Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अभी तुम्हारे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अभी तुम्हारे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अभी तुम्हारे.

    PopularLatestVideo

Shilpa

तुमसे खफ़ा हूँ ये और बात है अभी तुम्हारे लिये दुआ कर रही हूँ #shilpapandya

read more
तुमसे  खफ़ा हूँ  ये और बात  है
अभी तुम्हारे लिये दुआ कर रही हूँ 
       #shilpapandya

©Shilpa तुमसे  खफ़ा हूँ  ये और बात  है
अभी तुम्हारे लिये दुआ कर रही हूँ 
       #shilpapandya

ZARUU

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी, अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं ! #Shayari

read more
mute video

भरत सिंह

तुम्हारे पैहरन से चरित्र को कैसे आंक लूं ,हर घूंघट में सुंदरी नही होती चरित्र ही ढूंढना है तो जाओ अपने अतीत के दरवाजे खोलो ,पत्थर मारो उन

read more
तुम्हारे पैहरन से चरित्र को कैसे आंक लूं ,हर घूंघट में सुंदरी नही होती 
चरित्र ही ढूंढना है तो जाओ अपने अतीत के दरवाजे खोलो 
,पत्थर मारो उन बीते पलों को जो अभी तुम्हारे घमंड के तले दबे पड़े है 
तुम आज भी बदले की भावना लेकर चलने के आदि बन गए हो । किसी की लाश को कंधे पर लेकर कोई इंसान ज्यादा दूर तलक नही जा सकता । इससे बेहतर यह है कि लाश को खुद चलना चाहिए या आप खुद ही लाश को नष्ट कर दीजिए 
आलोचना करना अच्छा कर्म है क्योंकि इससे जिसकी आलोचना की जा रही है उसके कर्म और व्यवहार में सकारात्मक प्रभाव की वृद्धि होती है 
लेकिन तिरस्कार हर इंसान के मन की गति बदल देता है दिशा बदल देता है 
इंसान के दुखों का एक ही कारण हो सकता है कि उसने प्रेम नही बल्कि मोह कर लिया अब मोह किसी भी चीज़ से हो सकता है स्त्री , पुरुष,कर्म,लालच, सपने , भेद, या भावना 
 भरत राज़ की कलम तुम्हारे पैहरन से चरित्र को कैसे आंक लूं ,हर घूंघट में सुंदरी नही होती 
चरित्र ही ढूंढना है तो जाओ अपने अतीत के दरवाजे खोलो 
,पत्थर मारो उन

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

दोहा :- जीवन के हर रंग से , कर ले तू पहचान । इच्छा यहाँ अनंत है , करती नित व्वयधान ।।१ जीवन के इस रंग से , होते क्यों  हैरान । त्याग नहीं जी #कविता

read more
दोहा :-
जीवन के हर रंग से , कर ले तू पहचान ।
इच्छा यहाँ अनंत है , करती नित व्वयधान ।।१
जीवन के इस रंग से , होते क्यों  हैरान ।
त्याग नहीं जीवन कभी , संग चले भगवान ।।२
संकट सम्मुख देखकर , हो जाता हैरान ।
छोड़ चले जीवन यहाँ , पल भर में इंसान ।।३
मुश्किल से मुश्किल घड़ी , हो जाती है दूर ।
थोड़ा बस संयम रखो , होते क्यों मजबूर ।।४
मत कर जीवन से कभी , तू अब ऐसी चाह ।
जो फिर कल दीवार बन , रोके तेरी राह ।।५
धर्य-रहित जीवन जियो ,  संकट जाओ भूल ।
दें गिरधर आशीष तो , सब बन जाएं फूल ।।६
सत्य सनातन धर्म के , होते मीठे बोल ।
बतलाते जीवन यहाँ , सुन लो है अनमोल ।।७
जीव-जन्तु मानव यहां , सब में भरा कलेश ।
मृत्युलोक का है यही , सबको ये संदेश ।।८
जाना सबको है उधर , रख ले धीरज आज ।
अभी तुम्हारे बिन वहाँ , रुका न कोई काज ।।९
जीवन के हर रंग में , कर्म रखोगे याद ।
ये ही जीवन से तुम्हें , कर देंगे आजाद ।।१०
ये जीवन संग्राम है , विजयी होते धीर ।
मीठी बोली प्रेम की , भरे घाव गंभीर ।। ११
१४/०३/२०२४      -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR दोहा :-
जीवन के हर रंग से , कर ले तू पहचान ।
इच्छा यहाँ अनंत है , करती नित व्वयधान ।।१
जीवन के इस रंग से , होते क्यों  हैरान ।
त्याग नहीं जी

साहिर

हाँ मै भी मिला था 'आनंद' से जिंदगी के किसी मोड़ पर । जब जिंदगी रुठी हुई थी और लोग जा रहे थे मुझे छोड़ कर।। कौन आनंद ! अरे वही जो मौत पर हं

read more
हाँ मै भी मिला था 'आनंद' से
जिंदगी के किसी मोड़ पर ।
जब जिंदगी रुठी हुई थी
और लोग जा रहे थे मुझे छोड़ कर।। 

कौन आनंद !
अरे वही जो मौत पर हं

Seema Sharma

जब मुस्कान छोटी सी थी अभी भी है पर जब वो जितनी है उतने हम थे उससे थोड़े बड़े... मुस्कान 4...5 की थी तो हम कभी कभी उसको ऐसे ही bedtime storie #story #yqhindi #mywritingmywords #mywritingmythoughts #मेरीध्रुव

read more
एक कहानी या किस्सा...
जो कहो...
जो आज बस सब को सुनाने का मन हुआ... जब मुस्कान छोटी सी थी अभी भी है पर जब वो जितनी है उतने हम थे उससे थोड़े बड़े... मुस्कान 4...5 की थी तो हम कभी कभी उसको ऐसे ही bedtime storie
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile