Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शेल्डन का व्यक्तित्व सिद्धांत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शेल्डन का व्यक्तित्व सिद्धांत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शेल्डन का व्यक्तित्व सिद्धांत.

    PopularLatestVideo

Dev singhaniya

यही जीवन का सिद्धांत है

read more
mute video

Santosh Verma

पावलाव का सिद्धांत(मनोविज्ञान) #hills

read more
पावलाव ई कुत्ता तोहार,
ले लियो नोबेल पुरस्कार।
एक रशियन ने....एक रशियन ने,
दिया एस अनुबंधन का सार ,
ले लियो नोबेल पुरस्कार।।
अनुबंधन क्लासिकल में आया,
अनुक्रिया अनुकूलित में आया,,
संबद्ध प्रतिवर्त में आया,
सम्बन्ध प्रत्यावर्तन में आया,,
शास्त्रीय अनुबंधन में...शास्त्रीय अनुबंधन में,
नाचे डमरू पे बंदर हमार,
ले  लियो नोबेल पुरस्कार।।
अनुकूलन चिरसम्मत को देखा,
अनुबंधन प्रतिवादी देखा,,
सीखते मंद बालकों को देखा,
देख बिजूका...देख बिजूका ,
पक्षी गयो भाग पार,
ले लियो नोबेल पुरस्कार।।
जोड़, घटाना, गुणा भाग सिखाए,
स्वच्छता, सफाई आदत अच्छी सिखाए,
ज्ञान समय पाबंदी का कराए,
बढ़ गयो बड़ों का सम्मान हजार,
ले लियो नोबेल पुरस्कार।।
पावलाव ई कुत्ता तोहार,
ले लियो नोबेल पुरस्कार।।
writer(संतोष वर्मा) आजमगढ़ वाले
खुद की ज़ुबानी

©Santosh Verma पावलाव का सिद्धांत(मनोविज्ञान)

#hills

Manju upadhyay

व्यक्तित्व का विकास #विचार

read more
वीरता के साथ आगे बढ़ो,। एक दिन या एक साल में सिद्धि की आशा ना रखो.,।उच्च तम आदर्श पर दृढ़ रहो,। स्थिर रहो। , स्वार्थ परत व ईष्र्या से बचो, आज्ञापालक बनो। 

 Manju upadhyay व्यक्तित्व का विकास

आपका अरविंद

*जूते फ़टे हो तो भी चल जाते है।*
*व्यक्तित्व का रफ़ू जरा मुश्किल  है।।*

©आपका अरविंद #व्यक्तित्व का रफू

yashwant Singh. dil dar choro. pardesi banana 997.

व्यक्तित्व का अर्थ #विचार

read more
mute video

अद्वैतवेदान्तसमीक्षा

कर्म का सिद्धान्त

read more
कर्म का सिद्धान्त
     आंख ने पेड़ पर फल देखा .. लालसा जगी.. 
आंख तो फल तोड़ नही सकती इसलिए पैर गए पेड़ के पास फल तोड़ने..
पैर तो फल तोड़ नही सकते इसलिए हाथों ने फल तोड़े और मुंह ने फल खाएं और वो फल पेट में गए.
अब देखिए जिसने देखा वो गया नही, जो गया उसने तोड़ा नही, जिसने तोड़ा उसने खाया नही, जिसने खाया उसने रक्खा नहीं क्योंकि वो पेट में गया
अब जब माली ने देखा तो डंडे पड़े पीठ पर जिसकी कोई गलती नहीं थी ।
लेकिन जब डंडे पड़े पीठ पर तो आंसू आये आंख में क्योंकि सबसे पहले फल देखा था आंख ने
यही है कर्म का सिद्धान्त कर्म का सिद्धान्त

vijender singh

पूजा करने का कोई सिद्धांत नहीं है। #Motivational

read more
mute video

SALTYSOUL

जीवन का पवित्र व्यक्तित्व #YouNme #Motivational

read more
मोजे का छेद दिल पर दिन बढ़ता जा रहा था, साइकिल बिक चुकी थी, पत्नी के गले में एक मात्र मेरे होने की निशानी थी कब वो सब सुनार की शोभा बन गई अंदाज़ा नही हुआ
बुशर्ट के छेद से मेरी मेहनत कहीं ज्यादा ही थी और तरक्की उतनी जितनी देखने वालों की आंखों में मेरे लिए भरोसा रत्ती मात्रा भी नहीं
इस बार बारिश का इंतजार थोड़ा लम्बा भी तो था , गर्मी ऐसी की  आत्मा सुखा दे और उसपर से ज्ञान देंगे सरकारी कर्मचारी की ये करो वो करो हम स्वतंत्र है ,मुझे कभी ऐसा लगा ही नहीं कोई हम पर अपना अधिकार नही समझता जिसे जब समय मिला रोंदता गया कुचलता गया 
फिर भी मुझे संतोष रहा मैं कभी उदास न हुआ जनता था की एक न एक दिन इसका अंत होगा 
होगा ज़रूर 
फिर एक दिन मेरा बेटा बाहर गांव से पढ़कर आया 
उस दिन बिना बारिश के खेत लहलहा रहे थे साइकिल के ना होने का कोई गम नहीं था 
फटी बुशर्ट भी थोड़ा अलग ही जांच रही थीं 
और आज राम की अम्मा बिना किसी साज श्रृंगार के ही हिरणी सी मचल रही थी 
कभी इस खेमे में तो कभी उस खेमे में 
पांव में तो चक्करघिन्नी लग गई हो और आशाओं को पर
एक पिता अपने पुत्र को आशा मानकर ही तो बड़ा करता है
पर हमेशा बेटा उस आशा पर खरा उतरे ये ज़रूरी तो नहीं 
मुझे लगा था की अब कर्ज़ उतर जायेगा हमारे किए हुए सभी पापों से हमे मुक्ति मिलेगी पर
अब ऐसा नहीं है हम फिर से उसी जिंदगी को जी रहे जिससे बचने के लिए हमने बहुत बड़ी तपस्या की थी ,अब हम बस दो लोग ही है
शायद पहले भी हम सिर्फ दो ही थे 
जिसने अपनी भूख को मारकर उसका पेट भरा जिसने आज पेट पर लात मार दी
क्या करे हम उस समाज का अस्तित्व नहीं बन सके तो 
हमारे पास हमारा समाज और समझ दोनो जीवित है 
जीएंगे और आशाओं के शाखा को काट देंगे
बस अब खुश रहेंगे।

©SALTYSOUL जीवन का पवित्र व्यक्तित्व 
#YouNme

teachershailesh

कर्म फल का सिद्धांत एक प्रसंग महाभारत से....! #Motivational

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile