाने में कभी नही थकता परन्तु बेटे के आंखों में आँसू देखकर एक पिता खुद रोने के लिए कन्धा तलाशने लगता हैं।
खैर...मुझे लगता हैं कि पुरुषों के रोने का उचित समय एकांत ही हैं जिसमे वे स्वयं से ही प्रश्न करे और स्वयं ही अपने भावो के अनुरूप उत्तर भी दे।
पुरुषों में रोने की कला वैधानिक होती हैं ये अपनी वेदना से किसी की स्वतंत्रता पर आंच नही आने देते,पुरुष छुप छुपकर,घुट घुटकर,और मुँह पर हाथ रख कर रोते हैं ताकि इनकी रोने की कला गैर-वैधानिक न हो जाये।
मैं समझता हूँ कि जब मुझे जीते जी ये समाज रोने के लिए कन्धा नही दे सका तो मरने के बाद क्या कन्धा देगा।
मुझें खुशी हैं कि मैं तुम्हारी स्मृति में अपनी अंतर्वेदना लिख रहा हूँ और तुम्हारे ग़ैर मौजूदगी में मेरी यही लिखी गयी पंक्तियां मेरे मरने के बाद मुझे कन्धा देगी।
 
कहो! कैसी हो तुम उस जहां में.....
मैं इस जहां से प्रेम अर्पण कर रहा हूँ।
सादर प्रणाम।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Durgesh Tiwari..9451125950 वैधानिक रुदन(S🕉️D)

Anuradha Vishwakarma

यूनाइटेड किंगडम एक संवैधानिक राजशाही और एकात्मक राज्य है जिसमें चार देश शामिल हैं: इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स.

read more
यूनाइटेड किंगडम एक संवैधानिक राजशाही और एकात्मक राज्य है जिसमें चार देश शामिल हैं:

 -इंग्लैंड,
 -उत्तरी आयरलैंड, 
-स्कॉटलैंड 
 -वेल्स.






jhankiom vishwakarma. यूनाइटेड किंगडम एक संवैधानिक राजशाही और एकात्मक राज्य है जिसमें चार देश शामिल हैं: इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स.

Ajay Amitabh Suman

क्या मदिरा उत्पादों पर वैधानिक चेतावनी जरुरी नहीं ? #Wine #Warning #Health #viral #Trending #विचार

read more
mute video

एक इबादत

#परममित्र मंयक श्रीवास्तव भाई की एक और मनोहर वैधानिक प्रेम रचना...✍️✍️🙏🙏

read more
कहो तो अपना संविधान बदलवा दे क्या ,
तुम्हारे तौर तरीके से करवा ले क्या ,
हुकूमत तुम्हारी ही रहेगी किसी भी प्रकार से 
बिल पास करवा पाओगी क्या ,रोज रोज ना सही ,संसद के सत्र की
 तरह साल में 3 बार  मिलने आओगी क्या ,

सारे गीले शिकवे भूल कर अनुच्छेद 155 के तहत हमे अपना गवर्नर 
नियुक्त कर पाओगी क्या, संशोधन करने 
में मेरा कोई इरादा नही है क्या तुम एक बेस पर रह पाओगी क्या,

जब अपने ही इस रिश्ते से खुश ना दिखे तो क्या तुम अपने स्वतंत्रता के
 अधिकार को बता पाओगी क्या,
जब पूरी संसद ही भंग होती दिखे तो 
क्या तुम अनुच्छेद 21 के तहत जीवन 
भर साथ चलने की कसम ले पाओगी क्या ,

जीवन में किसी भी प्रकार की कठिनाई  आए तो क्या तुम अनुच्छेद 
19(b) के तहत शांतिपूर्ण तरीके से उसे समझ पाओगी क्या,
मूल अधिकार तुम हरदम लिए रहना पर अपने 
नारीत्व की महत्ता को भी निभा पाओगी क्या,

तुम्हारे छोड़ जाने पर अगर मैं अनुच्छेद 309 को स्वीकार कर लू तो क्या 
तुम ज़िंदगी भर अकेले ही खुश रह पाओगी क्या,
अनुच्छेद 52 सर्वोच्च पद धारण कर मेरे साथ 
तुम अपनी पूरी जिंदगी बिता पाओगी क्या ,
कहने का विषय यह है की क्या तुम  मेरी 
संविधान की आत्मा बन पाओगी क्या..!! #परममित्र मंयक श्रीवास्तव भाई की एक और मनोहर वैधानिक प्रेम रचना...✍️✍️🙏🙏

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD "एक अनपढ़ आदमी देश पर बोझ है. न तो वो संवैधानिक अधिकारों को जानता है और न दायित्वों को. वो कैसे अच्छा नागरिक बन सकता है ?” #समाज

read more
"एक अनपढ़ आदमी देश पर बोझ है. न तो वो संवैधानिक अधिकारों को जानता है और 
न दायित्वों को 
वो कैसे अच्छा नागरिक बन सकता है ?”

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
"एक अनपढ़ आदमी देश पर बोझ है. न तो वो संवैधानिक अधिकारों को जानता है और न दायित्वों को. वो कैसे अच्छा

नागरिक बन सकता है ?”

Nojoto News

"इंटरनेट एक्सेस का अधिकार अनुच्छेद 19 के तहत बुनियादी हक" - सुप्रीम कोर्ट | क्या सच में हमारे संवैधानिक हक़ का हनन किया जा रहा है? कमेंट करके #Trending #Social #Article19 #EQ #InternetShutDown

read more
 "इंटरनेट एक्सेस का अधिकार अनुच्छेद 19 के तहत बुनियादी हक" - सुप्रीम कोर्ट | क्या सच में हमारे संवैधानिक हक़ का हनन किया जा रहा है? कमेंट करके

Gauravgupta3g

किसी धर्म निरपेक्ष देश में, मीडिया का किसी से ये पूछ्ना कि क्या भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा? ये कितना संवैधानिक है? आप ही बताएं? #CAA #NRC by #nojotophoto #विचार #gauravgupta3g #bolo_bharat_mata_ki_jai

read more
 किसी धर्म निरपेक्ष देश में, मीडिया का किसी से ये पूछ्ना
कि क्या भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा?
ये कितना संवैधानिक है?
आप ही बताएं?
#Caa #NRC by
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile