Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ईश्वर भगवान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ईश्वर भगवान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Mr Dubey

mute video

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

ईश्वर ने हमें 
सिर्फ दो ही रास्ते दिए हैं 
 या तो
 देकर जाइए 
या फिर 
छोड़कर जाइए 
साथ ले जाने कि कोई व्यवस्था नहीं दिए।
 इसलिए सदैव प्रसन्न एवं लोभ मोह से दूर रहें

©अनुषी का पिटारा.. #BudhhaPurnima #ईश्वर #भगवान #God #Informative

kavi manish mann

मैं हारा मैं टूट चुका था,स्वप्न सजाना छूट चुका था।
हे!मालिक,हे!भाग्यविधाता,तुमने आस बंँधा दी फिर से।

इधर उधर मैं भटक रहा था,दर दर की ठोकर खानी थी।
कोई  बंधू  सखा  न  साथी,आदत भी कुछ बचकानी थी,
दूर–दूर तक  सन्नाटा  था।जीवन में बस  वीरानी थी,
चलते चलते हार गया था,राहें  सारी  अनजानी थी।।

जीवन की इस कठिन घड़ी में,मुझको राह दिखा दी फिर से,
हे!मालिक,हे!भाग्यविधाता,तुमने आस बंँधा दी फिर से।

शापित सा जीवन था मेरा,मिला कोई वरदान नहीं था।
मंदिर मस्जिद चर्च शिवालय,कहीं खुदा भगवान नहीं था।
मैं  पत्थर  में   ढूंढ  रहा  था,अग्यानी था ज्ञान नहीं था।
होगे   मेरे    अतंस  में  प्रभु,मुझको यह अनुमान नहीं था।

आकर मेरे मन मंदिर में,सुप्त आत्मा जगा दी फिर से।
हे!मालिक,हे!भाग्यविधाता,तुमने आस बंँधा दी फिर से।   #मौर्यवंशी_मनीष_मन #हिंदी_गीत #गीत_मन #आभार #ईश्वर #भगवान

Jonee Saini

mute video

Sunil Singh

# सनातन सत्य ब्रह्म ईश्वर भगवान परमात्मा आत्मा जीवात्मा #जानकारी

read more
mute video

शुभ'म

आसरा जिसे है सिर्फ उसके नजराने का ।
कोई करे सितम जुल्मी या दे नशा मैखानें का ॥

बस उसके नाम‌ का तो जाम पिया है मैने ।
बिन पैसे के उसे तो खरीद लिया है मैने ॥

बडी अनमोल चीज पाई है मैने बिना मोल के ।
जहर भी कुबूल करता हूँ अब तो दिल खोल के ॥

वह बसता है हर परवश में ।
मैं बसता हूँ अपने उसके सपनो में ॥

मरते दम तक मैं उसे चाहूँगा ।
है आस दिल को कभी-न-कभी तो उसे पाऊँगा ॥
                               ‌‌‌ -Sp"रूपचन्द्र"

©Sp"रूपचन्द्र"✍ #ईश्वर #भगवान #भक्ति #निर्गुण #खुदा #God #अनमोल 

#MomentOfTime

Saurabh Lakhnavi

krishna vani  दोस्तों, नमस्कार ! आज मैं हमारे सच्चे मित्र और हमारे भगवान ,ईश्वर श्री कृष्ण जी का संदेश लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत हुआ हूं।  श्री कृष्ण जी कहते हैं कि : हे मनुष्य ! मैं कृष्ण हूं । तुम मुझे कृष्णा, कान्हा, कन्हैया, माखन चोर, नंद लाला और बांसुरी वाला इत्यादि नामों से पुकारते हो । मैं आज तुमसे बहुत कुछ कहने आया हूं, मैं बहुत दिनों से देख रहा हूं कि तुम बहुत दुखी और तनाव में रहते हो, हर वक्त चिंता से घिरे रहते हो । तुम्हारा यह सुंदर मुख मुरझाया रहता है, तुम्हारे माथे पर चिंता की लकीरें सदैव विद्यमान रहती हैं । मुझे यह देखकर बहुत कष्ट होता है क्योंकि जब मैंने तुम्हें इस धरती पर भेजा था तब तुम्हारे मुस्कुराते चेहरे के साथ भेजा था और तुम्हारे जीवन में खुशियां और दुख का मिश्रण भेजा था । जिसे तुम्हें ही संतुलित करके जीवन को महत्वपूर्ण और अर्थपूर्ण बनाना है।  मैं देखता हूं कि जब तुम बहुत खुश होते हैं तो जश्न मनाते हैं और उस जश्न में मुझे तनिक भी याद नहीं करते हो, सारा श्रेय खुद को या अन्य किसी भी व्यक्ति विशेष को दे देते हो और इसके विपरीत जब कभी भी तुम्हे कोई कष्ट होता है, कोई संकट आता है तो तुम मुझे ही दोष देते हो । अब तुम ही बताओ, क्या यह उचित है ? जबकि  तुम्हारे कष्टों का कारण तो तुम्हारे बॉस, दोस्त-यार, भाई-बहन, पत्नी या रिश्तेदार या माँ-बाप हैं । फिर तुम मुझे ही क्यों दोष देते हो ?   चलो कोई बात नहीं, क्षमा किया । अब तक जो हुआ सब भूल जाते हैं । लेकिन अब से मेरी बात याद रखना कि तुम मुझ पर पूरा विश्वास रखो, मैं कभी भी तुम्हारा अहित नहीं चाहता हूं, मैं तुम्हारे साथ हमेशा हूं, मैं तुम्हारा एक सच्चा मित्र हूं, मुझे तुम्हारी चिंता हर वक्त लगी रहती है । तुम्हें कष्ट में देखकर मुझे बहुत कष्ट होता है मगर जीवन की एक सच्चाई भी जान लो कि जीवन मे सुख-दुख दोनो का ही होना बहुत जरूरी है क्योंकि इन दोनों की वजह से ही तुम एक महान व्यक्ति बन सकते हो अगर तुम इन्हें संतुलित कर लेते हो । मेरा मकसद तुम्हें मजबूत और सफल बनाना है और इसीलिए मैं तुम्हें दुख और सुख दोनों देता हूं । मेरा यकीन करो कि मैं सदा तुम्हारे साथ हूं मैं कभी तुम्हें गिरने नहीं दूंगा, मैं हर वक्त तुम्हें संभाल लूंगा ।  मगर तुम मुझसे एक वादा करो कि अब से अगर तुम्हें कोई भी दुख,चिंता, परेशानी हो तो तुम सिर्फ मुझसे बताओगे ।  तुम्हें जब कोई समस्या आती है तो तुम अपने दोस्तों, रिश्तेदारो या अन्य लोगो को बताते हो और वो सब तुम्हारे समस्याओं का उपहास बना कर  तुम्हें  नीचा दिखाते हैं,  तुम्हारी निंदा करते हैं । जिससे तुम्हारा  आत्मविश्वास  और भी कमजोर हो जाता है और  तुम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हो । कभी-कभी तो इतना परेशान हो जाते हो कि अपना जीवन भी समाप्त कर लेते हो यानी खुदकुशी कर लेते हो जबकि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं सोचा । इसलिए अब से तुम अपनी सारी समस्याएं सिर्फ मुझसे ही साझा करोगे और मैं तुमसे वादा करता हूं कि तूूम्हारी सभी समस्याओं का निवारण करूंगा ।  तो मेरे बच्चे ! तुम बिल्कुल निश्चिंत हो जाओ और खुुुुुुुुुुुुद से प्रण  करो कि अब से कभी भी, कोई कोई भी परेशानी या संकट जीवन में आता है तो तुम मुझसे जरूर साझा करोगे और  साथ ही कम से कम 2 से 5 मिनट मुझसे अकेले में हर रोज जरूर बात करोगे क्योंकि बात करने से बात बनती है । चलते चलते यह दो लाइने तुम्हारे लिए है इसे रट लो "मैं तुम्हारे हर दुख,परेशानी का  हल हूं । मैं ही तुम्हारा कल, आज और कल हूं ।।"  मेरा आशीर्वाद सदैव तुम्हारे साथ है । #Krishna #कृष्ण #Nojoto #बसुरीवाले #श्रीकृष्ण #God #संदेश #ईश्वर #भगवान

Sunil Singh

# सनातन सत्य ब्रह्म ईश्वर भगवान परमात्मा आत्मा जीवात्मा #जानकारी

read more
mute video

Nandita Sarkar

प्रेम

माँ पार्वती की तपस्या सबने देखी
शिव जी की प्रतीक्षा को भूल गए।
सीता माँ के आँसू सबको नज़र आये
प्रभु राम की तड़प भूल गए।।

राधा और मीरा कृष्ण को पा न सकी
भगवान कृष्ण भी उनके बिन अधूरे रहे।
प्रेम ईश्वर के लिए भी सरल न रहा
तो हम इंसान कैसे कठिनाइयों से दूर रहे।। प्रेम
#प्रेम #ईश्वर #भगवान #कठिनाई #इंसान #nojoto #poem #nojotowriteups #love

Divyanshu Pathak

#इबादत #YourQuoteAndMine Collaborating with Dr Neelu Sameer जी : कठिन-शब्द- हश्र - प्रलय ख़ल्के-ख़ुदा = ईश्वर /भगवान

read more
हश्र के दिन सवाल  पूछेंगे तुमसे  ख़ल्के-ख़ुदा।
तुम संभाल कर रखना अपने पास गवाही को । #इबादत  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Dr Neelu Sameer जी
:
कठिन-शब्द- 
हश्र - प्रलय 
ख़ल्के-ख़ुदा = ईश्वर /भगवान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile