Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घर प्यार का मंदिर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घर प्यार का मंदिर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घर प्यार का मंदिर.

    PopularLatestVideo

Anuj Pal

#अपने घर को।# प्यार का मंदिर कहते हैं #ज़िन्दगी

read more
mute video

Anuj Pal

भगवान #का घर गांव #का मंदिर, #समाज

read more
mute video

Kavi Kumar Ashok

प्यार का मंदिर। #kavikumarashok

read more
इन अंधेरों का अब 
मुझको डर नहीं,
ये प्यार का मंदिर है 💞
कोई घर नहीं,,, प्यार का मंदिर। #kavikumarashok

Rajesh rajak

घर एक मंदिर,

read more
कई बुरे दौर गुजरे हैं यारो जिंदगी में,फिर भी हौसला न हारे हम,
ये बुरा दौर भी गुजर जाएगा,
बस,एक ही अपेक्षा है आपसे,थाम लो पांव अपने घर में,
ये Corona भी हमसे हार जाएगा,,
खुद समझो दूजों को भी समझाओ,की न निकलो घर से,
कुछ समय की बात है,फिर दौर खुशियों का लौट आएगा,

नोट_जिंदगी का सवाल है दोस्तो,जब हम ही नहीं रहेंगे
तो मजार किस काम का,घर पर रहें खुश रहें।
🙏🙏😃😃👍👍 घर एक मंदिर,

Praveen Jain "पल्लव"

प्यार का मंदिर बनाना चाहता हूँ #lovetaj

read more
पल्लव की डायरी
सजते ख्वाव प्यार हिलोरे मारता है
में मन का राजा चाहतो की रानी चाहता हूँ
हो वे पनाह मोहब्बते रब से ये ही चाहता हूँ
इनायत करता रहूँ अपनी महबूबा का
दिलो जान से चाहता हूँ
निस्वार्थ हो कर अपना हर लमहा
कुर्बान करना चाहता हूँ
उसकी चाहत में अमित निशानी
ताजमहल जैसा तोहफा पेश करना चाहता हूँ
अपने प्यार को यादगार बनाने के लिये
दो दिलो के मिलने का एक
प्यार  का  मंदिर बनाना चाहता हूँ
                       प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" प्यार का मंदिर बनाना चाहता हूँ

#lovetaj

Tarakeshwar Dubey

घर एक मंदिर #Trees #समाज

read more
घर एक मंदिर
"""'"'""""""'""""""

संस्कारो की धरा जितनी उर्वरक होती है, संस्कृति की फसलें उतनी अच्छी लहलहाती है। संस्कृतियों से परिपूर्ण हमारे सहस्रों वर्ष से गतिशील व जागरुक सभ्यता ने सदियों से घर को मंदिर का दर्जा दिया है। हमारे पूर्वजों की मान्यता रही है कि इस पवित्र मंदिर में माता-पिता रुपी दो जीवंत देवता निवास करते हैं जिनके संरक्षण में और जिनके आशिर्वाद से यह मंदिर सदैव महकता रहता है। संयुक्त परिवार की छत्रछाया मे पली एवं विकसित हुई हमारी सभ्यता में खुशियों को थालियों मे परोस कर मिल कर ग्रहण करने और गमों को कंधों पर बांट कर हल्का करने की परंपरा रही है। इसी परंपरा की छांव मे हमारा पारिवारिक व सामाजिक जीवन न सिर्फ खिलता व महकता रहा है बल्कि सदैव सुरक्षित बोध करता रहा है। इस एकता की मूल में नारी कभी शारदा बन कर ज्ञान की आलौकिक ज्योति जलाती रही तो कभी लक्ष्मी, अन्नपुर्णा बन कर धन और अन्न का भंडार भर कर घर में खुशियाँ लुटाती रही। वहीं जब कभी विपत्ति आई तो वे दूर्गा, काली का रूद्र रुप धर कर बैरी के विनाश का कारण भी बनी। 

पाश्चात्य के प्रभाव से हमारे समाज पर एक प्रतिकुल प्रभाव पड़ा और हम कुछ स्वार्थी और संकीर्ण विचारधारा के जीव बन गए। विलासिता से प्रेम करना हमे रास आने लगा। माता-पिता रुपी जीवित देवों को हमने घर रुपी मंदिर से निकाल कर वृद्धाश्रम रुपी काल कोठरी में तड़पने के लिए मजबूर कर दिया। परिणामत: हमारे बच्चे उदंड हो गए और बच्चियाँ असुरक्षित। कोरोना के इस महाकाल में हमारे पूर्वजों की विचारधारा एक बार फिर न सिर्फ प्रासंगिक है बल्कि पूरी दुनिया को जीवन सुरक्षा प्रदान कर रही है। घर रुपी मंदिर ही है जहाँ हम पूरी तरह संतुष्ट और सुरक्षित महसुस करते हैं। और पूरी दुनिया के विशेषज्ञ आज यही सलाह दे रहे हैं, "घर मे रहें, सुरक्षित रहें।" समय आ गया है कि हम अपने पूर्वजों के वैज्ञानिक विचारधारा का अनुसरण करें और खुद को तथा अपने पूर्वजों को गौरवान्वित करें।

नमस्कार। जय हिन्द।

©Tarakeshwar Dubey घर एक मंदिर

#Trees

Miss poojanshi

अनमोल रिश्तों का स्वर्ण मंदिर घर होता है😊 #Drops

read more
कोई भी रिश्ता पानी के बुलबुले की तरह ना बनाओ कि उसके टूटने का पता ही न चले, 
पर हर रिश्ते को एक अनमोल अमृत_ बूँद  की तरह संजोकर रखो क्योंकी जिस तरह बूँद बूँद से सागर बनता है, उसी तरह हर एक प्यारे रिश्ते  से घर स्वर्ग बन जाता है 🤗

©pooja sharma अनमोल रिश्तों का स्वर्ण मंदिर घर होता है😊

#Drops

Vidhi

मैं हमेशा से नास्तिक नहीं थी
जब वो मेरे घर के कोने में पड़े थे
तब मैं उनकी हजार खुशामदें करती थी
लेकिन अब रियल स्टेट वालों को
उन्होंने जाने क्या पट्टी पढ़ाई है
कहाँ तो उनके नाम हज़ार इमारतें बन गयी हैं
और मुझे घर खाली का नोटिस मिल गया है
अब नया घर ढूंढ़ने क्या प्रभु के दफ़्तर जाऊँ?
उनका मैनेजर वैसे भी कहता है कि
अशुद्ध औरतें उनके यहाँ नहीं आ सकतीं
तबसे मेरी और उनकी लड़ाई हो गयी है #YQbaba #YQdidi #मंदिर #घर #नास्तिक

Praveen Jain "पल्लव"

#Couple जीवन को प्यार का मंदिर बनाते है #nojotohindi #कविता

read more
mute video

Tr. Anand Kumar

हो ग्राम का मंदिर,
या चारधाम का मंदिर।
ना हो प्यार जब दिल में,
तो किस काम का मंदिर।। #NojotoQuote #मंदिर #मस्जिद #प्यार #भगवान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile