Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुकृति कक्कड़ mafiyaan Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुकृति कक्कड़ mafiyaan from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुकृति कक्कड़ mafiyaan.

    PopularLatestVideo
80cb63352fd5c8f1bfe0b0060bec1f17

Sunita Chhattani

ठंडी का असर शरीर पर 
अक्कड़ दिखाने से ज्यादा तो 
घुटनों में ज्यादा जकड़ कर लेता

©Sunita Chhattani
  अक्कड़ जक्कड़ 😲

अक्कड़ जक्कड़ 😲 #विचार

27 Views

c7d6516a0f9b7c23c732b45e5961e3fa

Diljle

 गहरी रात थी और मैं अकेला चल रहा था

©Vishnu Sharma
  #galiyaan मुक्ति  पथ

#galiyaan मुक्ति पथ #ज़िन्दगी

444 Views

e8cfa22a32d77185f650744faa7f99d1

AB

Me : Galtiyan, Galtiyan, Galtiyan... !!
He  : Mafiyan, Mafiyan, Mafiyan...... !! Me : Nadaniyan,, Nadaniyan,, Nadaniyan,,,,, !!
He : Mafiyan,, Mafiyan,,, Mafiyan,,,,,, !!


Me : Bachkaniyan,,,, Bachakaniyan,,,,,, Bachkani

Me : Nadaniyan,, Nadaniyan,, Nadaniyan,,,,, !! He : Mafiyan,, Mafiyan,,, Mafiyan,,,,,, !! Me : Bachkaniyan,,,, Bachakaniyan,,,,,, Bachkani #lovequotes #yourquote #uandme #sorryforeverything #mafiyaan #alpanas

0 Love

3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

प्रेम क्या हैं। 

प्रेम शाश्वत हैं, क्षणिक नहीं। 
प्रेम सौम्य हैं,उग्र नहीं।
प्रेम श्लील हैं, अश्लील नहीं।
प्रेम में हास हैं, घृणा नहीं। 
प्रेम स्तुति हैं निंदा नहीं।
प्रेम सुमति हैं कुमति नहीं।
प्रेम संकल्प से होता हैं, विकल्प में नहीं।
प्रेम विस्तीर्ण मन हैं, संकीर्ण नहीं।
प्रेम मृदुल हृदय हैं, कठोर नहीं।
प्रेम में विश्वास हैं, अविश्वास नहीं। 
प्रेम चेतन हैं, जड़ नहीं। 
प्रेम स्वच्छंदतावादी हैं, परतंत्रतावादी नहीं। 
जिस प्रेम में परार्थ हैं वो प्रेम सार्थक हैं। 
और जिस प्रेम में स्वार्थ हैं वो प्रेम निरर्थक हैं।

।।फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी।।

©सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "
  #फक्कड़
3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

मैं नारी अंर्तमन में रजत-स्वप्नों का अंतरिम आस लिए जुझती।
मुग्ध-हुलास को में
मैं तिरोहित हो मन में बांट अगोरती,
अस्तगमित महिमा समाज की,
दुर्मद अवार चढ़ाये हुए हैं सब यहाँ, 
और कोपाकुल हो हमें ही है बस निहारती,
कराल है व्यथा हमारी,
मैं नारी अंर्तमन में रजत-स्वप्नों का अंतरिम आस लिए जुझती। 
परिपाटी अजीब है इस कुदेश की,
नारियों पर ही केवल क्यों हैं लांक्षन लगती, 
बलि-कृति-कला कि स्वरुप नारी, 
फिर अनल के कोढ़ में ही क्यों हैं समाती,
मैं नारी अंर्तमन में रजत-स्वप्नों का अंतरिम आस लिए जुझती।

©सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "
  #फक्कड़
3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

राहें पथिक तू देखता किसकी, 
संघर्षरत जीवन हैं मिलेंगी राहें कठिन ही।
श्यामतन सा बंधा यौवन तेरा,
धर हाथों में आलोक का हथौड़ा,
कर तिमिर राहों की अगवानी। 
आएंगी राहों में आपदाएं लाख चाहें, 
कातर हो पथिक राह तूम तज ना देना,
बन प्रतिरूप तितिक्षा का आततायीयों से जा भिड़ना, 
बसुधा को शमन प्रदान कर ही आना। 
राहें पथिक तू देखता किसकी, 
संघर्षरत जीवन हैं मिलेंगी राहें कठिन ही। 

(श्यामतन-साँवला रंग, कृष्ण रुपी।बंधा- संयमपूर्ण। आलोक-प्रकाश। तिमिर- अंधकार। कातर-भयभीत। तज-छोड़ना। तितिक्षा-सहनशीलता। आततायीयों -उपद्रवकारी। बसुधा-पृथ्वी,धरती। शमन-शांति)

©सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "
  #फक्कड़
3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

माँ ममता का मानसरोवर, 
माँ का स्नैह अनंत गगन से भी अपार हैं,
माँ के लिए श्रद्धा जिसके हृदय में,
समझो वो दुनिया के सब विघ्नो से दूर,
समस्त पाप पुण्यो से पार हैं।

सभी माताओं को मातृत्व दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं सह प्रणाम
🙏🙏🙏🙏

©सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "
  #फक्कड़
3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

सुना है तेरे शहर में भी एक चाँद निकलता हैं, 
लेकिन क्या पता है तुम्हें उसकी चाँदनी का चकोर भी हमसा ही कोई होता है,
दुर्मद जो हो तुम गुलशन में तेरे मधुमास की चंन्द्रमल्लीका का सौरभ चतुर्दिक फैलता हैं,
उसका मृदुवात भी हमारे मदिर स्मित-भास्वर से ही होता हैं,
तुझसे जो प्रेम था अविरल,
ये जो तेरे मन के कुलिस सार्थवाहों ने,
मेरे रजत-स्वप्नों का उन्मान लगाया, 
उर्ध्व तितिक्षा ने मेरे ये भी अंगीकार किया,
जब इस मुग्ध-प्रेम पर तुमनें खुद ही अन्चिन्हा अवार है चढ़ाया,
फिर तेरे प्रेम-विग्रह पर संशय कैसा, 
फिर तुझसे प्रतिकार क्या।

©सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "
  #फक्कड़
3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

 रिश्तों में जो आशाएँ हो तो अच्छा,
गर आशाऔं से रिश्तें बने तो रिश्ता कैसा, 
आशाऔं भरी रिश्तों में रिश्ता स्वयं ही आशातीत,
जड़-चेतन क्या इन रिश्तों में मतलबी रिश्तें कयी प्रकार,
रिश्तों में जो हो आशाएँ,
निंस्वार्थ भाव से रिश्तों में प्रेम का जिसने भी गाया गाना,
श्री सुख-सागर का जीवन में गुंथ दिया उसने ताना बाना, 
बदल दिया रिश्तों में आशाऔं का धरकर रूप नाना, 
रंग दिया हृदय को स्वर्ण-पात से जिसने सुधि-विहाना (विहान), 
रिश्तों में आशाएँ हो तो अच्छा,
गर आशाऔं से रिश्तें बने तो रिश्ता कैसा।

©सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "
  #फक्कड़
3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

 तु साथी तु हमराही,
तु जीवन कि धारा, 
तु प्रीता है हमारा, 
तु सुख का अभिनंदन,
तु दुःखी मन में तिलक-चंदन,
ऐ मेरी प्यारी कविता सुन,
तु राग तु धुन,
तु प्रेम विरह में शब्द गहरे चुन।

©सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "
  #फक्कड़
15e73e498efcdbac87745c3e64bb2519

jyoti gurjar

जो खुद को अक्कड़ के बलबूते पर 
खड़ा करना चाहें,
उसका तो उसकी अक्कड़ के नीचे कोन आएं।

©jyoti gurjar
  #अक्कड़
baa45678b37052b7ae3185e936f779b6

Qalb

#OpenPoetry पांव के नींचे जब आया 
तो तड़क के टूट गया ,

सुखा हुआ वो पत्ता       
    कितना अकड़ता था •• #अक्कड़
0d699fd15917b06f6eacb30206c9a48a

Bhagwan Singh Rawat

#tech बक्कड़

#tech बक्कड़ #कॉमेडी

124 Views

b17b051bd8b4f2f960236235509766b5

socho81

अक्कड़ #socho81

अक्कड़ #socho81

169 Views

fd41234834fcbe562f722ff48b2f81e3

Gulfaraz Ansari

युक्ति से मुक्ति || The story of a thirsty crow ..

#LoveStrings

युक्ति से मुक्ति || The story of a thirsty crow .. #LoveStrings #Life

577 Views

3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

अंग्रेजों कि देन,
अपनी संस्कृति सभ्यता कि सबसे बड़ी भुल,
अंग्रेजी नववर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएं,
मात जगदम्बा हमेशा सुख शांति यश कृति तथा स्वास्थ्यचीत्ता से आप सभी को परिपूर्ण रखें।
जय माता दी।
🙏🙏🙏🙏

©फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी #फक्कड़ #ये_हमारी_रीत_नहीं 

#2021Wishes
3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि हूँ मैं, फ़ितरत है नपुंसक समाज को आईना दिखाने कि,
इसलिए इन्सान जाहिल हूँ मैं। #फक्कड़ मिज़ाज कवि

#फक्कड़ मिज़ाज कवि

30 Love

3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि कवयिता काहिल हूँ मैं,
फ़ितरत है नपुंसक समाज को आईना दिखाने कि, 
इसलिए कहलाता इन्सान जाहिल हूँ मैं। #फक्कड़ मिज़ाज कवि

#फक्कड़ मिज़ाज कवि

31 Love

3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

जय मां अम्बे जगदम्बे भवानी,
तु दुर्गा श्यामा जगत महारानी।। 

शैलपुत्री बृषांरूढ़ा यशस्विनीम्,
शुलधरां चन्द्रर्धकृतशेखराम शुभ फल प्रदायिनीम्।।

ब्रह्मचारिणी मां तु तपशचारिणी ।
तु उमा ज्योतिर्मयी विंध्यवासिनी ।।

चंद्रघंटा मां दसभुजी अस्त्र-शस्त्र विभुषित।
तेरे चणडध्वनी से अत्याचारी रहें प्रकंपित।।

कुष्मांडा मां तेरी कान्ती देदीप्यमान और भास्कर।
तेरी उपासना को रहें हम अहर्निश और अग्रसर।।

स्कंदमाता तु ममत्व स्वरुपिणी मां तु पद्मासिनि।
भक्तजनों की अदृश्य भाव से रक्षिणी।।

कालरात्रि काली खप्परधारी भयंकरी।
माता सब संन्तन की (करती कार्य) शुभंकरी।।

महागौरी तु शिवप्रिया पार्वती दुःख हर्ता।
सर्वशान्ति दात्री विश्व की कल्याणकर्ता।।

सिद्धिदात्री सर्वकामवसायिते।
अनिमा लघिमा मां नारि शक्ति नमस्तुते ।।
जय मां अम्बे जगदम्बे भवानी।।।

जो कोई नर सम्पूर्ण नवदुर्गा मंगल हैं गातें।
लांगुर के समान भक्ति और शक्ति हैं पातें।।

(सिन्टु सनातनी फक्कड़, "धनबाद ")

©सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "
  #navratri #Hindi #फक्कड़
e3d62c9dd5f9d8512a74091f16caa863

Monu K Comedy

अक्कड बक्कड बंबे बोल 😄🤣 #monukcomedy #monukcomedytiktalkvide #viral #comedy #shorts #viralreels

अक्कड बक्कड बंबे बोल 😄🤣 #monukcomedy #monukcomedytiktalkvide #viral #Comedy #Shorts #viralreels

146 Views

3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

मुझे वैसे लोगों से नफ़रत हैं,
जो रखतें हैं होंठों पर झुठी फरेंबी मुस्कान,
करते हैं शौहरत का गुमान,
और जो ग़लत का करते हैं सम्मान,
सच जो कह दें फक्कड़ तो अनपढ़ कह करते हैं अपमान।

©फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी #फक्कड़ #Nojoto #nojotohindi #nojotoapp
3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

कल नंदलाला आएंगे,
उम्मीद हैं आपके मन भी भाएंगे,
जों बनी रुक्मिणी सी पाकर नटवर को भाव विभोर हों जाएंगेे,
चाहत हों गर राधा प्यारी सी, कृष्ण बन जन्मों साथ निभाएंगे,
और प्रेम में जों पी ज़हर मीरा सी, गौपाल अमृत बन गलें में समाएंगे,
और जों स्नेह हों पांचाली सा हृदय में, घिरते देख विपदा में गोविंद दोड़े चलें आएंगे,
और जों ना हों बहन सुभद्रा दुलारी सी बचपन में फ़िर भला माखन चोर अटखेलियां कैसे दिखाएंगे।
राधे-राधे 🙏🙏

जन्माष्टमी महोत्सव पर आपको और आपके परिवार को अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं।

©फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी #जन्माष्टमी_महोत्सव_कि_अग्रिम_शुभकामनाएं #फक्कड़ #Nojoto #nojotohindi
d1889dc7fc547755ee9a06c9178ea43a

Rajendrakumar Jagannath Bhosale

ज्याच्या घरी मायपिता ,भूलोकीं स्वर्ग देवता
मिळे कृपा सुखकर्ता, हरी कृपे ll धृ ll

विश्व रुपी जगन्नाथा , त्यांचा पायी ठेवी माथा, अनुभवे दिव्य कथा,गुरू कृपेll1ll
 
पाप पुण्ये कर्म गती ,सज्जनां संग पंगती 
 बहू सुकृते संगति,राजे म्हणे  ll2ll

कवी गायक श्री.राजेंद्रकुमार जगन्नाथ भोसले
मो.क्रं.9325584845

©rajendrakumar bhosale #सुकृते
#neerajchopra
3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

माँ ममता का मानसरोवर, 
माँ का स्नैह अनंत गगन से भी अपार हैं,
माँ के लिए श्रद्धा जिसके हृदय में,
समझो वो दुनिया के सब विघ्नो से दूर,
समस्त पाप पुण्यो से पार हैं।

सभी माताओं को मातृत्व दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं सह प्रणाम
🙏🙏🙏🙏

©फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी #फक्कड़ 

#MothersDay #Nojoto #nojotohindi
3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि कवयिता काहिल हुँ में,
फ़ितरत है मुझे नपुंसक समाज को आईना दिखाने की,
इसलिए कहलाता इन्सान जाहिल हुँ मैं।
instagram 🆔 sintu_tiwary13 #फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि

#फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि

44 Love

3b3d3ba008bf59e7e936bcdf044a9e9a

स्मृति.... Monika

 #यह कविता 2002में लिखी गई, शीर्षक है -
#तव स्मृति, अनुकृति हूँ मैं ✍️

#यह कविता 2002में लिखी गई, शीर्षक है - #तव स्मृति, अनुकृति हूँ मैं ✍️ #nojotophoto

11 Love

3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

मेरे एक कवि मित्र ने मुझसे कहा कि आपको जो स्नेह देते हैं उनके लिए तो आप बहुत लिखते हैं, आपसे नफ़रत करने वालों के लिए आप क्या सोचते हैं।
तों हमने कहा कि,
ऐसे तो मैं नफ़रत करने वालों के बारे में ज्यादा सोचता भीं नहीं,
फिर भी उनके लिए कुछ पंक्तियां हैं,
 कि यु तो मुझे पसंद करने वाले चंद,
जो करते हैं मुझसे नफ़रत पड़ी बुद्धि उसकी मंद हैं,
मुझे रोको टोको,चाहे बिके विचार मेरे चाय कि दुकान में पकोड़े के साथ रद्दी पेपर में,
फिर भी मैं लिखता रहूंगा,
फकीर हुं फक्कड़ता से सच कहता रहुंगा,
बनके आइना तेरे ज़मीर कि तुझको तेरी औकात दिखाता रहुंगा।
तुझे शर्मींदगी महसूस कराता रहुंगा।
हां मैं लिखता रहूंगा।

©फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी #फक्कड़ #हा_मैं_लिखता_रहूंगा #Nojoto #nojotoaap #nojotohindi
3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

हां मैं हिन्दू हूं,
वो हिन्दू जिसें विस्तारवाद में नहीं,
बल्कि विकासवाद में विश्वास हैं,
कभी हुआ करतें थे,
अफगान तक हमारी जड़े,
लेकिन चंद जयचंद सुचांनंद के कारण,
हम खुद तक ही सिमट चुके,
सोचतें हैं केवल खुद कि भलाई,
पुर्वजों कि बलिदानी भुलाएं बैठे हैं,
शीश दी थी शीशगंज में गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने,
जिन कश्मीरी पंडितों के लिए,
अपनों की ही गद्दारी ने उन्हें बेघर बनाएं बैठे हैं,
गर्व से कहुं जो मैं सनातनी हुं,
फिर तो साम्प्रदायिकता का तगमा लगाएं बैठा हुं,
गैरंन से तो भीड़ जाए ये फक्कड़,
लेकिन अपनों के झुठी धर्म निरपेक्षता के कारण,
ख़ुदको खुद तक ही समेटा बैठा हूं,
कटृरता पर यकीन नहीं,
राम नाम का कारिंदा हुं,
श्रीमद्भागवत गीता के उपदेशानुसार,
ख़ुद को धर्म परायण बनाएं बैठा हुं,
हां मैं हिन्दू हूं।

©फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी #हा_मैं_हिन्दु_हुं, #फक्कड़ #Nojoto #nojotohindi #nojotoaap
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile