Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हिन्दी क्षणिकाएं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हिन्दी क्षणिकाएं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिन्दी क्षणिकाएं.

    PopularLatestVideo

सुरेश चौधरी

क्षणिकाएं

read more
बूँद बूँद सागर 
सतत प्रयत्न 
डूबता तैरता तिनका 
अंततः किनारे पर पहुँच ही जाता 
ऐ मन धीर धरो 
लक्ष्य निकट है | क्षणिकाएं

Gunjan Agarwal

mute video

सुरेश चौधरी

क्षणिकाएं #OneSeason #प्रेरक

read more
खिलता गुलाब 
जब टूटता है 
कांटे तो चुभोता है ,
पर कहाँ ?
प्रिय कोई 
टूटता है 
तो कांटे चुभोता है 
पर कहाँ?

©सुरेश चौधरी क्षणिकाएं

#OneSeason

Anand Tripathi 'रवि'

सच की लिबास में
होते हैं ज़रूरी कुछ झूठ
पूरा सच जीना हराम कर दे! #क्षणिकाएं #जगनेपर

Parasram Arora

#दो क्षणिकाएं

read more
हमने भी  देखी  है 
चंद्रमुखी  संध्याएं 
और सूर्यमुखी सवेरे 
अभिशप्त छाँव क़े घेरे मे 
अँधेरे घनघोर  है जहाँ  पल रही है 
भूत 
  प्रेतों  की  अभिशप्त  छायाएं 
............ 
सागर किनारे बैठ कर 
हम रेत  छानते  रहे 
और मिला क्या  है हमें 
महीने रेत की सिलवटों  ंमे 
छिपा  एक चुटकी 
खारापन #दो क्षणिकाएं

Parasram Arora

दो क्षणिकाएं.... #कविता

read more
मैं आभारी हूं इन आँधियो  का
अगर ये न होती  तो मुझे पता कैसे चलता
कि मेरी जड़े खोखली है  और मेरी
शाखाये  कभी  आसमान क़ो. छू  नही सकेंगी

.............
इंसान  एक शताब्दी  सेछलांग   लेकर दूसरी  शताब्दी में  पहुंच जाता है
एक  आत्मा  एक शरीर से  निकल कर दूसरा
शरीर धारण  कर लेती है
पर उस उछल कूद का मजा  न जाने  लेता कौन है?

©Parasram Arora दो क्षणिकाएं....

सुरेश चौधरी

क्षणिकाएं #Trees

read more
वृक्ष की 
सबसे उपरी डाली पर
बड़े प्रयत्न से बना घोंसला 
प्रचंड वायु वेग से 
गिर न जाये कहीं 
छोटी छोटी अभिलाषाएं
जो तुमने टांगी थी
छोटे छोटे अरमान
गिर कर 
टूट न जाये कहीं 
जीवन संभाल कर रख
बिखर न जाये कहीं।

©सुरेश चौधरी क्षणिकाएं

#Trees

Preeti Karn

 समय की पृष्ठभूमि पर अंकित
चिर परिचित बसंत पतझड़
प्रतीक मात्र
संयोग वियोग की गाथाओं के।
संदेश  जीवन दर्शन
अनवरत यात्रा का
प्रमाण और प्रेरणा
बांध कर रखने की भी।
कल तक सुर्ख रंगों
से सजे....
गुलमोहर पलाश अमलतास
इठलाती टहनियों का
श्रृंगार उपहार
संजोकर नहीं रख पाने की
अक्षमता का दंश झेल लेते 
 उन्माद अवसाद
चिरकालिक चिंतन विषय वस्तु नहीं
पीड़ा क्षणिकाएं हैं
ताकि खुशियां अपनी
परिभाषाएं गढ़ पाने में
समर्थ रहें!!
                   प्रीति

 #जीवन_संवाद 
#क्षणिकाएं 
#Yqhindi
#yqhindiquotes

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

हाँ..
किताब-सी ही थी मैं
कुछ ना छुपा था
सभी वाक्य समझ के दायरे में थे
शब्द सामान्य अर्थ लिये थे
लेकिन.
तुम पढ़ न सके
अनपढ़ ही रहे...!
🌹

 #क्षणिकाएं 
#किताब
#मैं
#मैंऔरतुम 
#मन

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

जब हृदय में
प्रेम घर कर लेता है
तब वह
आपको बाहर का 
रास्ता दिखा देता है..!
🌹 #yqhindi 
#bestyqhindiquotes 
#क्षणिकाएं 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं 
#प्रेम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile