Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घुसने की कोशिश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घुसने की कोशिश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घुसने की कोशिश.

    PopularLatestVideo

Bharat Kumar

हर बार नीद उड़ जाती है, यह सोचकर कि सरहद पर वो बहा खून वो हमारी नीद के लिए था। शांति से आप अपने घर में रह सकते हैं, जबतक कि भारतीय सेना सीमा

read more
mute video

PustakRatna

गलवान का बलवान कौन है भारतीय सेना ने बता दिया, उधेड़कर चीनी सेना को हमारी सेना ने भगा दिया, वो हमारे सैनिको से कील लगे डंडों से लड़ने आये थे, #RepublicDay #कविता #pustakratna #deedarealfaz

read more
गलवान का बलवान कौन है भारतीय सेना ने बता दिया,
उधेड़कर चीनी सेना को हमारी सेना ने भगा दिया,
वो हमारे सैनिको से कील लगे डंडों से लड़ने आये थे,
40-50 चीनी सैनिको को मारकर हमारी सेना ने अपना इरादा जता दिया।
गर्दन तोड़ी, हड्डी तोड़ी, पसली तोड़ी, तोड़ा उनका गुरूर है,
गलवान को कब्जाना चाहते थे, सपना किया उनका चकनाचूर है,
हमारी सीमा में घुसने की कोशिश की, पीछे खदेड़ने को उनको किया मजबूर है,
पीओके की बात होगी तो अक्साई चीन की बात भी होगी,
अक्साई चीन नहीं अब दूर है।
20-20 के अन्दाज में भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को मारा है,
भारत माता की जय बोलकर बजरंगबली की जय बोलकर पसलियाँ तोड़कर मारा है, दोस्त से दोस्ती दुश्मन से दुश्मनी यही नारा हमारा है,
सिर्फ गलवान, पैगांग ही नहीं अक्साई चीन भी हमारा है।
अब इस पिटाई को वो सालों तक याद करेंगे,
ऐसा हमला करने को वो सपनों में भी डरेंगे,
भारतीय सैनिकों की इस बहादुरी का गुणगान किया जायेगा,
बिहार रेजीमेंट के जवानों का नाम इतिहास में दर्ज किया जायेगा।
कितना मजबूत हुआ भारत आज यह मालूम पड़ा है,
दुनिया का हर शक्तिशाली देश भारत के साथ खड़ा है,
गद्दार तो पहले भी सेना पर उंगली उठाते थे,
अब भी उंगली उठा रहे हैं,
पर हर भारतवासी सेना के साथ मजबूती से खड़ा है।
62 में भले ही भारत हारा था, पर 67 में चीन में हमसे हारा था,
तब भी हमारे निहत्थे सैनिकों ने इनको ऐसे ही मारा था,
अगर यह 62 का चीन नहीं तो यह 62 का हिन्दुस्तान भी नहीं है,
क्यों छिपाते हो अपने सैनिकों की मौत का आंकड़ा,
 लगता है तुमको उनपर बिल्कुल भी अभियान नहीं है।
भले हमसे हथियारों में आगे हो, 
पर अपने सैनिकों में हिम्मत कहाँ से लाओगे ,
 कीड़े मकोड़े खाने वालों खून तो तुम्हारे अन्दर भी है,
 पर उस खून में उबाल कहाँ से लाओगे,
पिटे हो इस बार हमसे अच्छे से, 
मुँह कब तक छिपाओगे,
भारत से लड़ने के लिये के अब नापाक और नेपाल को अपने साथ मिलाओगे।
युद्ध की बात मत करो,
भारत का हजारों वर्षों का युद्ध का इतिहास रहा है,
अपनी सेना पर शुरू से ही हमें विश्वास रहा है,
जब तुमने युद्ध शब्द सुना भी नहीं था,
भारत हजारों वर्षों पहले ही महाभारत कर चुका है,
गलवान में ऐसा पीटा है, इस बार ड्रैगन डर चुका है, ड्रैगन डर चुका है।

- नीरज कुमार

©PustakRatna गलवान का बलवान कौन है भारतीय सेना ने बता दिया,
उधेड़कर चीनी सेना को हमारी सेना ने भगा दिया,
वो हमारे सैनिको से कील लगे डंडों से लड़ने आये थे,

Parasram Arora

घुलने की क्षमता........

read more
इज़हार थोड़ी सी चीनी... बहुत सा जल
दोनों को मिलादो.
अब चीनी नहीं है
जल है?
नहीं जल भी नहीं है
है शरबत जो केवल चीनी भी नहीं है
और जो केवल जल भी नहीं है
चीनी घुल क़र अपना अस्तित्व नहीं  खोती
और जल  घुलाकर  अपना  अस्तित्व
बनाये नहीं रख पाताl
जिसमे घुलने की  क्षमता है. एक बड़े
परिवेश मे
होने को अभिव्यक्त करने का  बल  भी उसीके
बांटे मे  आता है
(रमा नन्द  दोषी )

©Parasram Arora घुलने की क्षमता........

Parasram Arora

जीने की कोशिश

read more
कोशिश  कर  रहा हू  जीने  की कई दिनों से.
पुरानी  यादो पर  पैबंद  लगा क़र.
मजबूरीयां  दुशवरिया साथ साथ रह रही है मेरे अंदर
लगता नहीं कभी  लग पाएगी ये किश्ती  किनारे पर
मेरे  ख्वाबों का कारवा लूट  लिया  ज़माने  ने
अब रखूँगा  अपनी यादे  सीन मे आशिया बना कर.
थम  नहीं रहा  तूफ़ान जो  गम क़े सागर मे  आया  हुआ है
ज़ुल्मी  लहरों ने उड़ा दिए परखचे  किशती क़े दम लगा कऱ
मेरी  वफ़ाओं  को  तुम  बेवफ़ा क्यों  समझ बैठे
काश मैं  दिखा पाता  सबूत तुम्हें अपना दिल  चीर कर

©Parasram Arora जीने  की कोशिश

KaMal AM Mishra

कारवां कोशिश की #nojotophoto

read more
 कारवां कोशिश की

SK Shubham Khandelwal

भूलने की कोशिश #nojotophoto

read more
 भूलने की कोशिश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile