Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विपत्ति का पर्यायवाची Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विपत्ति का पर्यायवाची from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विपत्ति का पर्यायवाची.

    PopularLatestVideo

Vishnu K Keshri

विपत्ति का बटवरा #समाज

read more
mute video

ranjit Kumar rathour

विपत्ति का बटवारा #संपत्ति का नही #विचार

read more
mute video

Parasram Arora

पर्यायवाची...... #शायरी

read more
खून को पानी का पर्यायवाची  मत मान. लेना
अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै 

उस बसती मे  सच  बोलने का रिवाज  नही है
यहां कोई भी  आदमी  सच.को  झूठ बना कर पेश कर सकता है

ताउम्र अपना  वक़्त   दुसरो की भलाई मे  खर्च करता रहा वो
ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही   सकता है

©Parasram Arora पर्यायवाची......

HP

विपत्ति

read more
अहंकार और स्वार्थ के वशीभूत होकर आपस में लड़ने झगड़ने लगे और उनकी प्रतिभा उन्हीं के लिए विपत्ति बन गई।









अखंड ज्योति विपत्ति

HP

विपत्ति

read more
धन की तरह ही ख्याति और मान प्रतिष्ठा की महत्वाकांक्षा भी संसार में भारी विपत्ति उत्पन्न करने वाली सिद्ध होती है।






अखंड ज्योति विपत्ति

Ankit Tripathi

सभ्यता का विकास "वरदान या विपत्ति" #WallPot

read more
आज हम ज्ञान विज्ञान की दुनिया में तेज गति से आगे बढ़ रहे है।प्रतिदिन नए खोज नए अविष्कार से हम मानव सभ्यता को विकसित कर रहे हैं ।विज्ञान के इस प्रगति के साथ ही मानव सभ्यता के सामने रोज नए खतरे सामने आ रहे है।ये खतरे कभी प्राकृतिक आपदा के रूप में तो कभी खतरनाक बीमारियों के रूप में हमारे सामने आ रही हैं।
मानव विकास  के पथ पर तेजी से अग्रसर है लेकिन क्या उसका विकास प्रकृति के साथ सामंजस्य बना पा रहा है?मानव ने विकास के माध्यम से सभ्य होने का दावा किया है  लेकिन क्या वास्तव में मनुष्य सभ्य हुआ है? आदि मानव की सभ्यता  से लेकर वर्तमान मानव सभ्यता के विकास का  माध्यम कितना व्यापक है, कितना अर्थपूर्ण है,कितना विनाशकारी , कितना अपरिपक्व है और कितना स्वार्थपरक है उसे समझना बहुत  जरूरी है। आग  का प्रयोग सीखना ,गोल चक्र का इस्तेमाल करना, जानवरों का प्रयोग अपने लाभ में करने की कला सीखना, अपने तन को ढकने की परंपरा सीखना, परिवार का निर्माण करना या यह कहें की प्रकृति का इस्तेमाल करके मानव ने धीरे-धीरे अपने सभ्यता का विकास करना सीखा है।मानव जाति को प्रकृति ने  बुद्धि विवेक में निपुण बनाकर पृथ्वी पर एक अद्भुत रचना किया ।उसे यह बुद्धि विवेक अपनी धरती को सजाने संवारने और अन्य जीव-जंतुओं का ख्याल रखने को दिया गया । पर मानव ने क्या किया ?उसने धरती को  कितना सजाया , संवारा  और अन्य जीव-जंतुओं  का कितना ख्याल रखा है इसका जीवंत प्रमाण आज हमारे सामने  है ।  जब हम आदिमानव थे  तो जंगल हमारा घर था और आज जब हम कथित सभ्य मानव है तब जंगल हमारे दोहन का सबसे बड़ा साधन है। हमने प्रकृति की गोद में खेल कर अपना स्वार्थी विकास किया। जिस प्रकृति ने मानव को पाला पोसा और उसे विकास का अवसर प्रदान किया उसी प्रकृति को मानव ने  लूटा खसोटा और  बर्बाद करने में कोई कसर नही छोड़ा। हम समय बीतने के साथ जंगल के जीवन से बाहर आ गए और सभ्य होने के रास्ते की तरफ बढते चले गए। लेकिन प्रश्न  उठ जाता है कि क्या हम वास्तव में सभ्य हो गए और क्या सच में हम जंगली नहीं रह गए? कह पाना तो मुश्किल है, क्योंकि जैसे-जैसे हम प्रकृति की गोद से बाहर निकल कर अपना पैर आगे बढ़ाना शुरू किए वैसे-वैसे खुद के लाभ के लिए  खुद को सभ्य कहते चले गए। सभ्य होने का ढोंग करने के साथ-साथ हमने अपने पालनहार प्रकृति को और उस प्रकृति की  व्यापकता को भूलते चले गए। मानव सभ्यता की यह विकास यात्रा धीरे-धीरे अंधी और स्वार्थी होती चली गई। हम इतने अंधे हो गए कि हम भूल गए कि हमारा अस्तित्व इस प्रकृति ने ही  बनाया है।मानव तो इतना अंधा हो गया है कि जिस हवा में वो जिंदा हैं उसी को प्रदुषित करते चला गया,जिस जल से प्यास मिटनी है उसी को गंदा करते चला गया ,जिस जंगल ने हमारे पूर्वजों को पाला है हम उसी को काटते चले गए, जिस मिट्टी ने हमें जन्म दिया है उसी को बर्बाद करते चले गए ।इन सबके बाद भी बड़े गर्व से कहते चले गए कि हम सभ्य होते जा रहे हैं।सच में तो हमने विकास के बजाय केवल विनाश किया है।जिस विकास के लिए हम पागल हो गए हैं वो विकास मानव के अस्तित्व के लिए खतरनाक होता चला जा रहा है।हमारा सभ्य होने का ढोंग मानव जाति के लिए केवल खतरा उत्पन्न कर रहा है।खतरा कितना बढ़ता जा रहा ये कहने की जरूरत नही है ।प्रकृति के हर क्षेत्र से हमारे अस्तित्व को चुनौती मिल रही है ।दिन प्रतिदिन बढ़ती बीमारियां ,बढता वायु प्रदुषण,बढ़ता जल प्रदुषण ,घटता वन क्षेत्र ,बढ़ता कंक्रीट फॉरेस्ट और बढ़ती जनसंख्या और न जाने कितने अनजान खतरे रोज के रोज इस धरती पर हमारे अस्तित्व के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।आँखे मूंद लेने और विकास के ढोंगी और खतरनाक डफली बजाने से ये खतरा केवल बढ़ता जाएगा।
                        अभी भी समय है कि हम प्रकृति के साथ दुबारा  सामंजस्य बिठाये । अपने विकास यात्रा में प्रकृति को प्रथम स्थान दें।प्रकृति से दूरी बनाने के बजाय उसका आत्मसात करें ।ये समझना होगा कि यदि प्रकृति हमें पाल सकती  है तो हमारा  संघार भी कर सकती है ।अब हमें तय करना है कि हम क्या चाहते हैं।अंततः यही कहूंगा कि हमारा अस्तित्व हमारे व्यवहार पर निर्भर करता।
   लेखक :अंकित त्रिपाठी 
ईमेल :ankittripathi151@gmail.com

©Ankit Tripathi सभ्यता का विकास "वरदान या विपत्ति"

#WallPot

Rakhi Yadav

विपत्ति #bhagatsingh

read more
जीवन में विपत्तियों का आना स्वाभाविक हैंI
 वह कभी भी, किसी भी समय,किसी भी रूप में आती हैं 
और 
भविष्य में भी आएंगी I  
अब यह व्यक्ति पर निर्भर करता हैI
 कि 
व्यक्ति कितना तैयार,मजबूत रहता हैंI 
विपत्तियों से लड़ने के लिए I

©Rakhi yadav विपत्ति
#bhagatsingh

Jogendra Singh writer

nojoto ka पर्यायवाची #Light

read more
आपके अनुसार Nojoto का पर्यायवाची  क्या है
Answer in comment section

©Jogendra Singh Rathore 6578 nojoto ka पर्यायवाची

#Light

Vikas Sharma Shivaaya'

तुलसी साथी विपत्ति के #समाज

read more
तुलसी साथी विपत्ति के,विद्या- विनय   विवेक- साहस-सुकृति सुसत्यव्रत-राम भरोसे एक...

तुलसीदास जी कहते हैं कि किसी भी विपदा से यह 7 गुण आपको बचाएंगे- 1:विद्या 2: विनय, 3:विवेक, 4:साहस, 5:आपके भले कर्म, 6: सत्यनिष्ठा और 7:भगवान के प्रति आपका विश्वास।

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' तुलसी साथी विपत्ति के

Pushpendra Pankaj

गरीबी एक विपत्ति है #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile