Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खोपनाक शिक्षिका Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खोपनाक शिक्षिका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खोपनाक शिक्षिका.

    PopularLatestVideo

SHAYAR VISHAL PIYAJI

मेरा अच्छा शिक्षक
"समय"
SHAYAR VISHAL PIYAJI
ओर अच्छी शिक्षिका
"ज़िन्दगी" 
 है #शिक्षक #शिक्षिका

अदनासा-

mute video

Dr. Rahul Karmakar

आज शिक्षा एक ब्यापार है
और
शिक्षक एक ब्यापारी  #NojotoQuote #शिक्षक #शिक्षा
#शिक्षक #शिक्षा

poonam atrey

mute video

तेज बहादुर मौर्य

#शिक्षा और शिक्षित #कविता

read more
आखिर किस बात की लड़ाई हैं?
               हम सबने मेहनत से की पढ़ाई हैं,
             हमअपने माता पिता की कमाई है,
          उन्होंने स्वयं अपनी जवानी सताई हैं,
             तब हमने ऐसा मधुर जिंदगी पाई हैं
                
क्यो तू-तू,मैं-मैं में अपना समय गवाएंगे?              
अपना परिवार और गांव का नाम हसाएंगे,              
इससे क्या हम सब कुछ भी पाएंगे...???                      अपने तो अपराध में फसेंगे ही लेकिन ...                                सबकी नजर में अपनो को भी अपराधी                         बनाएंगे।  
 तेज बहादुर मौर्य #शिक्षा और शिक्षित

Gurudeen Verma

#शिक्षित बनो शिक्षा से #शायरी

read more
शीर्षक - शिक्षित बनो शिक्षा से
----------------------------------------------------------
(शेर)-  जैसे आँखों बिन है अंधेरा, वैसे ही शिक्षा बिन अंधेरा है।
शिक्षा से ही होता है दूर अंधेरा, शिक्षा से ही होता सवेरा है।।
शिक्षा है दूध शेरनी का , जो देती है ताकत और रोशनी इंसान को।
शिक्षा से ही टूटती है गुलामी की बेड़ियां, शिक्षा से ही रोशन होता बसेरा है।।
--------------------------------------------------------
शिक्षित बनो शिक्षा से, शिक्षित अपना देश करो।
शिक्षा से अज्ञानता का, तुम अंधेरा दूर करो।।
शिक्षित बनो शिक्षा से-----------------।।

पढ़ सकोगे तुम किताबें, तुम अगर होंगे शिक्षित।
लिख सकोगे अपनी बातें, शिक्षा से तुम बनकर शिक्षित।।
आँख तीसरी है शिक्षा, ऐसा तुम प्रचार करो।
शिक्षित बनो शिक्षा से------------------।।

अशिक्षित अगर होंगे, तुमको लूटेगा हर कोई।
लगवाकै अंगूठा गलत जगह, बर्बाद करेगा हर कोई।।
अपना घर और समाज, शिक्षा से जागृत करो।
शिक्षित बनो शिक्षा से----------------।।

शिक्षित होकर शिक्षा से, शेरनी की तरहां दहाड़ोगे।
शिक्षा से संगठित कर सबको,बेड़ियां गुलामी की तोड़ोगे।।
बनकर शिक्षित देश-समाज, कुरीतियों से मुक्त करो।।
शिक्षित बनो शिक्षा से------------------।।

शिक्षित होकर ही बनोगे, बड़े - बड़े अधिकारी तुम।
बिना शिक्षा नहीं पा सकोगे, नौकरी सरकारी तुम।।
होकर शिक्षित देश- समाज, विश्व में रोशन करों।
शिक्षित बनो शिक्षा से-------------------।। 




शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #शिक्षित बनो शिक्षा से
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile