Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कृपणस्य किं नश्यति Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कृपणस्य किं नश्यति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कृपणस्य किं नश्यति.

Related Stories

    PopularLatestVideo
247cb5e92aac24cd907a06cee78013b5

Anamika

कसते रहो कर्म के पेंच,
जिंदगी होने न देगी फेल..
 #कर्म 
ध्रुवं न नाशोऽस्ति कृतस्य लोके।

#कर्म ध्रुवं न नाशोऽस्ति कृतस्य लोके।

0 Love

7092a9815f27621dc17fb563b12dcbf6

Anita Sudhir

नीयत ठीक रखें तो नियति स्वयं सुधर जाएगी नियति

नियति #विचार

2 Love

2f47eaa9bdc5e06f2ee92ca3de26150f

Rajkumar Bairwa

नियति कभी भी किसी के साथ बुरा नहीं होने देती हैं 

इंसान को अपनी ताकत पर घमंड क्या हुआ 

उसके घमंड को तोड़ने के लिए कॉरोना वाइरस भेज दिया नियति

नियति #विचार

61 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

यादो के  अशांत  सागर मे
मैं  नाव लेकर
बिना सोचे   उतर तो गया
लेकिन पीड़ा तब हुई ज़ब मैंने
देखा  मैं  पतवार  तो तट पर ही भूल
आया हू
और अब    डूबना मेरी  नियति बन चुका हैँ
और डूबना बिलकुल  तय हैँ  क्योंकि  सामने एक
बड़ा  भवर अभी अभी  उठता हुआ दिखा हैँ

©Parasram Arora
  नियति

नियति #कविता

148 Views

21490b014d71f11051e581301730f9ba

Gautam_Anand

ये कैसे नश्तर हैं
हर्फ तुम्हारे
तकलीफ भी नहीं देते
और दिल में उतर जाते हैं
आँखों में सैलाब उमड़ते हैं
और लब बेपरवाह
मुस्कुराते हैं नश्तर

नश्तर

0 Love

c6b055e96632e270b4e5b0d82e4ea509

Jyot kaur.

नियति है संसार की, 
सबके बीच है यहाँ अंतर
न केवल सबके विचार की
बल्कि बुनियादी रहन-सहन
और तौर-तरिकों के आधार की|
नियति है संसार की
जिनका नाम ऊंचा, 
है उनका मुकाम ऊंचा|
जो दिखते नहीं
गुम है कहानी उनकी
हर जगह, हर बार ही|
नियति है संसार की
हर युग, हर समय की रफ़्तार की||

©jyoti kaur #नियति
a858c92d9e4af64fa5595036ba6cbed9

Shiva Sarika

Jai shree ram रात लम्बी गहरी काली हो
सुबह का उजाला होना 
नीयति की सच्चाई है
वक्त अच्छा बुरा जैसा भी हो
उसका भी बदलना नीयति है

©Shiva Sarika
  # नीयति

# नीयति #Thoughts

90 Views

12fa39a8eb848530c0467224c7b8e700

Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"

इंसान

अपने 'नियत' से ही

अपनी 'नियति' को  तय 

करता है ।

©rashmi singh raghuvanshi #नियति
cd63c0dbc92056fa2f87b9956b291498

Diwan G

नियति को जो मंजूर है,
बेशक वो होना जरूर है।

©Diwan G
  #नियति
3bb5984f7453b3a5a1c46560ad98213b

Preeti Karn

प्यास बढती रही और मैं जलती रही
एक कतरा भी पिघला नहीं आसमां
हुई  खाक जलकर चिता अब मेरी
पूरी गंगा ही मुझमें समाहित हुई
नियति की थी यही विडंबना #नियति#
75dfa1af302caf78b04ad53eac916fe9

CK JOHNY

अकेला था तो बेहतर था
खुद से जुड़ा था मैं तो खुदा था।
तुम मिले तो अच्छा हो गया
अब मेला लगा है तेरे मेरे मेल का
बन गया हूँ हिस्सा नियति के खेल का।
लौटना चाहता हूँ अपने स्टेशन
ढूँढ रहा हूँ अरसे से डिब्बा वो रेल का।
अब सोचता हूँ अक्सर बैठकर
कि अकेला था तो बेहतर था
खुद से जुड़ा था मैं तो खुदा था।

बी डी शर्मा चण्डीगढ़
 नियति

नियति

0 Love

2b85e003e8c180d413106e8fce855263

सतीश तिवारी 'सरस'

मैं चला पथ पर निरंतर
मौन होकर
रात-दिन 
और भी राही मिले पर
सबकी मंज़िल थी अलग
कुछ हुये सँग
क्षणिक को पर
साधकर निज स्वार्थ
मुझसे 
काटकर कन्नी गये
इसका नहीं दुःख 
मैं तो अब भी चल रहा हूँ
गल रहा हिमगिरि सदृश
गलना नियति है
और चलना भी ज़रूरी
एक दिन होकर रहेगी
साध पूरी

©सतीश तिवारी 'सरस' 
  #नियति
6c869878f929872ff3aa04c114f6782d

सुरेश चौधरी

अंतर्मुखी 
आसमान
पिघलता रहा
बहिर्मुखी 
बादलों की 
कलुषता से घिरा
चपला की चमक में
बून्द बून्द कराह कर
रिसता रहा
कोने में दुबका
निरीह पाखी
सब कुछ शांत होने के इंतेज़ार में
जमीन पर पड़ा पड़ा 
उड़ान को नभ ताकता रहा,
यही तो नियति है आपकी हमारी।।।। नियति

नियति

2 Love

7f87b688d776aff6437b8c8991705755

Ripudaman Jha Pinaki

नियति का लिखा हुआ हम-सब बदल सकते नहीं।
लेखनी  विधना  के  अपने  टाले  टल  सकते नहीं।
वो  चलाता  जिस  तरह  वैसे  ही  चलना  है  हमें-
हम तो उसके  लेख के विपरीत चल  सकते  नहीं।

रिपुदमन झा 'पिनाकी' 
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #नियति
4a4fa15d02c2fca208c2702416345c66

bhavna trivedi

नियति ही यहीं है, 
जिसके लिए सब छोड़ोगे ;
वो एक दिन आपको छोड़ देगा!!

©bhavna trivedi
  #नियति
5683786166d5130d16da6a3c28e3eea6

Devang shukla

रस्ते में होते है बहुत लोग,सब रस्ता नहीं बताते है।
उतने होते नहीं है साथ,जितने साथ नजर आते है।
किसी की फितरत पहचानने का खास तजुर्बा तो नहीं मुझको।
मगर हमने फूल देखे थे जिनके हाथों में,उन्हीं में अब नश्तर नजर आते है। नश्तर: चाकू

नश्तर: चाकू

0 Love

0d02c8d57b4e63a13ea741a97fa2480c

Karan Meda

कि मिले थे बचपन में   एक स्कूल की क्लास में फिर स्कूल खत्म हुए बिछड़े थे हम 10वीं की क्लास में कुदरत की मेहरबानी हम फिर से मिले लवली ग्रुप में पर जाने क्यों अब फिर से ग्रुप से बिछड़ने लगे क्या रे ऊपर वाले आज लोग ग्रुप में बात भी नहीं करते

©Karan Meda मेरी दिल किं बात 

#brothersday

मेरी दिल किं बात #brothersday

14 Love

f823c16803c70c3468695e26c8917402

Nidhi''नन्ही क़लम''

रख नियति मंज़ूर,
पार होगा तूफ़ान भी,
क़बूल कर दस्तूर, Nidhi
सुकून होगा, मुस्कान भी । #नियति #nanhikalam
276bccdf3d20f2993ce62c8782245c22

Satish Mapatpuri

रात को कहीं से इक आती सदा 
ये धोखा तो फिर क्यों होता सदा 
यहाँ चाहने से  कुछ मिलता नहीं 
मिलता वही जो नियति में बदा 
…...सतीश मापतपुरी

©Satish Mapatpuri नियति

#COVIDVaccine

नियति #COVIDVaccine

9 Love

58000eda014a451e428e022501ce16ea

अनामिका पाण्डेय

मेरा बजूद भी थक सा गया मेरी तलाशकर 
इतना न किसी को मेरे मौला निराश कर


जलने दे चरागां कोई उम्मीद का कहीं 
घुटने लगें सांसे भी न इतना हताशकर


करने को जब्त तीरगी दीपक बहुत है इक ही
आशार नहीं वो भी फिर क्या प्रयास कर


फूलों की जगह कांटे मेरी नियति बन गए 
क्या खाक मिला आखिर खुद को तराशकर

©Anamika Pandey #नियति 
#merimaa
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

भाग्य  हम ही लिखते हैँ  अपना
भाग्य  अपना ही हस्ताक्षर है
एक बार हमें समझ आ जाय  कि हम ही
निर्णायक हैँ  हम ही अपना  भाग्य भी हैँ
हमारी नियति  हमारा  ही चुनाव है
जैसे  ही ये  अनुभूति   भीतर उठती है
उसी क्षण  दुख  पीड़ा  आदि  विदा होने
लगते हैँ
उसी क्षण  सुख का  प्रभात  होगा
सुख का  सूरज निकलेगा

©Parasram Arora भाग्य... नियति......

भाग्य... नियति......

10 Love

98e5d68ad1e1aad87b4be2a3e66e500e

ChittaranjanSahoo

क्या होगा
कब होगा
क्यों होगा
कैसे होगा
कहाँ होगा
ये तो नियति ने निश्चित कर रखी है
नियति चक्र में हम सब साधन मात्र हैं #Life #नियति
74f7432e003b4901144c7fbaa885e3cb

Yaminee Suryaja

जब तुम मेरी नियति हो ही नहीं,
तो बार-बार मेरी नियति 
तुमसे ही क्यों टकराती है?

©Yaminee Suryaja
  नियति

#Nojotostreak

नियति streak #Love #NojotoStreak

47 Views

c625022b065796861bb7a987918ae2d0

Vivek

  " नियति "
यह एक ऐसा शब्द है,
जिससे लड़कर  आज
तक कोई जीत नहीं पाया.
चाहे  वो स्वयं ब्रम्हा ही क्यों ना हो,
तो हम और आप  क्या चीज  है,
इसलिए  व्यर्थ कि चिंता 
छोड़िये बस अपना कर्म करते रहिये,
बाकि जो नियति  में होगा वो होकर  ही रहेगा...
 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Vivek
  #God नियति

#God नियति #विचार

27 Views

4f23c84031bb34efa9579d03adc61565

Writer Veeru Avtar

{ 22/04/2023 }
       🙏🕉नमो बुद्धाय 🙏
Have a beautiful day of today. 
नियति की मर्जी को हम समझ नहीं पाते, 
पर जो समझ जाते हैं 
वो कभी ठोकर नहीं खाते l
नियति का दस्तूर बड़ा ही अलबेला है, 
ये सारा संसार नियति द्वारा रचा गया एक मेला है ll
जो बीत गया है वो मुश्किलों को बताता है, 
जो चल रहा है वो विकल्प देता है,,
और जो आने वाला है, वो परिणाम देता है l 

   "आपका दिन शुभ हो"
  😌 वीरू अवतार 😌

©Writer Veeru Avtar नियति

#tanha

नियति #tanha #विचार

15 Love

691f2dbec1ae72b63c4078c214d79261

Pt. Ashish Dubey

महानता इस बात में नही है कि इन्सान कभी ना गिरे, गिरना इन्सान की नियति है, महानता तो गिर कर उठने और आगे बढ़ जाने में है।

©Pt. Ashish Dubey
  #इन्सान की नियति

#इन्सान की नियति #विचार

67 Views

e8ee9ddea4d139a8aadd34e67f215637

Mehfil-e-Mohabbat

अब तक हमारी उम्र का बचपन नहीं गया
घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए

©Mehfil-e-Mohabbat
  #lonely नश्तर ख़ानक़ाही

#lonely नश्तर ख़ानक़ाही #शायरी

27 Views

e44ec117da91a5cdac6218986b11ccdf

Amit Singhal "Aseemit"

सृष्टि और नियति के बीच ही हमारे जीवन बीतते हैं,
सृष्टि पिछले जन्म के कर्मों के हिसाब से जन्म देती।
इस जीवन में हम सब जैसे चाहें अपने कर्म करते हैं,
नियति अपने निश्चित समय पर हमारे प्राण हर लेती।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #सृष्टि #और #नियति
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile