Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इन्वर्टिस ईआरपी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इन्वर्टिस ईआरपी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इन्वर्टिस ईआरपी.

    PopularLatestVideo
508f9609c23ce2a4239f3bca1f10e3f6

संजीव निगम अनाम

इन्वर्टर वो चार्ज करें है - मंचों के सच्चाई पर एक व्यंग

इन्वर्टर वो चार्ज करें है - मंचों के सच्चाई पर एक व्यंग

126 Views

c05ef62e66f320aa5a709830a64fbffa

Upendra Dubey

शांति एवं भाईचारे के साथ मनायें ईद का त्यौहार: कलेक्टर 

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित 

सिंगरौली जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह के उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री मीना के द्वारा उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी शांति एवं भाईचारे के साथ ईद का  त्यौहार हम सब मिलकर मनायें। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा भी उपस्थित सदस्यों से अपील किया गया कि जिले में त्यौहार के दिवस कानून व्यवस्था को भी शांति पूर्वक हम सब बनाये रखें तथा पुलिस को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। वहीं सभी थाना प्रभारियों को त्यौहार के दिवस अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों के सुझाव भी लिये गये। सुझाव पश्चात कलेक्टर श्री मीना के द्वारा निगमायुक्त को निर्देश दिये कि त्यौहार के दिवस प्रमुख स्थलों पर साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह सहित समिति के सदस्य  मिनहाज खान, असरफ अली अंसारी, मधु झा, राम अशोक शर्मा, रजनीश पाण्डेय, डीएन शुक्ला, व्यापार संघ के अध्यक्ष राजाराम केशरी सहित अन्य सदस्यगण एवं थाना प्रभारी बैढऩ अरूण कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर यूपी सिंह, थाना प्रभारी नवानगर रावेन्द्र द्विवेदी, यातायात प्रभारी दीपेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।

©Upendra Dubey शांति एवं भाईचारे के साथ मनायें ईद का त्यौहार: कलेक्टर 

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित 

सिंगरौली जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक क

शांति एवं भाईचारे के साथ मनायें ईद का त्यौहार: कलेक्टर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित सिंगरौली जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक क #समाज

9 Love

c05ef62e66f320aa5a709830a64fbffa

Upendra Dubey

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित। 

सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधायक श्री रामलल्लू बैस, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा के गरिमामयी उपस्थिति में जिले में आयोजित किये जाने हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सफल बनाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिले मेें मुख्यमंत्री कन्या विवाह प्रारंभ किया जाना है। सरकार ने इस योजना में नये प्रावधानों को जोड़कर इसे और अधिक लाभदायक बनाया है। इस योजना राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नये प्रावधानों के तहत हितग्राही को विवाह हेतु निर्धारित तिथि के 15 दिवस पूर्व ऑनलाईन आवेदन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शामिल होकर विवाह करने वाली प्रत्येक पात्र कन्या, विधवा, कल्याणी, परिपक्वता जिसे आगे वधु कहा गया हो उसे 55 हजार रूपये प्रति कन्या के मान से स्वीकृति किया जायेगा। जिसमें 11 हजार रूपये की राशि वधु को एकाउंटपेयी चेक और 38 हजार रूपये की सामग्री वधु को उपहार के रूप में प्रदान की जायेगी। वहीं छ: हजार रूपये सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन करने हेतु आयोजनकर्ता निकाय को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत के साथ-साथ विकासखण्डों में भी आयोजित किया जायेगा। बैठक में कन्या विवाह के संबंध में तिथियों का भी निर्धारण किया गया। वहीं बैठक के दौरान विधायक श्री बैस के द्वारा भी जिला स्तरीय आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह को सुुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में अपना सुझाव दिया गया। साथ ही इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी करने के साथ-साथ उपहार स्वरूप दी जाने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराये जाने का सुझाव दिया गया। बैठक के दौरान अन्य सदस्यों के द्वारा भी अपने सुझाव दिये गये। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी मधु झा, आशा-अरूण यादव, रजनीश पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, अतिरिक्त सीईओ अनुराग मोदी, सीएमएचओ डॉ.एनके जैन, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविन्द सिंह चंदेल सहित अन्य मौजूद थे।

©Upendra Dubey मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित। 

सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधायक श्री र

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित। सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधायक श्री र #समाज

11 Love

1666f839f158617f736533093e75114f

Drg

सोशल मीडिया के इस ज़माने में 
जितना आसान है किसी से कनेक्ट 
होना, उतना ही आसान है किसी 
अपने से यहाँ डिसकनेक्ट हो जाना। 

(शेष अनुशीर्ष में पढ़ें) सोशल मीडिया के इस ज़माने में जितना आसान है किसी से कनेक्ट होना, उतना ही आसान है किसी अपने से यहाँ डिसकनेक्ट हो जाना। 

कभी फेसबुक, इंस्टाग्रा

सोशल मीडिया के इस ज़माने में जितना आसान है किसी से कनेक्ट होना, उतना ही आसान है किसी अपने से यहाँ डिसकनेक्ट हो जाना। कभी फेसबुक, इंस्टाग्रा #yqbaba #yqdidi #अकेलापन #latenighttales #सोशल_मीडिया #pagesfrommydiary #drg_diaries #internetfriendship

0 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile