Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नयी कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नयी कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नयी कविता.

    PopularLatestVideo

PANKAJ KUMAR SINGH

मेरी नयी कविता

read more
नफ़रत का जन्म

प्रेम और नफ़रत एक साथ नहीं रहते हैं
प्रेम के मरने के बाद ही
जन्म लेती है नफ़रत 
जो ध्वस्त कर देती है 
प्रेम के बनाए हर चीज को
और फैल जाती है हर तरफ।

नफ़रत एक आग है जो तुरंत फैल जाती है 
और जला देती है हर चीज को
चाहे वह कोई शहर हो, देश हो 
या हो इंसानियत।  
इस आग को बुझाना आसान नहीं होता है 
इसलिए लोग रोटियाँ सेंकने लगते हैं। 

नफ़रतों के शहर में अब प्रेम का
दम घुटने लगा है 
कहीं प्रेम तड़प-तड़प कर मर न जाए
इसलिए,
हे कृष्ण! अब तुम्हें आना ही पड़ेगा 
महाभारत कराने के लिए नहीं 
बल्कि, प्रेम कराने के लिए
इतना प्रेम की नफ़रत के बीज का 
कहीं अंकुरण भी न हो।

   ✍पंकज कुमार सिंह। मेरी नयी कविता

Vikas Sahni

वो जो मुझमें खुद को
           ढूँढने की कोशिश करती थी,
         वह न जाने कहाँ चली गयी
उसपर भी नयी-नयी
     कविताएँ बन रही हैं।।
            ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni #नयी#नयी #कविताएँ#विकास#साहनी

#standAlone

Dinesh Kumar Gangwar

Comedy राहुल गाॅधी पर नयी कविता #कॉमेडी

read more
mute video

Abhishek Rajhans

मेरी नयी कविता -" जो मैं याद आऊं तुम्हे"

read more
शीर्षक -" जो मैं याद आऊं तुम्हे"
जो मैं याद आऊं तुम्हे
तो एक बार पीछे मुड़ ही जाना
कदमो के अनगिनत निशाँ में
ढूंड ही लेना मुझे

जो मैं याद आऊं तुम्हे
तो देख लेना मेरी तस्वीर को
जो तुमने खुद ही खींची थी अपने कैमरे से
मेरी तस्वीर छू कर महसूस कर लेना मुझे

जो मैं याद आऊं तुम्हे
तो घर की साफ़ सफाई करते करते
ढूंड लेना मेरे लिखे पहले ख़त को
जो खून की स्याही से लिखा था मैंने

जो मैं याद आऊं तुम्हे
तो खोल लेना कमरे की खिड़कियाँ
और बहने देना हवाओं को
उन हवाओं में ढूंड लेना मुझे

जो मैं याद आऊं तुम्हे
तो देख लेना अपने हाथ की लकीरों में
कहीं मिट तो नहीं गया मैं
तुम्हारी हथेलियों से

जो मैं याद आऊं तुम्हे
तो तोड़ लेना बगीचे से
वो गुलाब का फ़ूल
और चढ़ा देना मेरी कब्र पे
                              देखना मैं हूँ या नहीं —-          अभिषेक राजहंस मेरी नयी कविता -" जो मैं याद आऊं तुम्हे"

Rishi Dwivedi

मेरी नयी कविता "फिर बसंत आया है" #yqbaba #yqdidi #yqhindi

read more
बारिश की प्रथम फुहारों ने आ करके मुझे बताया है,
हल्की हल्की मन्द पवन ने नव अहसास जगाया है |
फिर बसंत आया है |
है मौसम में अलग रवानी, पक्षी भी सब बोल रहे हैं,
पेड़ो पर मस्ती है छाई, पौधे होली खेल रहे हैं |
उनकी यादों की आहट ने बरबस मुझे जगाया है,
फिर बसंत आया है |
पुरवा ने बस अभी अभी मंद सुगंध बिखेरी है,
कोयल ने भी अभी अभी इक मधुर तान सुनाया है |
मिट्टी की सोंधी खुशबू ने घर आंगन महकाया है,
फिर बसंत आया है |
सुबह हुई है सूरज ने स्वर्णिम रश्मि बिखेरी है,
मैने भी बिस्तर पर अपनी अंगड़ाई तोड़ी है |
माँ ने आकर अभी-अभी मुझको गले लगाया है,
फिर बसंत आया है |
  मेरी नयी कविता "फिर बसंत आया है" 
#yqbaba #yqdidi #yqhindi

Raushan Shyam Nirala

रौशन कविता संग्रह से फिर एक बार नयी कविता प्रस्तुत

read more
कविता- वो तो आसमां की परी है

वो तो आसमां की परी है,                         
मेरे  पास  कैसे  ठहरेगी।                          
मै तो मिट्टी का खिलोना हूँ,                       
               पास आने पर वह लिटता ही रहेगी।।                        

                    परियों का प्यार तो आसमां से है,  
                     मिट्टियो से वह कैसे कर सकती है। 
                   हर  वक़्त  उसे  खुशियाँ  चाहिए, 
                                        छोटी सी भी दुखों को वह कैसे सह सकती है।। 

चांद तलक रहने वाली।                         
कब तक खिलोना "रौशन" के पास रहेगी।
     वो  तो  दिन  मे  भी  तारे गिना करती  है,     
     ज़मी पर रहकर वह फिर कैसे गिना करेगी।। 

✍✍रौशन रात सूरज ✍✍
तुम्बापतरा, सिमरिया, चतरा ,झारखण्ड 
from-YSM Ranchi रौशन कविता संग्रह से फिर एक बार नयी कविता प्रस्तुत

soul love

राधे राधे मित्रों रोज एक नयी कविता , विचार लेकर आऊंगा #nojotophoto

read more
 राधे राधे मित्रों 
रोज एक नयी कविता , विचार लेकर आऊंगा

Nisha Bharti Jha

सुनो न वक्त मिले तो एक बार पढ़ना ज़रूर नयी कविता nishabharti nisha_abd

read more
सुनो !!!
मैने एक नयी कविता लिखी है 
ज्यादा कुछ नहीं लिखा है बस 
तुम्हारे साथ गुज़ारे हुए लम्हो को शब्दों में पिरोया है 


 सुनो न वक्त मिले तो एक बार पढ़ना ज़रूर 
#नयी 
#कविता 

#nishabharti 
#nisha_abd
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile