Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ग्यारहवीं अनुसूची Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ग्यारहवीं अनुसूची from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ग्यारहवीं अनुसूची.

    PopularLatestVideo

Vishnu Paliwal

वो लड़का ग्यारहवीं में था.. #शायरी

read more
यूँ रफ्ता रफ्ता पहले प्यार वाली बात बढ़ती थी
वो लड़का ग्यारहवीं में था, वो उसके साथ पढ़ती थी 

तड़प उठती थी पहले बेंच पर बैठी वो एक लड़की 
जब आख़री बेंच वाले उस लड़के को मार पड़ती थी वो लड़का ग्यारहवीं में था..

Rajendrakumar Jagannath Bhosale

अध्य आत्म मध्य धाव, अंत्य स्थिती अष्ट भाव
दश दिशा सोहं नाव, अनुभवे ll ध्रु ll

रूप रंग स्वयं अंग, नाद दंग वेद  संग
थाट राग रची मंग , गुरुमुखे ll 1ll

सम आधी तुर्या वाणी, अंतर्यामी हे निर्गुणी
श्रीगुरु कृपेची गाणी राजे म्हणे ll 2ll

गायक कवी श्री राजेंद्रकुमार जगन्नाथ भोसले
मो. क्र.9325584845

©rajendrakumar bhosale #अनुभूती

#morningcoffee

Keshav Saxena

ग्यारहवीं कक्षा #sakhtlaunda #ZakirKhan #11th #Schooling #Student #Love #proposal

read more
Kaksha Gyarvi Ka Koi Chatpata Kissa Batao एक साल पहले दसवी में पता चला कि जिससे प्यार है , वो पहले रोल नम्बर वाली लड़की है।
ठीक इसी से अगले साल बारहवीं में उसको बोला था , ओ बिल्ली तुमसे हमको प्यार है  #NojotoQuote ग्यारहवीं कक्षा
#sakhtlaunda
#zakirkhan
#11th
#schooling 
#student
#love
#proposal

Prakash Shukla

"मैं और मेरी तन्हाई"ग्यारहवाँ भाग

read more
"मैं और मेरी तन्हाई"ग्यारहवाँ भाग
जब चारों सभी की निगाहें मेरे ऊपर टिकीं थी और सब मेरे ऊपर हँस रहे थे तो भय तो थोडा़ कम हो गया पर जब शीतल ने अपने हाथ नीचे किए और वह भी इस घटना पर मुस्कुराने लगी तो मेरे मन के अन्दर ग्लानि का जन्म हुआ मैं मारे शर्म के गडा़ जा रहा था परन्तु मुझे जानना था कि सब मुझ पर हँस क्यों रहे हैं क्यों मुझे टारगेट किया जा रहा है तभी पीछे से एक शिक्षक ने सवाल दागा क्या नाम है बेटा तुम्हारा मेरा उत्तर था "प्रकाश " उधर मैडम बोल पडी़ं शीतल यहाँ आओ और मुझसे पूँछा तुम इसे क्यूँ बचाने की कोशिश कर रहे थे तभी पीछे से एक और शिक्षक की आवाज आई अरे दोस्ती निभा रहे होंगे तो पीछे से तीसरे शिक्षक भी बोल पडे़ नहीं नहीं नासमझी कर गए होंगे बच्चे तभी एक और शिक्षक बीच में बोले अरे मीनाक्षी मैडम की लड़की ऐसा नहीं कर सकती ये सब शरारत किसी और बच्चे की होगी यह सब सुनकर यह तो पता चला कि शीतल मीनाक्षी मैडम की लड़की है पर मीनाक्षी मैडम कौन हैं तभी रश्मि मैम ने हमें माॅफ करवाकर कहा अब शरारत मत करना और जाओ अपनी क्लास में बैठो हम छूट गए थे पर मेरे मन मे बहुत हलचल सी थी कि मीनाक्षी मैडम कौन हैं और शीतल मुझपर क्यों हँस रही थी इन सभी प्रश्नों का जवाब मुझे तुरन्त चाहिए था
              मैने क्लास की ओर जाते हुए मीनाक्षी से सवाल किया कि मीनाक्षी मैम कौन हैं मैं उन्हें नहीं पहचानता तो शीतल ने मुझे बताया जो प्रिन्सिपल मैम हैं उन्हीं का नाम है मीनाक्षी ,मेरे दिमाग के घोडे़ दौड़ने लगे जो कुछ अभी तक धुँधला था वह सब मेरी आँखों के सामने साफ हो गया था शीतल प्रिन्सिपल मैडम की बेटी थी और उसको सजा उसकी माॅ दे रही थी और मैं फालतू में माॅ बेटी के बीच में कूद गया था जिसके कारण मैं पूरे स्टाॅफ रूम के सामने हँसी का पात्र बनकर रह गया था
                 मुझे लगा कि शीतल ने ये बात मुझसे अभी तक छिपाए हुई थी और मैने उससे फिर कोई सवाल नहीं पूँछा और चुपचाप जाकर क्लास में बैठ गया शीतल ने मुझसे कई बार बात करने की कोशिश की पर मेरा जवाब हाॅ या ना में होने लगा मैं उसे नजरंदाज़ करने लगा और वह थी कि बार बार मुझे अपनी सफाई देने में लगी थी फिर "मैं और मेरी तन्हाई"ग्यारहवाँ भाग

gio creation

ग्याहरवी कक्षा का सहमा सा लड़का #giocreation #Books

read more
जो सिर्फ तुम्हें सुनाना था ,
वो सारी दुनिया को  सुनाता हूँ।
कभी मन हो गाँव लौटने 
का ,तो लौट आना।
मैं ग्याहरवीं कक्षा का
 सहमा सा लड़का वहीं खड़ा हूँ।।

©gio creation ग्याहरवी कक्षा का सहमा सा लड़का #giocreation 

#Books
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile