Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वरिष्ट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वरिष्ट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वरिष्ट.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Upendra Dubey

69 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का सांसद ने किया भूमि पूजन। सिंगरौली मध्यप्रदेश सड़क निगम द्वारा बैढ़न, तेलाई, मकरोहर,बड़गड़, बिहारपु #समाज

read more
69 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का सांसद ने किया भूमि पूजन। 

सिंगरौली मध्यप्रदेश सड़क निगम द्वारा बैढ़न, तेलाई, मकरोहर,बड़गड़, बिहारपुर छत्तीसगढ़ सीमा तक 69 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक के मुख्य अतिथि एवं विधायक राम लल्लू बैस के अध्यक्षता मे तथा कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय की गरिमामय उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चन कर भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्य को मूर्तरूप दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद पाठक ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि मेरे जन्मभूमि में एक और विकास कार्य के लिए मुझे सामिल होने का अवसर मिला।उन्होने कहा कि जिले के विकास के लिए मै हर समय सत्त प्रयत्नषील रहती हू जहा भी विकास कार्यो के लिए मेरे सेवाओ की आवश्यकता सिंगरौली विधानसभा के सम्मानित विधायक गणो के लिए मै उनके साथ जिले के विकास के लिए साथ खड़ी रहती हू उन्होने कहा कि जब वाणिज्य कर एयरपोर्ट की स्थापना हो जायेगी उस समय जिले के विकास का एक अध्याय और पूर्ण हो जायेगा। उन्होने कहा कि जहा तक गुणवत्ता का सवाल है मै संबंधित एजेंसी के संविदाकार के यह आपेक्षा करती हू कि भारत माता के प्रति अपना शीष झुकाकर एवं अपना कर्तव्य समझ कर सड़क निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करेगे।इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी राजकुमार दुबे,सुदर साह,बिक्रम सिंह चंदेल,सुरज पाण्डेय, मधुझा,रामबृज चौरसिया, राम कली शर्मा, पूनम गुप्ता,एकतीस चंद बैस,नम्रता सिंह,जूनू पात्रो,षारदा साकेत, हरिचंद कौर सहित जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर,तहसीलदार रमेश कोल, संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी आशीष पाठक, उप प्रबंधक समीर गोरहत,संदीप शुक्ला,मुकेश तिवारी, मृत्युजय सिंह,दयाशंकर शुक्ला, प्राचार्य पोलीटेक्निक, प्राचार्य आईटीआई, प्राचार्य नवोदय विद्यलय सहित वार्डवासी उपस्थित

©Upendra Dubey 69 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का सांसद ने किया भूमि पूजन। 

सिंगरौली मध्यप्रदेश सड़क निगम द्वारा बैढ़न, तेलाई, मकरोहर,बड़गड़, बिहारपु

Rohit Thapliyal (Badhai Ho Chutti Ki प्यारी मुक्की 👊😇की 🙏)

श्री मनोहर पर्रिकर जी का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था। उन्होंने सन 1978 में IIT मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करी। भारत के किसी राज #Poetry #Quotes #Humour #Life #Love #story #Funny #Memes #Festival #Truth #Friendship #Dil #Baat #Aaj #feelings #Shayari #philosophy #2liner #nojotohindi #nojotoenglish #oneliner #holiday #Nojotocomedy #FunnyHindiQuoteStatic #NojotoWODHindiquotestatic #Emotionalhindiquotestatic #EmotionalHindiQuoteGIF #NojotoTopicalHindiQuoteStatic #NojotoCTLHindiQuoteStatic #NojotoWODQuoteStatic #NojotoWodHindiQuoteGIF #FunnyHindiQuoteGIF #BadhaiHoChuttiKi #microtele #inpriation #bil #फेस्टिवल

read more
श्री मनोहर पर्रिकर जी का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था।
उन्होंने सन 1978 में IIT मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करी।
भारत के किसी राज्य के वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने IIT से स्नातक किया था। सन 2001 में IIT मुम्बई ने उन्हें विशिष्ट भूतपूर्व छात्र की उपाधि से सम्मानित किया।

गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के वह पहले नेता थे। बीजेपी को गोआ में सत्ता दिलाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। भारतीय अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को गोआ लाने का तथा किसी भी अन्य सरकार से कम समय में एक 

अन्तराष्ट्रीय स्तर का मूलभूत ढ़ांचा खड़ा करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।
कई समाज सुधार योजनाओं जैसे 'दयानन्द सामजिक सुरक्षा योजना', जोकि वरिष्ट नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसी तरह से 'साइबरएज योजना', 'CM रोजगार योजना' इत्यादि में भी उनका प्रमुख योगदान रहा है।

उन्हें कई प्रतिष्ठित प्रतिभाओं जैसे डॉo अनुपम सराफ और R. C. सिन्हा इत्यादि को सरकार में सलाहकार के तौर पर शामिल करने का श्रेय भी जाता है। प्लानिंग कमिशन ऑफ़ इंडिया व इंडिया टुडे के द्वारा सर्वेक्षण के अनुसार उनके कार्यकाल में गोआ लगातार तीन साल तक भारत का सर्वश्रेष्ठ शासित प्रदेश रहा। कार्यशील तथा सिद्धान्तवादी श्री पर्रिकर को गोवा में मि. क्लीन के नाम से जाना जाता है।

वे उत्तर प्रदेश से सांसद भी रहे। वे गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे। देश के रक्षामंत्री भी रहे। वे बीमार होने के बावजूद भी अपने राज्य की सेवा करते रहे। 17 मार्च 2019 को 63 वर्ष की उम्र में वे इस दुनिया से छुट्टी लेकर सबके मनो को हर गये।

       _बधाई हो छुट्टी की                           
by रोहित थपलियाल श्री मनोहर पर्रिकर जी का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था।
उन्होंने सन 1978 में IIT मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करी।
भारत के किसी राज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile