Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आत्मबोध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आत्मबोध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आत्मबोध.

    PopularLatestVideo

Som Sangeet

एक आत्मबोधक गीत #शायरी

read more
mute video

Beyond The Poetry

ये समय है आत्मबोध का...
कुछ आत्मचिंतन, थोड़े आत्मशोध का
ये समय है आत्मबोध का...

दोहन कर प्रकृति का, निःस्वार्थ उसे क्या दिया ?
हित किया बस स्वयं का, हे मानव ! ये तूने क्या किया ?
तू कर स्मरण, थोड़ा विचार कर, ये समय है अनुबोध का
कुछ आत्मचिंतन, थोड़े आत्मशोध का

मत समझ के तू है ख़ुदा, बस इक यही तेरी भूल है
तू कण मात्र है सृष्टि का, शामिल इसी में तेरा मूल है
अब चक्षु खोल, निंद्रा से उठ, ये समय है प्रबोध का
कुछ आत्मचिंतन, थोड़े आत्मशोध का

मानव जीवन के अस्तित्व की, ये जो अंधी दौड़ है,
है व्यर्थ का संघर्ष ये, अपनों से भला कैसी होड़ है,
अपने चित्त को अब साध तू , ये समय है अंतर्बोध का
कुछ आत्मचिंतन, थोड़े आत्मशोध का

मिल ख़ुद से तू और बात कर,थोड़ा ख़ुद को भी तू जान ले,
करके थोड़ा आत्ममंथन, अपनी त्रुटियों को मान ले,
क्या किया सही, क्या था ग़लत, ये समय है स्वयं के बोध का
कुछ आत्मचिंतन, थोड़े आत्मशोध का

ये समय है आत्मबोध का...ये समय है आत्मबोध का...

-© अमित पाराशर 'सरल' #आत्मबोध

Dileep Kumar Dubey

आत्मबोध #Society

read more
किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके  विचारों का समूह होता है,  जो वह सोचता है,  वैसा वह बन जाता है

©Dileep Kumar Dubey आत्मबोध

Satya Verma

आत्मबोध #विचार

read more
mute video

Madhav Jha

ज्ञान का आविर्भाव तभी संभव है जब बुद्धि उसे निःस्वार्थ भाव से स्वीकार करे। यदि असहमति उत्पन्न होती है तो वो विचारों में भेद कर क्रोध, क्रोध से मति भ्रंश एवं मति भ्रंश से अहंकार और फिर स्वतः विनाश का कारण बनता है। जिस प्रकार यदि हम तर्क करते समय उसका ज्ञान रखते हैं अथवा कुछ व्यक्त करने में, तो उसे पूर्ण रूप से अपने विद्या में ज्ञान रखते हुए ग्रहण करते है उसी प्रकार हम एक घर में अंधकार मिटाने के लिए रोशनी का प्रयोग करते हैं। ऐसे में यदि नम्र भावना से यदि शांत मन से हाथ जोड़ सिर्फ सहमति से यदि  कुछ उत्धृत कथन को सहमति प्रदान किया जाए तो इसका ये अर्थ नहीं कि वहां विद्या नही दिखाई गई या ज्ञान को संकुचित कर मौन रहकर कुछ उत्धृत नहीं किया गया। 
आवश्यकता केवल समझ की है कि आप आसानी से सीखें या मुश्किल से। वाक्यों का उद्धृत होना चाहे वो सरल हो या कठिन, उपयोगिता दोनो की एक सामान है। 
अहंकार ग्रसित अज्ञानता से संकीर्णता हो विचार विनाश ही होता है।
यदि आप धर्म का अनुसरण ही नही सकते तो धर्म गुरु के वचनों के बखान को लिखकर दूसरों को सिखाने को क्या लाभ जब आप को खुद उन विचारों का मूल्यांकन  हेतु किये गए कार्य के पर्यन्त अवगुणों का परित्याग संभव ही न हो तब... #आत्मबोध

Som Sangeet

हमारा लिखा एक आत्मबोधक गीत #शायरी

read more
mute video

k.kuderiya

आत्मबोध #adventure #Thoughts

read more
आत्मबोध आत्मिक कार्यो को निष्पादित करने से ही मिलता है

©kapil kuderiya आत्मबोध

#adventure

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

आत्मबोध #faraway #कोट्स

read more
एक दिन तुम सीख जाओगे
जिस दिन खुद के मुरीद बन जाओगे
सलाम करेगी दुनिया जब पैसे कमाओगे
बहन पूछेगी भैया राखी में कब आओगे
माँ-बाप को देखोगे तो फूले नहीं समाओगे
पत्नी होगी तो रुतबा उसकी देख डर जाओगे
!! राम-राम !!

©Anushi Ka Pitara आत्मबोध

#faraway

Preeti Karn

  कुछ  मुझमे  भी है  मुझ जैसा 
अक्सर  छूट  जाता  है 
सम्हालूँ या छुपा  रखूं
बदल  जाता  है इक पल मे 
मेरा  मुझसा कहां रहता 
बिखर कर टूट जाता  है
वो अक्सर  छूट जाता  है। 
मै  चाहूं साथ हो हरपल
बनाने  की रही  कोशिश 
न टूटे  मुश्किलों मे  और 
न रूठे  फासलों से  भी 
उजाले  और अंधेरों से 
न खाये खौफ़ ही लेकिन 
मेरी  चाहत से  आगे  बढ़ 
अक्सर  खौफ़  खाता  है 
मेरा मुझमे  कहां रहता 
अक्सर  छूट  जाता  है। 

        प्रीति 

 #आत्मबोध 
 #yqdidi

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

त-रास-ते आज भी हम हैं अपने चेहरे को
कहीं आपकी दुआओं से यह दूर ना हो जाए !
बनी हरे सर पे तेरी दुआँए ऐ- मालिक, 
क्या पता कब नज़रें खुद से ही दूर हो जाए !!

©Anushi Ka Pitara #आत्मबोध 

#feelings
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile