Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दाइको जन्मदिन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दाइको जन्मदिन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दाइको जन्मदिन.

Related Stories

    PopularLatestVideo

शिव झा

26 जुलाई/जन्म-दिवस
*कन्नड़ साहित्य के साधक    : डा. भैरप्पा*

अपने उपन्यासों की विशिष्ट शैली एवं कथानक के कारण बहुचर्चित कन्नड़ साहित्यकार डा. एस.एल. भैरप्पा का जन्म 26 जुलाई, 1931 को कर्नाटक के हासन जिले के सन्तेशिवर ग्राम के एक अत्यन्त निर्धन परिवार में हुआ। आठ वर्ष की अवस्था में एक घण्टे के अन्तराल में ही इनकी बहिन एवं बड़े भाई की प्लेग से मृत्यु हो गयी। कुछ वर्ष बाद ममतामयी माँ तथा छोटा भाई भी चल बसा। इस प्रकार भैरप्पा का कई बार मृत्यु से साक्षात्कार हुआ। इनके पिता कुछ नहीं करते थे। अतः इन्हें प्रायः भूखा सोना पड़ता था।

अब इनकी देखभाल का जिम्मा इनके मामा पर था; पर वे अत्यन्त क्रूर एवं स्वार्थी थे। अध्ययन में रुचि के कारण भैरप्पा ने कभी अगरबत्ती बेचकर, कभी सिनेमा में द्वारपाल का काम कर, तो कभी दुकानों में हिसाब लिखकर पढ़ाई की। एक बार उन्होंने मुम्बई जाने का निर्णय लिया; पर पैसे न होने के कारण वे पैदल ही पटरी के किनारे-किनारे चल दिये। रास्ते में भीख माँग कर पेट भरा। कभी नाटक कम्पनी में तो कभी द्वारपाल, बग्घी चालक, रसोइया आदि बनकर मुम्बई में टिकने का प्रयास किया; पर भाग्य ने साथ नहीं दिया। अतः एक साधु के साथ गाँव लौट आये और फिर से पढ़ाई चालू कर दी।

चन्नरायपट्टण में प्राथमिक शिक्षा के बाद भैरप्पा ने मैसूर से एम.ए. किया। जीवन के थपेड़ों ने इन्हें दर्शन शास्त्र की ओर आकृष्ट किया। मित्रों ने इन्हें कहा कि इससे रोटी नहीं मिलेगी; पर इन्होंने बी.ए एवं एम.ए दर्शन शास्त्र में स्वर्ण पदक लेकर किया। इसके बाद ‘सत्य और सौन्दर्य’ विषय पर बड़ोदरा के सयाजीराव विश्वविद्यालय से इन्हें पी-एच.डी की उपाधि मिली।

1958 में इनकी अध्यापन यात्रा कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली होती हुई मैसूर में पूरी हुई। 1991 में डा. भैरप्पा अवकाश लेकर पूर्णतः लेखन के प्रति समर्पित हो गये। इनका पहला उपन्यास ‘धर्मश्री’ 1961 में प्रकाशित हुआ था। इसके बाद यह क्रम चल पड़ा। सार्थ, पर्व, वंशवृक्ष, तन्तु आदि के बाद2007 में इनका 21वाँ उपन्यास ‘आवरण’ छपा। ‘उल्लंघन’ और ‘गृहभंग’ का अंग्रेजी एवं भारत की14 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।

डा. भैरप्पा के उपन्यासों के कथानक से पाठक का मन अपने धर्म एवं संस्कृति की ओर आकृष्ट होता है। इनके अनेक उपन्यासों पर नाटक और फिल्में भी बनी हैं। इनकी सेवाओं को देखते हुए कर्नाटक साहित्य अकादमी, केन्द्रीय साहित्य अकादमी तथा भारतीय भाषा परिषद, कुमार सभा पुस्तकालय जैसी संस्थाओं ने इन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया।

डा. भैरप्पा अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष रहे तथा उन्होंने अमरीका में आयोजित कन्नड़ साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षता भी की। कला एवं शास्त्रीय संगीत में रुचि के कारण उन्होंने अनेक अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालयों का भ्रमण कर उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव दिये। डा. भैरप्पा ने यूरोप,अमरीका, कनाडा, चीन, जापान, मध्य पूर्व तथा दक्षिण एशियाई देशों की यात्रा की है। प्रकृति प्रेमी होने के कारण उन्होंने हिमालय के साथ-साथ अण्टार्कटिका, आल्प्स (स्विटरजरलैण्ड), राकीज (अमरीका) तथा फूजीयामा (जापान) जैसी दुर्गम पर्वतमालाओं का व्यापक भ्रमण किया।

ईश्वर से प्रार्थना है कि वह डा. भैरप्पा को स्वस्थ रखे, जिससे वे साहित्य के माध्यम से देश और धर्म की सेवा करते रहें। 

(संदर्भ : कुमारसभा पुस्तकालय पत्रक) #जीवनी #जन्मदिन #जन्मदिवस #इतिहास #भारत 

#InspireThroughWriting

Angel Rai

दोलखे दाइको नातिले छक्कै पारयो #LostBond

read more
mute video

Rishu

रिशु तुम मुझे कुछ पागल, दिमाग से पैदल लगते हो,
भला अपनी कोई कमियाँ भी, दिल खोलकर सुनाता है,
कलम पकड़ ली, कागज़ ले लिया, अच्छा है लिखो,
भला अपने सच को इतनी बेरहमी से कोई जताता है,

तुम इंसां ही हो ना, शक पड़ जाता है मुझे अक्सर,
कौन पहले से बदसूरत हो, ऊपर से चेहरे से हिजाब हटाता है
क्या तुम्हें खौफ़ नहीं, डर नही लगता सब देख पढ़ सुन रहे तुझे,
अरे दुनिया झूठ की नींद में है, भला ऐसे कोई किसी को जगाता है, #yqbhaijan #yqdidi #साइको

Govind Kumar

साइको किलर रेस्टोरेंट में #हॉरर

read more
mute video

Abundance

कैमरा #साइको 🥺🥺 #Love

read more
mute video

Lokesh kumar

जन्मदिन

read more
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं उस लड़की को जिसे मैं आज भी बेइंतहा मोहब्बत करता हूँ।
वो लड़की जिसके प्रेम में मैं जीता हूँ,
जिसे न तो पाने की आस है,
और न खोने से डरता हूँ|
वो मेरे लिए राधा का स्वरूप है,
मेरी ज़िन्दगी की छांव और धूप है,
कान्हा तुम्हारे जीवन को खुशियों से भर दे,
जिसकी तुम्हें जरूरत हो वो सब तुम्हें दे,
अल्लाह तुम पर रहमत बरसाए ,
तुम्हें उचाईयों की बुलंदियों पर ले जाये,
मैं नही चाहता कि तुम्हें तुम्हारा जन्मदिन अधूरा लगे और जो मुझे महसूस हुआ वो तुम्हें महसूस हो,
इसलिए पुनः तहदिल से कहता हूँ कि तुम्हें तुम्हारा जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो। जन्मदिन

Chandan Singh Bisht

जन्मदिन

read more
mute video

Prakash kashyap

कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए। #जन्मदिन

Ganesh Sande

जन्मदिन #बात

read more
रक्त वीर , कर्म प्रिय, भोलेनाथ के अनन्य भक्त,सदा मीठी मुस्कान वाले , दृढ़ संकल्पित,अपने चाहनेवालों पे प्राण न्यौछावर करने वाले ब्रजेश पटेल भैया... जन्म दिवस कि कोटि कोटि बधाई.परमात्मा आपको उत्तम स्वास्थ्य के साथ साथ दीर्घायु प्रदान करें आप सदैव तरक्की के पथ अग्रसर रहें ..परमात्मा करें कि शीघ्र आपसे भेंट हो जन्मदिन

पी एल शर्मा

जन्मदिन #शायरी

read more
पुरा हो हर अरमान आपका
लक्ष्य हो मेहमान आपका 
जन्मदिन पर यही है उपहार मेरा 
हर दिन बढ़े मान आपका। जन्मदिन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile