Nojoto: Largest Storytelling Platform

New महत्वपूर्ण तथ्य Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about महत्वपूर्ण तथ्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, महत्वपूर्ण तथ्य.

    PopularLatestVideo

Radio Moti

महत्वपूर्ण तथ्यsana naaz Sajan Chauhan Rushit Kathiriya Adarsh S Kumar Sandeep Kothar #News

read more
mute video

Divyanshu Pathak

🤓good morning🤓 We shall remain happy and cheerful when we will devlop interest in our life. #पंछी #पाठक #हरे कृष्ण #yqbaba #yqdidi :

read more
A person who is the seeker of truth
Must conquer all the fears of life. 🤓#good morning🤓
We shall remain happy and cheerful when we will devlop interest in our life.
#पंछी
#पाठक
#हरे कृष्ण
#yqbaba 
#yqdidi 
:

Pyare ji

कुछ महत्वपूर्ण तथ्य इतिहासकार विजय नाहर की पुस्तक हिन्दुवा सूर्य महाराणा प्रताप के अनुसार कुछ तथ्य उजागर हुए। 1 .महाराणा उदय सिंह ने युद्ध #Trending #nojotohindi #nojotonews #maharanapratap #Sapnokiudaan #Novembercreator

read more
mute video

Vikas Sharma Shivaaya'

📖✒️जीवन की पाठशाला 📙🖋️ शरीर, मस्तिष्क और आत्मा से है ध्यान का संबंध:- जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की ध्यान शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लि #समाज

read more
📖✒️जीवन की पाठशाला 📙🖋️

शरीर, मस्तिष्क और आत्मा से है ध्यान का संबंध:-

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की ध्यान शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए बिलकुल निःशुल्क हानिरहित उपचार पद्धति है। इस सत्य को प्रायः हर उम्र तथा हर वय के व्यक्ति ने स्वीकारा है।*

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की ध्यान के माध्यम से कुप्रवृत्तियों पर अंकुश एवं सद्वृत्तियों का विकास सहजता से किया जा सकता है। जब भी एकाग्र मन से किसी भी विषय में सोचा जाए, मनन किया जाए तो वह शीघ्र फलित होने लगता है, खासतौर पर स्वयं के स्वभाव व आदतों को बदलने की दिशा में।*

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की ध्यान एक ऐसी क्रिया है, जिसका संबंध शरीर, मस्तिष्क तथा आत्मा तीनों से होता है अर्थात तीनों के सामंजस्य से यह क्रिया संपन्न होती है। तीनों पर इस क्रिया (ध्यान) का प्रभाव भी पड़ता है। न करने से पूर्व इस बात का विशेष खयाल रखें कि इस दौरान किसी भी प्रकार के अनिष्टकारी, अहितकारी एवं अस्वस्थ विचार मन में न आएं। अन्यथा परिस्थितियां विपरीत भी हो सकती हैं।* 

आखिर में एक ही बात समझ आई की ध्यान करने से पूर्व इन 8 बिंदुओं पर अवश्य ध्यान दीजिए -*
 
1⃣ध्यान के समय ढीले वस्त्रों का प्रयोग करें।
 
2⃣हमेशा शांतिमय स्वच्छ वातावरण व स्थान का चयन करें। 
 
3⃣यदि घर पर ही ध्यान करते हों तो ऐसे वक्त कीजिए जब घर में सदस्यों की उपस्थिति कम से कम हो, ताकि ध्यान में किसी प्रकार का विघ्न न पड़े।

4⃣किसी के बुलाने (मध्य में ध्यान के) या फोन इत्यादि की घंटी बजने पर एकदम से उठकर न जाएं, इससे सिर दर्द हो सकता है या हल्के चक्कर भी आ सकते हैं।
 
5⃣कोशिश कीजिए कि ध्यान करते वक्त सकारात्मक विचारों की ही पुनरावृत्ति हो।
 
6⃣ध्यान करने के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण तथ्य है, अधिक तनाव में कभी ध्यान न करें। यह सच है कि ध्यान करने से तनाव कम होता है, लेकिन यह भी सच है कि अत्यधिक तनाव में ध्यान करने से तनाव बढ़ता है।

7⃣अधिक व्यस्तता के मध्य ध्यान न करें। अनेक बार त्योहारों में मेहमानों के आने से या अन्य किसी कारणवश यदि कार्य का बोझ शादी-विवाह इत्यादि अवसरों पर बढ़ जाए तो जबरदस्ती ध्यान न करें, क्योंकि ध्यान में भी बार-बार आपको समयावधि में कार्य पूर्ण करने की चिंता सताएगी अतः ध्यान में व्यय किया गया समय निरुद्देश्य ही जाएगा।
 
8⃣ध्यान समाप्ति के पश्चात कम से कम पंद्रह मिनट तक एकदम स्फूर्ति से कोई भी कार्य न करें।
 
*🛑यदि इन बातों को ध्यान में रखा जाए तो निश्चित ही इससे उत्तम फल प्राप्ति संभव है।*  

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' 📖✒️जीवन की पाठशाला 📙🖋️

शरीर, मस्तिष्क और आत्मा से है ध्यान का संबंध:-

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की ध्यान शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लि

Divyanshu Pathak

आज तो हम नकल के बडे दौर से गुजर रहे हैं। खाना-पीना, पहनावा, जीवन शैली सब कुछ तो नकल के हवाले कर चुके और किए भी जा रहे हैं। विकसित दिखाई देना

read more
मनुष्य स्वभाव से प्रमादी है आलसी है।
उसे कुछ नहीं करना पडे तो वह बहुत खुश है।
करने की बात हो तो माथा ठनकता है। उस पर भी यदि अरूचि कर कार्य करना पडे तो बडबडाता रहता है। कराने वाले को साथ-साथ कोसता भी रहता है।
स्वभाव के इसी कारण से वह कर्म से बचना भी चाहता है और सब कुछ पाना 
भी चाहता है।
इसी चक्कर में लोग भाग्यवादी बन जाते हैं।
भाग्य तो कर्म के साथ बनता है।
बिना कर्म के पिछले कर्मो के फल ही भोग सकता है।
वर्तमान में कुछ नहीं किया तो किसके फल मिलेंगे भविष्य में! 
तब भाग्य को दोष भी देंगे तो क्या मिल जाएगा।
इसी तरह कुछ लोग अनुष्ठान जुआ-सट्टा आदि के सहारे कुछ पा लेने का प्रयास करते हैं।
वैसे भी जिन्दगी से बडा जुआ और हो भी क्या सकता है।
इसी आलस्य के कारण व्यक्ति स्वयं के विकास के लिए भी कार्य नहीं करता।
उसके बजाए दूसरों की नकल करना अच्छा लगता है।
नकल सफलता की गारण्टी कैसे बन सकती है।
यदि मैं महावीर की ईसा मसीह की नकल करूं तो क्या वैसा बना जा सकता है । आज तो हम नकल के बडे दौर से गुजर रहे हैं। खाना-पीना, पहनावा, जीवन शैली सब कुछ तो नकल के हवाले कर चुके और किए भी जा रहे हैं। विकसित दिखाई देना

Ankit Kumar

बुलडॉग सिटी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें और कुछ रोचक तथ्य #जानकारी

read more
mute video

शून्य(ब्राह्मण)

किसी के विचारों को लिखने से बेहतर है उन विचारों को जीवन में उतारा जाए !

वेद भारद्वाज #तथ्य

शून्य(ब्राह्मण)

जहां हर बार आपके सही होने के सबूत जाएं ..बेहतर है कि ऐसी महफ़िल से आप चले जाएं! #तथ्य

Deepwrites

#तथ्य

read more
राय सबकी ज़रूरी है 
माननी किसकी है,
इसकी समझ होनी चाहिए।

©PradeepThakur #तथ्य

Ruchi dixit

जो चला गया वो तुम्हारा था ही नही , 
जो तुम्हारे पास है वही तुम्हारा है ,
 उसे तुमसे कोई कभी नही छीन नही सकता | 
शाश्वत सत्य |

-Ruchi Dixit

©Ruchi dixit #तथ्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile