Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुग़ल-ए-आज़म गीत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुग़ल-ए-आज़म गीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुग़ल-ए-आज़म गीत.

    PopularLatestVideo

Harsh Anand

शहीद–ए–आज़म

read more
किसी का खून बहाना कोई बड़ी बात नहीं  चाहे वो अपना हो या सामने वाले का,

बड़ी बात तो ये है कि जिस्म से टपका वह लहू  आने वाली नस्लों के लहू में उबाल ला सकता है या नहीं।

– "शहीद" भगत सिंह #शहीद–ए–आज़म

Ankit Mishra

शहीद-ए-आज़म के नाम

read more
कितने आफ़ताब भरे होगे शहादत कि कलम में तूने,

जो मैनें हर एक हर्फ पर इन्कलाब पढा है। शहीद-ए-आज़म के नाम

WhoSiddhantSingh

शहीद-ए-आज़म 🖋🔥 #bhagatsingh

read more
ये सियासतग़र आज भी अपनी आलीशान कोठियों में आजा़दी का जश्न हर रोज़ मनाते हैं ।।

दूसरी तरफ वो ग़रीब किसान जो अपना ऋण अपनी जान देकर हर रोज़ चुकाते हैं।।

ये दोनो ही तसवीरें हमारे आपके वर्तमान के हिन्दुस्तान की है।।
क्यों नहीं कोई कीमत सरहद पर शहीद हुए उस जवान की है।।

आज महामारी और बाड़ में बरबाद हुए लोगों की लाखों में तादाद है।।
1857 से आज तक आजा़दी की लडा़ई लड़ रहा मेरा हिन्दुस्तान मुझे आज भी याद है ।।

-whoसिddhantसिngh?? शहीद-ए-आज़म 🖋🔥
#bhagatsingh

Harsh Anand

#शहीद – ए–आज़म भगत सिंह के नाम #शायरी

read more
दिल से निकलेगी ना मरके भी वतन कि उल्फत...



मेरी मिट्टी से भी खुशबू–ए–वफ़ा आएगी। #शहीद – ए–आज़म भगत सिंह के नाम

Kavi Swaroop Dewal Kundal

शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी #शायरी

read more
शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी 
(27 सितम्बर 1907-23 मार्च 1931)
जिस मुल्क में चरखे से आज़ादी लाई गई है 
वहाँ हर जियाले की शहादत यूँ ही भुलाई गई है 
हर शहर हर चौराहे पर गाँधी की प्रतिमाएँ तो है 
बताओ गर कहीं भगत सिंह की भी मूर्ति लगाई गई है 
आज के दिन भी चंद लोगों को याद आया है वो शेर 
वरना तो ना जाने कितनी बरसियाँ गई और आई है 
जिसके बलिदानों की बदौलत हम शान से जी रहे है 
ये खुशबु जो आ रही है ये क्यारी उस वीर की लगाई है
रंग शहादत का हमको बचा कर रखना होगा हमेशा 
ये जो हमारे दिल में हैं ये उस भगत की रोशनाई है 
माँ के सपूतों का नाम भी अमर रखना होगा हमको 
ये वो वीर हैं जिसने अपने वतन की आबरू बचाई है शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी

Sheetal Shekhar

शहीद ए आज़म भगत सिंह जी 🇮🇳 #myvoice #कविता

read more
mute video

Rahil Azam

#राहिल आज़म #Thoughts

read more
मेरी जिंदगी भी क्या से क्या हो गया 

जबसे वो मेरी हमसफर बनी है

©Rahil Azam #राहिल आज़म

Rahil Azam

#राहिल आज़म ।।

read more
ये सांसें ये धड़कन ये मेरी जिंदगी 
कहती है एक किस्सा मेरे आपके मोहब्बत का 
ये फसलों की दीवारों में कही छुपी हुई राज 
अफसानों के अंजुमन में कुछ बिखरी यादें 
कहकाशाओं के हसीन मुनाजिर कभी समाया 
एक वादों में बिसरी हुई सी गुलशन 
ख्वाब के गुफ्तगू में दिल कहता है 

तुम बिन जिया जाए कैसे ,,,,

©Rahil Azam #राहिल आज़म ।।

Rahil Azam

#राहिल आज़म #5LinePoetry

read more
#5LinePoetry 
आज सूना सूना सा हूं इस कोह ए जहां में

ये आफताब गुरूब हुआ है मेरे दबिस्ता में 

कह दो ना ना बीते वो शब के पल इस तरह 

दो गज भी नसीब ना हुआ इस खाक ए यार में

©Rahil Azam #राहिल आज़म

#5LinePoetry

Rahil Azam

#राहिल आज़म #AzaadKalakaar

read more
#AzaadKalakaar  मैं हिंदुस्तान हूं

जानते जो कब से 
जब से मेरे अंदर 
हर मजहब का अदब है 
हर त्योहार का संगम है 

मैं हिंदुस्तान हूं 

जानते जो कब से 
जब से किसी ने कहा 
सारे जहां से अच्छा 
हिंदुस्ता हमारा 
हिंदुस्ता हमारा 

#राहिल आज़म

©Rahil Azam #राहिल आज़म 

#AzaadKalakaar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile