Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जयमल और पत्ता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जयमल और पत्ता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जयमल और पत्ता.

    PopularLatestVideo

Divyanshu Pathak

कहते हैं कि अक़बर "जयमल और पत्ता" की वीरता से इतना प्रभावित हुआ कि उनकी गजारूढ़ प्रतिमायें बनबाकर आगरा किले के मुख्यद्वार पर लगवाईं जिनको देखन #yqdidi #yqhindi #पाठकपुराण #राजस्थान_के_इतिहास_की_झलकियाँ_1

read more
भूख न मेटे मेड़तो न मेटे नागौर।
रजवट भूख अनौखडी मरयाँ मिटे चित्तोड़।।




23 अक्टूबर 1567 ई. में अक़बर ने चित्तोड़ पर हमला कर दिया कई माह तक संघर्ष चला 'जयमल' और पत्ता ने मुग़लों के छक्के छुड़ा दिए।अक़बर ने बारूद की बन्दूक से जयमल को घायल कर दिया लेकिन पत्ता ने उनको अपने कन्धे पर बिठाया और युद्ध क्षेत्र में चारों हाथ से तलवार चलाते शाहिद हो गए तब जाकर 25 फरबरी 1568 को अक़बर ने चित्तोड़ पर अधिकार करपाया। कहते हैं कि अक़बर "जयमल और पत्ता" की वीरता से इतना प्रभावित हुआ कि उनकी गजारूढ़ प्रतिमायें बनबाकर आगरा किले के मुख्यद्वार पर लगवाईं जिनको देखन

Pooja Udeshi

#leaf पत्ता और इंसान

read more
पत्ता हो या इंसान एक दिन मिट्टी मे मिल जाता है, नेकी और यादो के अलावा कुछ नहीं रह जाता है, पत्ता खाद बन जाता है और इंसान याद बन सब को याद आता है!
जब तक जिन्दा है अपनों को नहीं भूल पाता है, कुछ साथ नहीं ले जाता है, सब यहीं धरा रह जाता है,दर्द को वो जिन्दा रहते पहचानता है, मुर्दा तो गहरी नींद मे सो जाता है, कभी ना उठने के लिए, बुरा काम, खून खराबा अच्छी बात नहीं, दुश्मनी अपनों पर 
भारी पड़ती है, ये बात तब समझ आती है! जब अपनों पर छुरी चलती है, प्रेम का मंत्र समझो,प्रेम तो 100 खून माफ़ कर सकता है! तो सब हथियार बेकार, नेकी कर दरिया मे डाल, यहीं सच्चा मंत्र, आज से ही मान!
----------POOJA UDESHI ✍️ #leaf पत्ता और इंसान

Manmohan Dheer

जनता और सत्ता

read more
जनता सत्ता होना चाहती है
जनता को सत्ता हो लेने दो
सैंतालीस से पाला जो ख़्वाब
थोड़ा सा पूरा हो लेने दो
मुखौटे उतर रहे है जितने अब
झूठ को नंगा हो लेने दो
उंगली पर स्याही राजा की निशानी
लोकतन्त्र को तन्त्र हो लेने दो
दावा लिए जा बैठा ऊंचे बेटा
सेवक हुआ चाहता है, हो लेने दो
वो जनता ही था और अब भी है
माटी के बेटे को सोना हो लेने दो
राष्ट्र प्रयोगधर्मी है आरम्भ हुआ है
सपना वही है बस पूरा हो लेने दो
.
धीर जनता और सत्ता

Anand Kumar ' Shaad '.

सत्ता और लोग

read more
हुक़्म चलाया करते हैं वो सत्ता के गलियारों से
मग़र रोज़ी चलती नहीं है फ़क़त उनके नारों से
शहर छोड़कर गाँव को लौटते देखा मज़दूरों को
कई के बदन घायल थे पुलिस के अत्याचारों से
क्या यूँ ही अच्छे दिन लाएँगे वो भूखे भारत के
अब समझ भी जाओ जो कहता हूँ मैं ईशारों से
poet: anand kumar 'shaad'. सत्ता और लोग

R S Verma

जयमाल #Life

read more
mute video

LoVe YoU #

#सबका तो पत्ता था पर वो भी खेलती रही मुझे पत्ते समझ कर

read more
हम से खेलती रही दुनिया ताश के पत्तो की तरह जिसने जीता उसने भी फेका जिसने हारा उसने भी फेका
LoVe YoU # #सबका तो पत्ता था पर वो भी खेलती रही मुझे पत्ते समझ कर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile