Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जाते जाते हैं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जाते जाते हैं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जाते जाते हैं.

    LatestPopularVideo

Shashi Bhushan Mishra

#ढल जाते हैं# #कविता

read more
उगने   वाले   ढल  जाते  हैं,
वक़्त के साथ बदल जाते हैं, 

समय गँवाकर कहते अक्सर, 
करेंगे कल!कल कब आते हैं, 

अवसर चूक गए जो गाफिल, 
जीवन  भर  फ़िर पछताते हैं,

गैरों   पर   दोषारोपण   कर, 
मन  ही  मन  में अकुलाते हैं

करे सामना  सच का  डटके, 
जल्दी  बात  समझ  जाते हैं,

ख़ुद  में  कर बदलाव ज़रूरी, 
जल प्रवाह दिशि बह जाते हैं,

संघर्षों  को  मान  के अवसर, 
नाविक  पार  उतर  जाते   हैं,

ज्ञान दीप जब जलता 'गुंजन', 
अज्ञान  अंधेर  सिमट जाते हैं,
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
     चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #ढल जाते हैं#

श्रीमती मुक्ता सिंह

#सो जाते हैं#

read more
तुझे याद करते करते थक कर सो जाते हैं
सोचते हैं हकीकत में तुम याद करते नहीं
शायद सपने में ही इकरारे मोहब्बत करो
कुछ अपनी कहो कुछ हमारी सुनो
समय की भी ना हो जहां बंदिशे 
शायद येसी गुजारिश करो #सो जाते हैं#

Vasundhara Chaudhary

सहम जाते हैं #nojotophoto

read more
 सहम जाते हैं

KK Mishra

गुजर जाते हैं #nojotophoto

read more
 गुजर जाते हैं

Arunima Govil Paul

छू जाते हैं......! #शफ़क़✒️

read more
छू जाते  हैं कितनीं बार वो
आ-आ कर मुझे ख़्वाबों में।।

मुझे तो बेवज़ह ही लगता है
कि जैसे वो मेरे क़रीब नहीं।।

अनु #शफ़क़✒️
28/12/2017. छू जाते हैं......!

Manish Nagar

भुल जाते हैं, #Shayari #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry लिखतें  हैं  नज़्म  तुम पर फिर  मिटाते हैं,
नहीं  लिखना अब  तुम  पर भुल जाते हैं,

याद आते कितनें तरानें  तुम्हारी पसंद के,
देर तक गुनगुनाते और फिर भुल जाते हैं,

कभी कभी देर तक  बतियाते  खुद सें ही,
सामनें  बैठा  कोई  नहीं हैं भुल  जाते  हैं, भुल जाते हैं,

Suraj Kumar

बदल जाते हैं

read more

Ayush kumar gautam

टाल जाते हैं

read more
शाम को तफ्शील मे वो अपने हाल बताते हैं
कोई तकलीफ तो नहीं हुई
पूंछने पर बडी़ मासूमियत से टाल जाते हैं

आयुष कुमार गौतम टाल जाते हैं

ck bable

रूला जाते हैं

read more
बचपन की वो लम्हें 
वो यादें 
आज भी रूला जाते हैं । रूला जाते हैं

Writer Surya

मर जाते हैं #कविता

read more
हज़ार ख़्वाहिशों का बोझ लिए चलते हैं, फिर भी हम जिन्दा रहते हैं
मुस्किले आती हैं,  बेवाक
फिर भी हम चलते रहते हैं
एक मंजिल को पाने के लिये
ना जाने कितनी मंजिलो के चौखट 
यूँ ही पार कर जाते हैं
पर मंजिल तक पहुंचने से पहले  
हम क्यूँ मर जाते हैंं।

-Writer Sandeep patel(surya)🖋 मर जाते हैं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile