Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आकांक्षाएँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आकांक्षाएँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आकांक्षाएँ.

    PopularLatestVideo

Pretty_Aakanksha

दबी आकांक्षाएँ..... #TogetherUs #शायरी

read more
mute video

Nir@j

"आकांक्षा बड़ी है।"

मैं नीर हुँ पर इतनी जल्दी बह नही सकता।
दिल में पनपे सारी जज़्बात को जल्दी कह नही सकता।
निर्भर आप पर है चाहे कुछ भी कह लें आप।
सच तो ये है कि आपसे अलग मैं रह नही सकता। #yqdidi #yqbaba
#आकांक्षा #आकांक्षाये 
#nirajnandini

Vandana

नारी की उपलब्धियाँ पिछली सदी के आखिरी दशक से परवान चढ़ी हैं। इस सदी के पहले पायदान पर वह मजबूती से खड़ी है उसने ठान लिया है...मान लिया है...चट #सशक्तिकरण #स्त्रीअस्तित्व

read more
स्त्री पहचानो अपनी क्षमताओं को
तुम हो श्रेष्ठतम
पहुंच सकती हो उच्चतम शिखर में
देह मात्र नहीं सौंदर्य ही परम गुण नहीं
मात्र पुरुष को रिझाना कोमल ना होकर 
बहुमुखी गुणों से परिपूर्ण बनो
शक्तिमान शौर्यवान अपनी एक पहचान बनाओ नारी की उपलब्धियाँ पिछली सदी के आखिरी दशक से परवान चढ़ी हैं। इस सदी के पहले पायदान पर वह मजबूती से खड़ी है
उसने ठान लिया है...मान लिया है...चट

सुरेश चौधरी

आकांक्षाएं #कविता

read more
mute video

Ritu_Upadhyay

mute video

Deep Kushin

#पिता की आकांक्षाएं

read more
पिता
नन्हा सा बच्चा आएगा 
घर खुशियों से भर जाएगा,
खर्चे होंगे उसके सपनों पर
दबाव पड़ेंगे अपनों पर।
पर डर नहीं मुझे खर्चों का
ना ही अपनों के खोने का,
कहीं लगाव से वंचित ना रह जाए ये
प्रश्न कोई उल्टा ना कर जाए ये।
भाग्यवान... मैं पिता और तुम मां बन जाओगी
मैं घर से बाहर और तुम अंदर हीं रह जाओगी,
अपने हाथों से उसे खिलाऊंगा
कंधे पर उसे घुमाऊंगा।
फिर जल्दी से उसे ना लेना तुम
मैं सुबह होते हीं फिर से बाहर चला जाऊंगा।
जानता हूं कि थका हारा घर को आऊंगा
शायद आते हीं सो जाऊंगा,
लेकिन इसको पास में लाना तुम
मेरे गोद में इसे बिठाना तुम।
इसके माथे को चूम मैं अपनी थकान को मिटाऊंगा।
ये मेरा बच्चा है,मैं इसका पिता हूं
संस्कार भी तो मैं हीं इसे सिखाऊंगा।
ये बड़ा होगा फिर स्कूल में दाखिला भी तो मैं ही कराऊंगा।
भाग्यवान इसे तुम वीर बनाना 
इसको अच्छी बातें बतलाना,
कल को प्रश्न बहुत करेगा ये 
जिज्ञासाओं के पंख भरेगा ये।
मन है मेरा की स्कूटर लूं
दफ्तर को देर हो जाता हूं,
पर लड़की हुई तो शादी का क्या!
ये सोच के सुबह जल्दी हीं उठ जाता हूं।
जिंदगी हमारी अब इसके ही नाम 
ये हमारा आशियाना है,
प्रिए... बाप और बच्चे का
रिश्ता बहुत पुराना है।
बस समझे हमारी जरूरतों को 
कहीं हमें हीं भूल ना जाए ये,
दुनिया के आभासी रंगों में 
कहीं खुद से चूक ना जाए ये। #पिता की आकांक्षाएं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile