Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नर्गिस फ्लावर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नर्गिस फ्लावर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नर्गिस फ्लावर.

sneha Tiwari

असली फूलों की खुशबू 
से ही पता चल जाता है ,
वरना नकली तो हजारों 
मिलते है बाजार में !

©sneha  Tiwari #फ्लावर

Khilendra Kumar

फ्लावर लवर

read more
mute video

पवित्रा राजवंश

फ्लावर

read more
जो प्रेम  पढ़ा है वह प्रेम के बारे में बात करें जिसे एक भी मौका मिला है वह इश्क के धोखे में बात करेगा जो जीवन से हताश हुआ है वहां काशी की बात करेगा और जिसे जीवन में सब कुछ मिला है खुशियों की बात करें यह दुनिया मेरे दोस्तों  अपनी अपनी बात करेगा कोई किसी के बारे में बात नहीं करेगा  सीखनी है अपनी जिंदगी  फ्लावर्स की तरह जी अपनी जिंदगी में फ्लावर

Monika jayesh Shah

गाड़ऀन फ्लावर #जानकारी

read more
mute video

राकेश खरते

माय फोटोज फ्लावर

read more
गुड मॉर्निंग भाइयों और बहनों अच्छा कर्मा करो कर्मों का फल एक दिन हिसाब करेगा 1 दिन तुला होयेगा इसलिए अच्छा कर्म करो मेरे भाइयों राकेश खरते सतगुरु दयाल माय फोटोज फ्लावर

MP Raja

हमे फ्लावर करे #लव

read more
mute video

मनुस्मृति त्रिपाठी

है नर्गिस

read more
खुशबु का यूँ फ़िज़ाओं में बिखरना... खुशबू का यूँ खज़ा में बिखरना
कुछ तो कह रहा है नर्गिस
ये नूर की खुशबू है तुझे तो पता है न नर्गिस 
लगता है बरसात में तेरा भंवरा भींग गया है नर्गिस 
तभी तो वापस अपने घर को वो चला है नर्गिस
फ़िज़ाओं से कह दो कि अब जायें यहाँ से
क्योंकि अब धीरे-धीरे बे-नूर से नूर हो रही है नर्गिस 

ये तुम्हारी आंखो का काजल बता रहा है नर्गिस 
 तुम आज बड़ी खुश दिख रही हो नर्गिस 
नर्गिस बेनूरी खज़ा है नर्गिस

मनुस्मृति त्रिपाठी

तेरी नर्गिस

read more
कब तक बहता रहेगा मेरा लहू नर्गिस 
उस अंधे देवता से क्या कहूँ नर्गिस 
ये सोच कर तो न आयी थी तेरी इस जमीं पे नर्गिस 
अब तू ही बता कहाँ रहे तेरी नर्गिस 
दूर से देखती थी इस जमीं को जब 
लगी थी मुझको ये हरी-भरी नर्गिस 
आसमां से चली थी मैं बन के इक परी नर्गिस 
आ देख ले खुदा कहां पर पड़ी है तेरी नर्गिस
माँ का आँचल पिता का प्यार पाने को
तरस रही जाने किस जमाने से नर्गिस 
मिला था जब से इक फरिश्ता तेरा मुझको
तब से खुद को ही खो बैठी है तेरी नर्गिस 
नर्गिस के फूल पर वो नूर बन के जो पड़ा तो खिलखिला उठी ये नर्गिस 
देख ले तु भी खुदा हाल-ए-मोहब्बत नूर का
हो गयी बे-नूर-ए-मोहब्बत तेरी प्यारी नर्गिस  
नर्गिस बेनूरी खज़ा तेरी नर्गिस

मनुस्मृति त्रिपाठी

मौत से नर्गिस नहीं मौत नर्गिस से डरती है

read more
मौत से नर्गिस नही खुद मौत नर्गिस से डरती है
बुलाती हूँ हर रोज उसे बड़े प्यार से
न जाने क्यो न आने के हजार बहाने करती है
बड़ी बेवफ़ा निकली है ये मौत भी उसकी तरह
जब जब होती है जरूरत इनकी तो ये दोनो आना कानी करती है
मौत से नर्गिस नही खुद मौत नर्गिस से डरती है 
मेरे लिए अब दोनो एक से हुए हैं मौत और वो जो मेरी जिंदगी 
दोनो का ही नर्गिस बेसब्री से इंतज़ार करती है 
नर्गिस बेनूरी खज़ा मौत से नर्गिस नहीं मौत नर्गिस से डरती है

Kumar Harish

खामोश नर्गिस वाली मोहब्बत Thoughts #Shayari

read more
यूँ तो हर आँख बहुत रोती हैं
हर बूँद मगर अश्क़ नही होती हैं। 
देखकर रो दे जो शमां का गम
उस आँख से आँशू गिरे वो मोती हैं।।

©Kumar Harish खामोश नर्गिस वाली मोहब्बत
#Thoughts
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile