Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सवर्णों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सवर्णों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सवर्णों.

    PopularLatestVideo

प्रियदर्शन कुमार

काव्य संख्या-209 =========== आरक्षण =========== चलो, उसने कुछ तो दिया, नौकरी न सही, आरक्षण तो दिया,

read more
 काव्य संख्या-209
===========
आरक्षण 
===========
चलो, 
उसने कुछ तो दिया, 
नौकरी न सही, 
आरक्षण तो दिया,

दि कु पां

मायने आज़ादी के कभी जान ही ना पाया मैं फिर भी मुबारक हो जश्नें आज़ादी सभी को.. कभी रहे होगें पुरखे हमारे उन्नत.. सरकार कहती है किया है गुना #YourQuoteAndMine #yqkanmani #தகவல்கள் #கவிதை_பலகை

read more
आज़ादी.. 
ये कैसे आज़ादी है..
ना जी पा रहे है 
ना मरने की आज़ादी है..
इतनी नफ़रत है 
तो इक और 
जलियांवाला बाग़ कर दो
खड़ा कर सवर्णों को 
मौत के घाट उतार दो...

शेष अनुशीर्षक में.... 
मायने आज़ादी के कभी जान ही ना पाया मैं
फिर भी मुबारक हो जश्नें आज़ादी सभी को..
कभी रहे होगें पुरखे हमारे उन्नत.. सरकार कहती है
किया है गुना

Shayar

मे और में के बीच क्या अंतर है? मे और में दोनों में पहला अंतर तो यह है कि मे के उपर कोई अनुस्वार (बिन्दू) नहीं है और में के उपर बिन्दू है, जि

read more
मे और में के बीच का अंतर।

(See in caption) मे और में के बीच क्या अंतर है?
मे और में दोनों में पहला अंतर तो यह है कि मे के उपर कोई अनुस्वार (बिन्दू) नहीं है और में के उपर बिन्दू है, जि

Bramhan Ashish Upadhyay

न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ । साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।। न मैं किसी महागठबंधन की गठबंधित सरकार हूँ । गाँवों में मर #Life #Love #Reality #Politics #Hindi #farmer #vद्रोही

read more
न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।।
न मैं किसी महागठबंधन की गठबंधित सरकार हूँ ।
गाँवों में मरते किसान ।
सीमा पर शहीद होते जवान,और सारे नेताओं द्वारा,
हाँ हाँ सारे नेताओं द्वारा सवर्णों को मैं दुतकार हूँ ।१।
न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।२।
तुम देश विरोधी नारों से पावन
मैं वन्देमातरम की पतित हुंकार हूँ।
संसद में होते खेलों को देख 
मैं सर्वोच्च न्यायालय सा शर्मशार हूँ।३।
आरक्षण, हरिजन एक्ट और रोस्टर प्लान के नाम पर देश की ।
एकता , सम्मान और सम्प्रभुता पर होता अप्रत्यक्ष सा मैं प्रहार हूँ।४।
न मैं कश्मीरियों की तरह देशद्रोही न आतंकी न ही गद्दार हूँ ।
मनुस्मृति दहन सी राज नेताओं के मन का मैं विकार हूँ।5।
तेरे प्रत्येक प्रहारों का मैं प्रतिकार हूँ हे राजनीति मुझे विवश न कर 
हाँ हाँ हे राजनीति मुझे विवश न कर ,।
क्योंकि मैं हाँ हाँ हाँ मैं अटल सा खुद्दार और मैं एक नन्हा सा  कलमकार हूँ ।६।
न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।।

नोट-१-यहाँ पर आमआदमी का अभिप्राय अरविंद केजरीवाल जी की पार्टी से नही है ।
२-कोई चौकीदार हो या सिपाही या थानेदार मुझे बस मतलब है देश में बद से बदतर होती  जा रही किसानों, सीमा पर जवानों और आरक्षण के नाम पर देश की एकता ,अखंडता,सम्प्रभुता और गिरते शिक्षा स्तर से।।
धन्यवाद 
जय हिन्द जय भारत 
वन्दे मातरम 
जय जवान जय किसान 
          #NojotoQuote न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।।
न मैं किसी महागठबंधन की गठबंधित सरकार हूँ ।
गाँवों में मर

Manoj dev

मेरी कलम से---- आरक्षण दिवस पर विशेष----- हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में आरक्षण का प्रावधान इसलिए रखा की सदियों से शोषित एवं पीड़ित #मनोजदेव #जेपीनगर

read more
कभी न खत्म होने वाला तिलिस्म है 
आरक्षण मेरी कलम से----
आरक्षण दिवस पर विशेष-----
हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में आरक्षण का प्रावधान इसलिए रखा की सदियों से शोषित एवं पीड़ित

आयुष पंचोली

मैं हमेशा से आरक्षण के खिलाफ रहा हूँ, और आज मोदीजी ने सवर्णो को भी आरक्षण दे दिया शायद राजनीति का सबसे गलत फ़ैसला है यह। जिस बुराई को खत्म कर #kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #ayusoi

read more
....... #NojotoQuote मैं हमेशा से आरक्षण के खिलाफ रहा हूँ, और आज मोदीजी ने सवर्णो को भी आरक्षण दे दिया शायद राजनीति का सबसे गलत फ़ैसला है यह। जिस बुराई को खत्म कर

कहानी Café

मोदी के प्रधान मंत्री बनने से और कुछ भले न हुआ हो, देश में हिन्दू-बनाम मुस्लिम की बिलावजह की फ़िज़ा बनती जा रही है। इससे अच्छा तो न बनते पीएम

read more
मोदी के प्रधान मंत्री बनने से और कुछ भले न हुआ हो, देश में हिन्दू-बनाम मुस्लिम की बिलावजह की फ़िज़ा बनती जा रही है।

इससे अच्छा तो न बनते पीएम

Ajay Kumar Mishra

वर्षों बाद। #कविता

read more
वर्षों बाद किसी शांत मनोवृति के स्पर्श से एक नव परिवर्तन आई।

विचार बदले,मनोमय भावनाएं बदलीं,
सबके किस्मत की लकीरें खींची।

चलना सबको सिखाया,लेकिन उन लकीरों पर चलकर कूछी ने दिखाया।

उगते सूरज से रोशनी दिखाई,तपते दुपहरी में चल के दिखाई।

बिन थके,बिन रुके,बिन विचारों के भी मन में एक विचार लाई।

किस्मत जाने क्या होगा उनके जाने के बाद।

हम कुछ कर पाएंगे या उनकी परछाई आएगी याद।

©Ajay Kumar Mishra वर्षों बाद।

Rakhi Om

# वर्षों बाद #

read more
mute video

P K

वर्णों से एहसास तक #Dark Love #Feeling #लव

read more
वर्णों को शब्दों में 
शब्दों को एहसास में पिरोकर
सबको बतलाता हूँ मैं

जानबूझकर नहीं 
दिल जो महसूस करता है
उसे ही लिख पाता हूँ मैं

ग़र लोग समझते नहीं है
कैसे अपने आप को लिखते हैं हम

जितना लिखकर संभलता हूँ मैं
उतना ही आपके न समझ पाने से गिर जाता हूँ मैं

©P K वर्णों से एहसास तक

#Dark #Love #Feeling
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile