Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अनासक्ति Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अनासक्ति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अनासक्ति.

    PopularLatestVideo

अब्र The Imperfect

माई बाप सब तुम से ही पाया आदि अंत सुख दुख हानि-लाभ जन्म मरण लोभ मोह काम क्रोध #Poetry #Love #Heart #Hindi #poem #कविता #nojotohindi #nojotonews #Twowords #NojotoFilms

read more
माई बाप
सब तुम से ही पाया
आदि अंत
सुख दुख
हानि-लाभ
जन्म मरण
लोभ मोह
काम क्रोध
गुण अवगुण
राग द्वेष
आसक्ति अनासक्ति
प्रेम अप्रेम
मान अपमान
यश अपयश
अब जीवन की 
सांझ सब तुम्हें ही
समर्पित कर रहा हूं
क्योंकि
लोक से परलोक 
कुछ भी ले जाना
संभव नहीं
माई बाप

©KumarAmitAbr माई बाप
सब तुम से ही पाया
आदि अंत
सुख दुख
हानि-लाभ
जन्म मरण
लोभ मोह
काम क्रोध

Shree

क्या पाप है... और क्या पुण्य है, ..हर पुंज का बिंदु एक शून्य है! निराकार है साकार भी अद्वितीय योगीराज भी मोहपाश भी मुक्ति द्वार भी शिव शिवा #yqbaba #mahadev #yqdidi #Prayers #Mata #Durgapuja #a_journey_of_thoughts #unboundeddesires

read more
"क्या पाप है और क्या पुण्य है,
..हर पुंज का बिंदु एक शून्य है!"


/✍️.... क्या पाप है...
और क्या पुण्य है,
..हर पुंज का
बिंदु एक शून्य है!
निराकार है साकार भी
अद्वितीय योगीराज भी
मोहपाश भी मुक्ति द्वार भी
शिव शिवा

Unknown

अनासक्त लोग

read more
मैं राह चलते जब नहीं देखता हूँ‍ 
तो बहुत सी आँ‍खें  देखने लगतीं
उनसे मैं तपिश सी पाने लगता हूँ‍
आखिर ये कौन सा रसयोग है 
जो अदृश्य रुप से  हो जाता है
कहीं भी कभी भी रात और दिन
ये अनाचार है कि अतिसार 
तुम्ही बतला दो ना जगतार


 अनासक्त लोग

Abhinav Gaur

शब्दों में व्यक्त अनासक्त #कविता

read more
में ये मन सौंपता हु तुम्ही को प्रिये
दीपमाला प्रणय की जलाये हुए
मन की वीणा सजी तो ये धुन भी बजे 
प्रीत की कोई तान सुनाओ प्रिये
न पराजित करो इस प्रणय युद्ध में
मान जाओ कि तुम हार जाओ प्रिये
प्राण को तुम पढो प्रेम पावन करो
मुझको काम विजेता बनाओ प्रिये शब्दों में व्यक्त अनासक्त

Meenakshi Raje

कल आये जाने क्यों श्वेत स्वप्न मुझे,
हर किरदार लिपटा था श्वेत लिबास में,
बस चटख रंग एक पहन रखा था तुमने ,
और नज़र तुम्हारी बरबस निहार रहीं थी हमको,
बिखरे से बाल मेरे चेहरे को छुपा रहे थे,
तो कहा था कुछ यूँ तुमने ,
कि आओ ज़रा सँवार दूँ इन्हें,
ज्यों ही तुम आये पास मेरे ये बैरन नींद ही खुल गयी,
श्वेत सा जो स्वप्न था वो उड़ गया था,
आँखों के सामने थी सियाह रात, #nojoto
#स्वप्न
#अनुरक्ति

Anamika

घंटों बतिया लेती हूं..
कभी कर गुस्सा,
कभी मनमानी,
कभी प्रेम, 
जतला देती हूं..
बिन कोई डोर,
बिन छोर,
बिन शोर,
क़िस्से सुना देती हूं..

चलती रही है ,चलती रहेगी.. 
अनछुई,अनदेखी अनुरक्ति..


 #अनछुई 
#अनदेखी 
#अनुरक्ति 
#प्रेम
#योरकोट
#तूलिकाकेरंगं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile