Nojoto: Largest Storytelling Platform

New केमेस्ट्री न्यूमेरिकल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about केमेस्ट्री न्यूमेरिकल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, केमेस्ट्री न्यूमेरिकल.

    PopularLatestVideo

JALAJ KUMAR RATHOUR

मेरा_हिन्दू_विद्यालय (#HVIC) रास्ते से गुजरते वक्त अक्सर मेरा चेहरा मुड जाता है मुझे मेरा HVIC आज भी वापस बुलाता है असेम्बली में सन्तोष शर् #जलज_राठौर #जौली

read more
Life SMS  quotes in hindi मेरा_हिन्दू_विद्यालय (#HVIC)

रास्ते से गुजरते वक्त अक्सर मेरा चेहरा मुड जाता है
मुझे मेरा HVIC आज भी वापस बुलाता है
असेम्बली में सन्तोष शर्मा सर ज्यो ही सीटी बजाते थे 
हम सब लाइन में खडे हो जाते थे
नैतिक शिक्षा का पाठ पडा principal sir हमे जीवन जीने की कला सिखाते थे
राम गोपाल सर हमे ढपली बजाकर हसाँते थे
यारो उन दिनो आजादी जैसे छुट्टी पाते थे
केमेस्ट्री लैब में जब मेरे यार लिठमस पेपर लाल-नीला करते थे
तब हम चुपके से उस चश्मे वाली को देखा करते थे
फिजिक्स में प्रदीप सर का जादू था
उन्होने ही हमें law of attraction समझाया था
शक्ति सर और राजेश सर ने हिन्दी को पढाया था पर सस्कृंत के लृटलकार ने हमको रूलाया था
तौयब-अली और VK उपाध्याय सर ने हमको math पढाया था
Calculas formulo को हमने बडी मुश्किल मे रट पाया था
राजबहिदुर सर के इतिहास ने हमको भगत सिहं और विवेकानन्द के जीवन से वाकिफ करवाया था
सर्वेश और सन्जीव सर ने हमे केमेस्ट्री पढाया था
इसी लेक्चर में मैने उस पगली से दिल लगाया था
भुल्लन सर ने "और #जौली बेटा" बोलकर पूरी Class को हसाँया था
विद्याराम सर ने कभी रूलाया तो कभी हसाँया था 
रूम नं. 9 से 17 तक का सफर यारो हमने चार सालो में करपाया था
शकंर भईया की चाऊमीन, पडिंत जी की पेटीज ने सबको लुभाया था
पर इस #जलज_राठौर को तो उनके हाथो का टिफिन भाया था
जाति धर्म को पीछे छोड यही हमने सबको अपना भाई बनाया था
हर मुसीबत में हमने अपने यारो का साथ पाया था
लकां के पीछे toilet height का बोर्ड लगया था
हाँ था हमारा कालेज का आखिरी दिन जब सबसे जुदाई का दर्द हमने आँखो से बहाया था
उसी दिन HviC को स्कूल नही हमने मन्दिर की तरह सजाया था
और सभी गुरूओ का आभार जताया था....
एक गुजारिश है।यारो आपस में हुई खताओ को तुम दिल से भुलाना
जो मिल जाओ चलती राहो में तो एक दफा देखकर मुस्कराना...
...जलज_कुमार_राठौर(8881050702 ) #NojotoQuote मेरा_हिन्दू_विद्यालय (#HVIC)

रास्ते से गुजरते वक्त अक्सर मेरा चेहरा मुड जाता है
मुझे मेरा HVIC आज भी वापस बुलाता है
असेम्बली में सन्तोष शर्

Dilip Makwana

"मेरी पागल दोस्त" ••••••••••••••••••• आभासी दुनिया (सोशल मीडिया) पर महज हम किसी रिश्ते का आभास कर सकते है...अक्सर यही सोचता था ! मगर इस आभास

read more
""मेरी पागल दोस्त""
आभासी दुनिया (सोशल मीडिया) पर महज हम किसी रिश्ते का आभास कर सकते है...अक्सर यही सोचता था !
मगर इस आभासी दुनिया मे मुझे कुछ ऐसे दोस्त मिले जिन्होंने आभासी दुनिया और वास्तविक दुनिया के बीच की अधूरी कड़ी "वास्तविकता"की पूर्ति की है !!
एक दोस्त जिसे मेरे जुकाम से लेकर मेरे देर रात तक ऑफिस में काम करने को लेकर चिंता रहती है, उसकी हर पसंदीदा रचना को whatsapp के जरिये मुझ तक पहचाना !
खुद चलकर कॉल करती है और जी भर के बेमतलब का मुझे डांटने का उसका हुनर अद्वितीय है !!
एक मिनट में कोई 20 लंबे लंबे वाक्य बोल पाए तो वो है मेरी वो दोस्त....!
उसके और मेरे बीच की तकरीबन डेढ़ घण्टे की बात में मेरा योगदान महज इतना होता है कि मैं सिर्फ दस दस मिनट के अंतराल में "हा, हूं, ह्म्म्म" करता रहता है.....इतनी स्पष्ट चपड़ चपड़ महज मेरी वही दोस्त कर सकती है इस ब्रह्मांड में !!
उसे अगर गलती से भी पूछ लू कि "आज के दिन तुमने क्या किया?" 
उसका जवाब सुबह उठकर आंख मचलने से लेकर " मेने मुह धोया, पानी एक ग्लास ही बर्बाद किया,नास्ता तैयार किया नास्ते में पोहे  बनाए और पोहे में इतनी हरी मिर्च डाली वगैरा वगैरा से लेकर दिन भर की छोटी से छोटी गतिविधियां वो कुछ ही समय मे बिना सांस लिए मेरे समक्ष रख देती है !! 
वो महज इतनी बोलती ही नही है.....उसका इस दुनिया के प्रति नजरिया भी बेहद खूबसूरत है !
उसकी सोच बहुत प्यारी है...वो हमेशा किसी भी चीज की पॉजिटिविटी में ज्यादा विश्वास करती है !!
किसी भी विषय पर अच्छे से अच्छा तर्क पेश करना कोई उससे सीखे !
उसका मोह प्राकृतिक सुंदरता में अधिक है.......सफेद वादियों और झरने में तो जैसे उसकी जान बचती है !
समंदर तो जैसे उसका दोस्त है....खँडहर जगह में तो अपनी मासूमियत भरे चेहरे को लेकर खड़ी रह जाए तो ऐसा लगे जैसे खँडहर अब खँडहर न रहा !!
खुद को पागल कहती है वो....है भी थोड़ी मैं भी मानता हूँ !!
मगर उसका पागलपन बड़ा प्यारा है.....
नई किताबो के प्रति उसकी बेताबियाँ,प्यारी रचनाओं को पढ़ने की उसकी उत्सुकता,घूमने जाने की उसकी बेसब्री....इतना पागलपन !!
बायोलॉजी पढ़ते वक्त कोई इयरफोन लगाए और अपने मनपसंद SRK के गाने सुने फिर भी बायोलॉजी के चैप्टर को कंठष्ठ करे तो समझ नही आता कि ये उसका पागलपन है या कोई नई ट्रिक जिसको इन्वेंट इन्ही मोहतरमा ने किया है !!
केमेस्ट्री की इक्वेशन को अगर कोई गाने की धुन सी पूरी रीदम में पढ़कर सुनाए तो हम अनुमान लगा सकते है कि वो उसमे किस तरह का पागलपन समाहित हो चुका है !!
हा.....वैसे रेसिपी भी अच्छी बना लेती है !
सुना है उनकी बनाई दाल बड़ी चाव से खा लेते है उनके परिजन !! "मेरी पागल दोस्त"
•••••••••••••••••••
आभासी दुनिया (सोशल मीडिया) पर महज हम किसी रिश्ते का आभास कर सकते है...अक्सर यही सोचता था !
मगर इस आभास
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile