Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पर्यावरण प्रॅक्टिकल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पर्यावरण प्रॅक्टिकल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पर्यावरण प्रॅक्टिकल.

    PopularLatestVideo
2b0a6d83950322bbaaaa36f3ab39797b

fb,@,©WriterNilofar Farooqui Tauseef

पर्यावरण और जीवन
-----------------

पेड़ लगाओ कहकर, फ़ोटो खूब खिंचाया,
आकाल आया तो, फिर पेड़ कहीं न पाया।

आज भी समय है आओ ज़रा सम्भल जाए
खुद को बदले ऐसा के, सब कुछ बदल जाये।

लगाकर पेड़ वातावरण स्वच्छ बनाये
सिर्फ नारा न लगे, आओ कर दिखाए।
सिर्फ नारा न लगे, आओ कर दिखाए। #WorldEnvironmentDay #पर्यवरण #नवजोत #पर्यावरण #nilofarlove #writernilofar #alfaz #tree
1fac4c9066638569c5a49b20928df745

Babli BhatiBaisla

तेरी गैरमौजूदगी अखरती है मुझे बेहिसाब
तुझे ख़त लिखूं  या तुझ पर लिख दूं किताब

सुना है बाहर जाकर बदल जाते हैं जज़्बात
इसलिए शायद रिश्तों की कद्र भूलने लगे हैं आप

फिर तो अपना ध्यान मां से भी ज्यादा रखना जनाब 
कहीं प्रैक्टिकल सोचने में अकेले ना रह जाए आप
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla
  प्रैक्टिकल

प्रैक्टिकल #शायरी

1,459 Views

f9b036bd4efbd1d6a5a6f9a59cb68e3f

Ajay Soni

प्रेक्टिकल song

प्रेक्टिकल song #संगीत

36 Views

6993332fc0a528a8661fa92ae9e8fdbf

Sunita Bishnolia

पर्यावरण (दोहे)
हरी-भरी धरती रहे,नीला हो आकाश,
स्वच्छ बहे सरिता सभी,स्वच्छ सूर्य प्रकाश।।
पेड़ों को मत काटिए,करें धरा श्रृंगार।
माटी को ये बांधते,ये जीवन आधार।।
सुनीता बिश्नोलिया©®



शुद्ध हवा में साँस लें,कोई न काटे पेड़।
आस-पास भी साफ़ हो, सभी बचाएँ पेड़।।

धरती माता ने दिए,हमें अतुल भण्डार,
स्वच्छ पर्यावरण रखें, मानें हम उपकार।।

कानन-नग-नदियाँ सभी,धरती के श्रृंगार। 
दोहन इनका कम करें,मानें सब उपहार।। 

साफ-स्वच्छ गर नीर हो,नहीं करें गर व्यर्थ।
कोख न सूखे मात की, जल से रहें समर्थ।

धूल-धुआँ गुब्बार ही,दिखते चारों ओर।
दूषित-पर्यावरण हुआ,चले न कोई जोर।।

कान फाड़ते ढोल हैं,फूहड़ बजते गीत,
हद से ज्यादा शोर है,खोये 
मधुरिम गीत।

हरी-भरी खुशहाली के,धरती भूली गीत।
मैली सी वसुधा हुई,भूली सुर संगीत।।

पर्यावरण स्वच्छ राखिये,ये जीवन आधार,
खुद से करते प्यार हम,कीजे इससे प्यार।

#सुनीता बिश्नोलिया
#जयपुर #पर्यावरण  #स्वच्छ #पर्यावरण
16e46298c3d89f3eb5290f01b11968dd

jagarana rai

जिंदगी और किताबें हमें रोज कुछ ना कुछ नया सिखाती है,
किताबें theory करवाती है
जिंदगी प्रैक्टिकल करवाती है

©komal Rai #प्रैक्टिकल
#theory
#Books
e8733622ad58f484072756d8572cab9b

Prashant Mishra

प्रेम के प्रश्न को हमने हल ना किया
इस परीक्षा में खुदको सफल ना किया
 थ्योरियाँ  तो हज़ारों पढ़ीं इश्क़ की
हाँ मग़र आजतक प्रैक्टिकल ना किया

--प्रशान्त मिश्रा प्रक्टिकल ना किया

प्रक्टिकल ना किया

0 Love

156905de9b0215d050cdf56e40d239fa

Suraj pandey

पर्यावरण

पर्यावरण #nojotovideo

163 Views

a1bf1d868182eb4da07c6a8eaf5b8f10

Deepak Kumar

 #पर्यावरण
7247cd8b839a982fbcd40afdb47192a8

KK Mishra

 पर्यावरण

पर्यावरण

3 Love

7247cd8b839a982fbcd40afdb47192a8

KK Mishra

 पर्यावरण

पर्यावरण

0 Love

38e83b518c6d639f41c8fb3a0ebf2254

Archana Patel

परि+आवरण ,
पर्यावरण है, कहलाता।
जिसमें
जल ,थल वायुमंडल है समाता।जो जीवन की
आवश्यकताओं को है,
पूरा करता ।

©Archana Patel #पर्यावरण
ae88e30b23f5eb529031989868d21ae8

kamta prasad nayak

छांव भरा ये फैला आंचल
मां तू भी लगा ले अब छोटा सा काजल
मानुष की नज़र न लग जाए
वर्षा हिलोरें तापमान में जो 
तूने की है तपस्या
जिनको तूने खुशीयां दी
उसी ने की और करता रहा है
तेरी खुशियों कि हत्या ।
फिर भी तू ने प्यार दिया
मीठे मीठे उपहार दिया
जीवन तो पहले से वारी है
और समर्पण संग संसार दिया ।
जड़ मती मानुष की  ये नज़रे
दुबारा फिर न लग जाए
मां तू भी लगा ले अब छोटा सा काजल
मानुष की नज़र न लग

©kamta prasad nayak #पर्यावरण
5e3361d51588dd8000b2b9f7de6a8e1a

Chokha Ram

प्यार करेंगे गुस्सा भी करेंगे पर मोहब्बत नहीं करेंगे

©Chokha Ram
  पर्यावरण

पर्यावरण #कविता

27 Views

c4289079c7a1818356e69b6268727c9c

vijay sharma

#पर्यावरण
adde1c1869c6c70e5fdef41c1476cdfa

Ram Yadav

उसकी ज़िद थी जिबाह करने की

फिर जिरह से क्या हासिल होता

😌

एक घुटी आह के साथ....

उसको देखा

और

गर्दन झुका दी

😔

हरि ॐ


www.theforestrevolution.blogspot.com

©Ram Yadav #पर्यावरण
761705137f91c81d3d7a9060dd9fda23

Shiv~

चलो कुछ कर्म करे और पेड़ लगाएं
सिर्फ हाथ जोड़ कर मांगे न दुआएं
क्योंकि
वृक्ष, पानी और शुद्ध हवा,
है जीवन की अनमोल दवा !!
#विश्वपर्यावरणदिवस 
🌳🌳🌳🌳

©Shiv~ #पर्यावरण #पर्यावरण #environment #EnvironmentDay2022

#dryleaf
af9c31f1eed111e1a166d67d1b2278a2

Rank Nameless

जीने के लिए है जरूरी, एकमात्र सहारा है पर्यावरण |
हमें चारों ओर से है घेरे, हमारा साया है पर्यावरण ||

ये हवा इसकी देन |
ये पानी इसकी देन |
ये पेड़ पौधों से हरा-भरा नजारा है पर्यावरण |
 हमें चारों ओर से है घेरे, हमारा साया है पर्यावरण || 

बिना मांगे ही हमारा साथ देता है |
पेट भरने को हमें अनाज देता है |
रात के अंधेरे से, सुबह का उजाला है पर्यावरण |
हमें चारों ओर से है घेरे, हमारा साया है पर्यावरण ||

हम मतलब के लिए पेड़ों को हलाल करते हैं |
हवा पानी प्रदूषित करके कमाल करते हैं |
नहीं समझते ये बात, हमारा अपना है पर्यावरण |
हमें चारों ओर से है घेरे, हमारा साया है पर्यावरण ||

वक्त रहते नहीं सुधरे, तो सब खत्म हो जाएगा |
पर्यावरण कब तक देगा साथ, जब उसका दम निकल जाएगा |
हम सबको मिलकर स्वच्छ बनाना है, बचाना है पर्यावरण |
हमें चारों ओर से है घेरे, हमारा साया है पर्यावरण ||

©Rank Nameless #पर्यावरण
91ec569ec4eae467205286569c5ad1ec

Reshma Tripathi Raj Tripathi

शीर्षक – ‘आपस में हैं बोल रहें '

“ कल – कल नदियाॅ॑ ,झरने आपस में थे बोल रहें
 नित हम क्यों? सूख रहें ।
तेज हमारा नष्ट हो रहा, अस्तित्व लगा हैं मिटने
नित हम क्यों ? सूख रहें  ।
सूर्य उगलता ताप था कल भी
पर ऐसी तपन ना थी
ऐसा क्या ? कर रहा हैं मानव 
जो नित हम सुख रहें  ।
ये सब बातें पेड़ सुन रहा ,फिर उसने हैं बोला
हें! नदियां ए झरने
आस्तित्व तुम्हारा मुझसे हैं
और मानव मुझको हैं नित काट रहें 
तुम क्या कर सकती हो ? दर्द तुम्हारा मुझसे कम हैं
मैं तो तुमसे ही नित उगता हूॅ॑ 
  मुझसे मोह खत्म हो रहा हैं अब 
लोगों का थोड़ा –थोड़ा 
कल तक तो तुम ही बिकती थी
अब मैं भी बेचा जाता हूॅ॑
कुबेरपति मानव में अब ,ज्ञान ज्योति की ‘लौं ' हैं, नहीं
फिर कैसे देखें अन्धकार ,जो रोशनी में हैं फैल रहा 
ये इंसान बना मालिक हैं सबका 
बैठा – बैठा हैं बेच रहा
तुम क्या ?
हम क्या?
वह तो खुद को भी, नित थोड़ा – थोड़ा हैं बेच रहा
आस्तित्व तुम्हारा कल भी था
आस्तित्व तुम्हारा आज भी हैं
आगे भी आस्तित्व तुम्हारा ही होगा 
पर उस वक़्त करेगा क्या इंसान 
जब हम पूरे कट जायेंगें 
सोच रहा हूॅ॑ !
क्या ?
मानव भी ऐसे ही, सूख रहा 
जैसे तुम नित सूख रही 
कल – कल करती नदियाॅ॑ ए झरने
 ये सब थे आपस में बोल रहें 
नित हम क्यों? सूख रहें।। "

 दोहा– ‘ पेड़ बचाओ हें!मानव तुम,आस्तित्व तुम्हारा खतरे में ।
         जीवित रहना चाहते हो,तो नित पेड़ लगाओ एक नए ।।'

                    रेशमा त्रिपाठी ( शोधार्थी पीएचडी)
                    प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

©Reshma Tripathi Raj Tripathi पर्यावरण

पर्यावरण #कविता

9 Love

eeb2c28f601073565a7cc0a0cad7c9ac

Dilipkashyap

जो कार्य दुनिया के लिए लाभदायक हो उस कार्य को पहले और स्वेच्छा से 
करनी चाहिए l #पर्यावरण
a2649a278b3911575f77f516592d14f0

Kamal bhansali

अगर सांसों से है प्यार हमें
हवाओं की मर्यादा का है ख्याल हमें
तो शुद्ध पर्यावरण को जानले
अपनी अनचाही आदतों को बदल ले
नहीं तो जहर इतना फैल जाएगा
धरती से आसमां तक पसर जाएगा
स्वर्ग का अंदाज मरने से पहले हो जाएगा
 दिल मेरा कहता
जरा अपनी धड़कनों को अब संभाल ले
जरा थोड़ा और जी ले
✍💖 कमल भंसाली पर्यावरण

पर्यावरण

5 Love

2dfc43403c02e4a45d3f6dd91cf9b00a

TAHIR CHAUHAN

#WorldEnvironmentDay पर्यावरण पर्यावरण पर्यावरण 
रखो साफ सुथरा इसको।
ये है तुम्हारा जीवन।
इसी से अस्तित्व तेरा ।
इसी से पहचान है।
इसी से ए इंसान।
बना तू महान है।
शुक्रिया कर उस खुदा का।
जिसने दिया तुझको जीवन।
आक्सीजन की शक्ति दी ।
ओज़ोन का दिया आवरण।
पर्यावरण,,,,,,,।
यूं ही पेड़ काटोगे।
यूं ही धुआ उड़ाओगे।
जीने के लिए तुम।
आक्सीजन कहा से लाओगे।
कुछ दिन बाद जब भी कहीं जाओगे।
गाड़ी में सीएनजी खुद में आक्सीजन भरवाओगे।
बताओ ऐसे माहौल में।
कैसे करोगे विचरण।
पर्यावरण,,,,,,,,।
कहता है चौहान तुम बात मेरी मानो।
पर्यावरण है जीवन इस सच्चाई को जानो।
यूं ही अगर तुम करते रहे प्रदुषण।
नहीं बचेगा इंसान।
ना ही धरती का कोई कन।
पर्यावरण,,,,,,,,।
ताहिर पर्यावरण

पर्यावरण #WorldEnvironmentDay

6 Love

4e8351bbc13a55cc5db73c6f784a4b46

Shambhu Nath Pankaj

पर्यावरण

पर्यावरण #poem

62 Views

d0f92e7ff5d7d7ae7c4750cfdc5a26cb

Nitin Kuvade

कटते 🌳वन 
धरा🌍 हुई बंजर
त्रस्त 🌪️मौसम,,,,

गहरी 🤷‍♂️चिंता
हो रहा🥀 प्रदूषण 
हर औऱ ही,,,,,

तपता ☀️सूर्य
अब हर 🌩️मौसम 
काटे जो 🌳वन,,,,

पानी 🌊के स्त्रोत
गए पाताल ☄️लोक
प्यासी है 🌍धरा,,,,,

बचा लो अब
पर्यावरण🌲 सब
वही है🙏 रब,,,,

वृक्षारोपण🌱
धरा 🌍लगे सुंदर
पहल 🤝 करे,,,,,

लगाओ पौधा🌱
बचा 🏕️पर्यावरण
देंगे 💐बधाई,,

✍️नितिन कूवादे.... #पर्यावरण
36ed101f9c54d178d05fbe2b0c6d1a13

रबीश सिंह

 पर्यावरण

पर्यावरण #शायरी #nojotophoto

10 Love

8eadf8c7a233bd16c5df2dd3c441d2b5

Shivangi singh कृष्णबावरी

#पर्यावरण#

पर्यावरण#

61 Views

617035978cbd6f6eeb53a676ca0386e9

Sanjeev Jha

तरणताल बनने की खातिर
पेड़ों की कटाई शुरू हुई
ऊंची होगी मान-प्रतिष्ठा
मिट्टी की खुदाई शुरू हुई
जब भी शुरुआती मौके पर
अंधे-बहरे हुए हैं लोग
बोतल में पानी बिक जाये
सांसों से लड़ाई शुरू हुई

©SANJEEV JHA #पर्यावरण
c73dbec9b09c68d023a512b271e4fb39

Rajeshkumar

अपने पर्यावरण को 

साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखे 

धन्यवाद

©Rajeshkumar
  #पर्यावरण
adde1c1869c6c70e5fdef41c1476cdfa

Ram Yadav

होती है प्राणवायु ख़त्म
तो होती रहे... मुझे क्या
होती है उर्वर मृदा ख़त्म
तो होती रहे... मुझे क्या

होता है धमन नीर ख़त्म
तो होता रहे... मुझे क्या
होता है भविष्य ख़त्म मरु पर
तो होता रहे... मुझे क्या
।।।।।।

होइहि सोइ जो राम रचि राखा।
को करि तर्क बढ़ावै साखा ।।।।

लेक़िन इसी क़िताब में लिखा है
अकालमृत् आत्मा मुक्त न होती है

🥹😔

©Ram Yadav #पर्यावरण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile