Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुबनसिरी नदी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुबनसिरी नदी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुबनसिरी नदी.

Related Stories

    PopularLatestVideo
e2307f8b633ecc666fe2617483b6ee42

गुमनाम Dilyejazbaat

नदीश की याद में,
सरिता तडपती हैं।
पर,
क्या जाने आवारा नदीश,
सरिता हर पल रोती है। #SAD #नदीश - संमदर #सरिता - नदी

#SAD #नदीश - संमदर #सरिता - नदी

32 Love

247cb5e92aac24cd907a06cee78013b5

Anamika

       जीवन सस्ता हो गया,बढ़े धरा के दाम,
     इंच - इंच पर होने लगा भाइयों में संग्राम,
वफ़ा रही न सोनी की,न महिवाल सी प्रीत,
  झूठी है सब यारी ,बनते नहीं अब मीत,
      पानी आंखन का मरा, मरी शर्म है लाज,
बड़े -बूढे रोवत लागे , मेड़ का है अब राज,
   नई सदी है ये ,या है दर्द भरी सौगात,
प्रेम भाव टूटत लागत, छूट गये रीति-रिवाज।।
     
     @@नयी सदी@@

@@नयी सदी@@

0 Love

097cb214ec5aeb26300557041c4edc5f

Anjali Raj

           
इक इक पल इक साल लगे और 
साल लगे सदियों जैसा।
इंतज़ार के अश्कों का 
इक इक कतरा नदियों जैसा।

          

 #अंजलिउवाच #नदी #इंतज़ार #अश्क #सदी #कतरा #YQdidi
a3c96a2ce70278aaedf80242ba2bd3d9

Vickram

आंखिर सुबह ने पूछ ही लिया हमसे,,,,,,,,,
की रात भर आंखिर तुम सोए क्यों नहीं,,,
कहा हमने हमारी तो तकदीर ही सोई थी,,,
और फिर हम सो कर करते भी तो क्या,,,,,,

©Vickram
  नीद नही आती,,,

नीद नही आती,,, #शायरी

27 Views

454f1350580f3c3963042b7c5aef2543

Chetan malviya

गागर जितना वक़्त बचा है ..,
और सागर मुझे होना है..।।

किसी जवां नदी सा बहना है..,
पल भर में पूरी सदी का इश्क़ होना है..।।

 #गागर  #सागर #नदी #सदी #इश्क़ #पलभर #yqbaba #yqquotes
2da3cd49fc51aa68336f2b5beb68f12f

Praveen Jain "पल्लव"

पल्लव की डायरी
मेरे हाथ मे लकीरे उकेरी ही नही गयी
किसी भी फकीर से किस्मत पढ़ी नही ग़यी
में भी पेट के बोझ से दबी हुयी हूँ
किताबे पढ़ने की उम्र अभी ग़यी नहीं
चलते हुकूमतों के मेरे हक में प्रोग्राम
मेरे घर से अभी तक गरीबी ग़यी नही 
बचपन बोझा दोहता है देखकर
शर्म किसी मे बची नही
दरिया पैसों का शहरों में बहता है
वो नदी गांव तक मुड़ी ही नही
                            प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" वो नदी गांव तक मुड़ी ही नही

#Labourday

वो नदी गांव तक मुड़ी ही नही #Labourday

36 Love

454f1350580f3c3963042b7c5aef2543

Chetan malviya

उसने पूछा क्या माँगा तुमने...!!
मैंने कहा एक पल में सदी को मांग लिया..,
इश्क़ का समंदर नहीं बहती नदी को माँग लिया..,
चाहा था कि तुम्ही से तुम्हें मांगेंगे..,
आईने से ही लगे तुम तो खुदी को माँग लिया..!!😊😊 #birthdaywishes #इश्क़ #दुआ #नदी #सदी #yqbaba #yqquotes #yqhindi
a6c3cea869942c86f898eb0e99333122

@official_ankit_upp

मेने समुंद्र से सीखा है
शांत रहने का हुनर।
एक नदी के सुख जाने से
समुंद्र खाली नहीं होते।
🤫❣️🎯

©@official_ankit_upp
  जिंदगी समुंद्र सी बनाओ नदी सी नही 
#smundara 
#bachpan

जिंदगी समुंद्र सी बनाओ नदी सी नही #smundara #bachpan #ज़िन्दगी

99 Views

d44f56be76716a01543b7cd488201e2c

Rakesh

सुनसिटी सोलर से जुड़कर कमाए लाखों रुपये

©A J सुनसिटी सोलर के साथ जुड़कर लाखों रुपये कमाने का मौका पाये
contact:-7734855720

सुनसिटी सोलर के साथ जुड़कर लाखों रुपये कमाने का मौका पाये contact:-7734855720 #ज़िन्दगी

0 Love

f58d106a21ef64ea06c4358e86e36a2d

Lotus

एक समन्दर सुखा है मेरे अंदर भी
ना बादल आते है ना बारीश होती है

©Rohit Talukdar
  सब बंजर है कोई नमी नही

सब बंजर है कोई नमी नही #Quotes

69 Views

c2e43b559beb836f0c24ab380979a9c9

SOORAJ

नदी ने नदी से बोला

नदी ने नदी से बोला #Comedy

89 Views

de4ca3bae0e3cb43e08216ab2fc2b241

Vandana Mishra

छुप छुप कर रो लेती हूं,
अब दर्द किसी से ना बोलूं
रातो भै नीद तो आती नही  
जब आजायेगी मौत  
 तो जी भरके सो लूंगी रातो मै नीद तो आती नही

रातो मै नीद तो आती नही

82 Love

2bc6b386f97820a7d5baa4bb61d52766

sarika

वो नादान नदी 
इश्क समुंदर से कर बैठी 

अपने अस्तित्व की परवाह
किए "बगैर" वो "बावरी" 
समुंदर में मिल बैठी

वो नादान नदी
इश्क समुंदर से कर बैठी..।।

-:sarika:- #नदी

79 Love

92f305ac29ff3ac954ec34431cf94405

Rajendra Kumar Ratnesh

नदी

"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
न इर्ष्या-द्वेष,न अभिमान की धारा है ,
हर्षित हैं सर्व प्राणी वहाँ,
जहाँ-जहाँ तूने पाँव पसारा है ।।
रोम- रोम धरा का पुलकित ,
प्राणी मिटाते प्यास जहाँ किनारा है,
तू इर्ष्या-द्वेष ,न अभिमान की धारा है ।।
 
नतमस्तक सर्व प्राणी आगे तुम्हारे,
युगों-युगों तक चले तेरे सहारे।
कृति तुम्हारी धरातल पर पाँव पसारा है ।
तू इर्ष्या -द्वेष,न अभिमान की धारा है ।।

सीख मानवता को दे रही तू एक संदेश में,
सर्व प्राणी हितकारी बढ़े चलो,
सुख-दुःख दोनों तीरों के भेष में ।
निगलते जा रहे अब मानव तुझे,
बने और सब प्राणी बेसहारा हैं ।
न इर्ष्या-द्वेष,न अभिमान की धारा ।।
---------------------------------------------

रचनाकार-राजेन्द्र कुमार मंडल 
जन्म-10-02-1996
पता-ग्राम +पोस्ट-रामविशन पुर ,ward-06
थाना-राघोपुर,जिला-सुपौल 
बिहार-852111
Mob-9771199373
E-mail -rajendrakrmd97711@gmail.com नदी

नदी

10 Love

9e29b6e9d2376fc6f652e46e7a18800f

अनुवाद

पर्वत का सीना चीर कर अवतरित हों
दुर्गम रास्तों से प्रवाहित होना
सदा बहते रहना मेरा चरित्र है
अच्छे बुरे का भेद भुलाकर
सबकी प्यास बुझाना मेरी आदत
कोई मुझे माँ कह के पुकारता है
कोई करता है अपनी प्रेयसी से तुलना 
कुछ करते हैं मुझे मलीन
कुछ चाहते हैं मरकर मुझमें घुलना
पर मैं नदी हूँ और मेरा उद्देश्य है
बस अपने सागर से मिलना 
©अनु उर्मिल"सर्वदा आशावादी" #नदी

12 Love

0e900faa43e017a482fb1da9ebf42317

मोहम्मद मुमताज़ हसन

#नदी
98abba3bb526f26abe2180085784cdb2

Ombir Kajal

समंदर था खफा, तो नदी तालाब की ओर बहने लगी, 
तू ही तो है अब मेरा, नदी उससे कहने लगी, 
मगर जब तालाब पाया छोटा, तो फिर समंदर का रुख किया,
अपनी ना समझी से उसने, तालाब को भी दुख दिया,
फिर से एक बार नदी, समंदर की तरफ बहने लगी, 
मगर कुछ बूंद तो उसकी अब, तालाब में भी रहने लगी।
✍✍✍
Ombir Kajal

©Ombir Kajal नदी

नदी #Shayari

11 Love

d8827b012dd7857bb9e21219e0344ffa

Rahul Vyas

नदी

नदी

134 Views

3dc1de2ae1759839a4010bd2090c240a

Manish ghazipuri

"नदी"
                    
शिखर से पिघल कर, धरा को चली हैं
उलझती  झगड़ती  कहाँ  को चली हैं,
पहाडों   ने   रोका, किनारो  ने  रोका,
नजारो   ने   रोका, सितारो   ने  रोका,
खड़ी  बेअदब  इन  शिलाओ ने रोका,
हवाओ  ने  सरगम  सुना करके रोका,
ये अल्हड़ मचलती कहाँ कब  रुकी हैं,
मिलन को तड़पती,मिलन को चली हैं।

©Manish ghazipuri नदी

13 Love

871568694e118a4f01a3c321f4fdc959

Vidushi Sarita Gupta

"यह कलयुग है जनाब ,
यहां पर गंगा नदी में नहा कर 
लोग अपने तन को तो पवित्र कर लेते  हैं,
 लेकिन मन को नहीं।"

©Vidushi Sarita Gupta #नदी

636 Views

c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

( नदी )
*नदी* अपना रास्ता खुद बनाती 
ना किसी के हाथ जोड़ती
ना किसी के पैर पकड़ती
ना कोई मिन्नते करती है !

खुलकर एक बार शिव की जटा से
कलकल करके बहती जाती
गंगा बनकर मोक्ष दिलाये
गंगा जल भी वो बन जाती !

जिस रास्ते पर खुद वो मुड़ जाती
पावन वो धाम कर जाती
देकर अपना नाम कन्या को
अपने जैसा पावन कर जाती !!

©Anjali Nigam
  #नदी

27 Views

55de9fb96cbecf5ee90849e75c88a56d

Manoj Swaraji

मनोज की कलम से:
मंद मंद मुस्कान मनोहर
जाने कैसी प्रखर छवि है
आंखों में अदभुद आकर्षक
अधरों पे गुलजार नमी है
...
नव यौवन का मधुर आगमन
यूं उपवन में कली खिली है
ह्रदय प्रफुल्लित कर देती है
कहने को अल्फ़ाज़ नही हैं
....
न वो युवती, न वो नारी
न कोई अप्सरा-परी है
कल-कल करके झर-झर बहती
वो तो बस बिंदास नदी है
#यमुना #LockDownSideEffect #नदी
440cdbf56340709ef44a162253c9b74c

Champa Rautela

वादा को पानी जैसा,

वादा हो पानी जैसा शांत हो धीर जैसा,
हर आकर में हो पूरे जैसा हो वादा जिंदगी जैसा,
नैनो के समीप जैसा,
आंसू से कहीं गुना गहरा जैसा,
धैर्य हो पर्वत जैसा,
बहाव हो नदी जैसा, #नदी
ab82cf964ec44f32f2d590861382ae35

Deepak Singh

वो एक समंदर थी
और
मुझे तैरना नहीं आता था
फिर
वो एक नदी बन गई #नदी
c047e6a0c7ef9ddefc193952bdb907ee

Ankit Awasthi (दास्तान)

एक नदी कोई शब्दों की लबों से उनके बहती रही,
मैं भी अजब श्रोता सा अपने कानों को भिगोता रहा। #नदी

30 Love

3ee98d845a5d9507aca95dc661266e9c

Sumit Kumar

चट्टानों को चीर के बहती है,

वो नदी जो सबको पानी पानी सी लगती है..

©Sumit Kumar नदी..

नदी..

13 Love

66aa9d66afe3c3f332c51ddb51c67aaa

करन सिंह परिहार


जगत के प्रेम का अभिसार हूँ मैं। 
नदी  हूँ  या  उदधि  परिवार हूँ मैं।
सिमटती जा रही मेरी रवानी,
व्यथाओं से भरी मेरी कहानी।
जनम से मृत्यु तक उद्गार हूँ मैं,
नदी हूं या उदधि परिवार हूँ मैं।
गुजरती हूँ सदा हिम आँगनों से।
पहाड़ों  से  घिरे  निर्जन वनों से।
फ़सल की उम्र का आधार हूँ मैं,
नदी हूं या उदधि परिवार हूँ मैं।
******

©करन सिंह परिहार
  #नदी
ab82cf964ec44f32f2d590861382ae35

Deepak Singh

वो इक समन्दर थी
और
मुझे तैरना नहीं आता था
फिर
वो इक नदी बन गई

प्रेम में गहरे उतरते हुए
मैंने जाना
दुनियां की तमाम सूखी हुई नदियां
प्रेम में हारी हुई लड़कियां है..! #नदी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile