Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कृत्य दिवाकर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कृत्य दिवाकर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कृत्य दिवाकर.

    PopularLatestVideo

Juhi Grover

हर गतिशीलता में ही है नृत्य, 
रुके रुके नहीं होता कोई कृत्य। #कोई 
#नृत्य 
#कृत्य 
#रुके_रुके
#गतिशीलता 
#yqdidi 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Sandeep, lodhi Lodhi

बुंदेलखंड का नृत्य दिवारी । #समाज

read more
mute video

Diwan G

और बताओ भाई....
पिछली बार तो दिवाला निकल गया था।
इस बार की दिवाली में क्या इरादा है...?

©Diwan G #दिवाली #Meme #दिवाला

Alok Vishwakarma "आर्ष"

पैसे खर्च करने में मुझे कोई तक़लीफ़ नहीं,
दिवाली पर पैसे जलाने में हाँ!! तक़लीफ़ होती है

जिन्हें पटाखे जलाने की आदत है दिवाली के नाम पर,
वो मुझे कहते हैं कि मुझे पैसे की अहमियत मालूम नहीं #दिवाली #दिवाला #alokstates #पैसे

Ek villain

# अपराधिक कृत्य #soulmate #Motivational

read more
पंजाब के विभिन्न सरकारी विभाग के अनुबंध कर्मचारियों द्वारा लुधियाना जिले के थांदला में राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर दिए जा रहे धरने के कारण लगे जाम में एक एंबुलेंस फंसी रहने से उसमें ले जाए जा रहे बच्चे की मौत होने का मामला गंभीर है आमतौर पर प्रदर्शनकारी एंबुलेंस तैनात यादें के वाहनों को जाने देते हैं लेकिन बहुत अफसोस और दुर्भाग्य की बात है कि यह बच्चे के अभिभावक द्वारा बार-बार आग्रह करने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने उन्हें नहीं जाने दिया परिणाम स्वरुप बच्चे को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका एंबुलेंस में ही उसने दम तोड़ दिया यह तो अपराध से कम नहीं है ऐसा करने वाले संवेदनाएं क्या मर गई है क्या ऐसा पोस्ट करने वाले यह भी नहीं सोचते कि उनके हाथ से किसी पर क्या बीत रही है लोगों को कितनी पीड़ा परेशानी से गुजरना पड़ रहा है वास्तव में यह सच तो यही है के धरने प्रदर्शनों के कारण पंजाब के लोग तंग आ चुके हैं करीब 1 साल से लगभग रोज ही कहीं ना कहीं किसी ना किसी संगठन की ओर से सड़क यातायात रोक दिया जाता है यही धरना दिया जाता है पहले किसान सड़कों रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे हो तो यातायात से लेकर व्यापार तक प्रभावित हुआ उसके बाद कर्मचारी संगठनों की ओर से आए दिन प्रदर्शन किए जा रहे हैं पंजाब में यह परंपरा हुई तो विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न संगठन अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आते हैं इस बारे में ऐसा ही हो रहा है जब किसी का जी चाहे वह सड़क पर या रेल ट्रक देता है ऐसा लगता है कि सरकार या कानून का कोई डर नहीं है रह गया है

©Ek villain # अपराधिक कृत्य
#soulmate

KAVI VINIT BADSIWAL

#बलात्कार एक अमानवीय कृत्य #कविता

read more
आज फिर एक महिला उन हैवानों के सामने चिल्लाई होगी,
तुम्हारे घर में भी औरत है यह भी याद दिलाई होगी।।1।।

क्यों हम सब यह कृत्य देख मौन हो जाते हैं,
सरकारों को दोष देकर फिर चैन की नींद सो जाते है।।2।।

अकेली औरत को अवसर मानकर तुम चलती हुई को छेड़ते हो,
तुम्हारी बहन को कोई देख भी ले तो उसकी खाल को उधेड़ते हो।।3।।

बलात्कार को वो कपड़ों का दोष बताते हैं,
अरे साड़ी के पल्लू में कहीं अटक गई वो सांसें हैं।।4।।

पीड़िता की चीखें गूंज रही उन सत्ता के गलियारों में,
लाज उसे क्या आई होगी जो नाबालिक है अखबारों में।।5।।

पर कब तक हम यूं मोमबत्तियां जलाएंगे,
 उन हैवानों को जलाओ तो बलात्कार हि बंद हो जाएंगे।।6।।

अपने घर के आंगन से तुम अकेली औरत को बचाना सीखो,
तुम्हें देख वो डर ना जाए वह मानव धर्म निभाना सीखो।।7।।


कवि विनित बड़सीवाल #बलात्कार एक अमानवीय कृत्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile