Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कंधार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कंधार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कंधार.

    PopularLatestVideo

SURAJ आफताबी

नश्तर -खंजर कंधार- गर्दन #yqbaba #yqdidi #ishq #mohabbat life #Zindagi #yqquotes #surajaaftabi

read more
बाँध  दी  बेड़ियाँ
नश्तर भी धार पर थे
गुनाह था इश्क का
और ये दाग भी हर कंधार पर थे नश्तर -खंजर
कंधार- गर्दन

#yqbaba 
#yqdidi 
#ishq 
#mohabbat 
#life

Nisheeth pandey

सिकन्दर ने भारत पर जब 326 B.C. आक्रमण किया तो पंजाब छोटे छोटे राज्यों में बंटा हुआ था अतः वह कुछ छोटे राज्य जीतने में सफल हो गया। किन्तु 305 #Thoughts #AugustCreator #AzaadKalakaar #MereKhayaal

read more
सिकन्दर ने भारत पर जब 326 B.C. आक्रमण किया तो पंजाब छोटे छोटे राज्यों में बंटा हुआ था अतः वह कुछ छोटे राज्य जीतने में सफल हो गया।
किन्तु 305 B. C. में जब उसके उत्तराधिकारी सेल्यूकस ने भारत पर आक्रमण किया तो उसका सामना चंद्रगुप्त मौर्य के एकछत्र शासन से हुआ। परिणामस्वरूप न केवल उसकी हार हुई बल्कि उसे अपनी पुत्री हेलेना की शादी चंन्द्रगुप्त से करनी पडी तथा काबुल, कंधार, हेरात व बिलोचिस्तान 4 प्रांत भी देने पडे जो आज अफगानिस्तान व पाकिस्तान हैं।
ऐसे ही जब मुहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी, मौहम्मद गौरी, तैमूर और बाबर ने भारत पर आक्रमण किये थे भारत बिखरा हुआ था इसलिए वे लोग सफल हो गये।
किन्तु इस समय भारत एक मजबूत देश है इसलिए अगर किसी पाकिस्तानी या तालिबानी या उनके किसी भारतीय रिश्तेदार को लगता हो कि वो भारत पर कब्जा कर लेंगे तो भूल जाना।
पिटोगे तो है ही हेलेना भी देनी पड़ेगी।
और अखण्ड भारत का नक्शा अभी हमारे जैसे बहुत पागलों ने संभाल कर रक्खा है।
भारत माता की जय ।
वन्दे मातरम् ।

©Nisheeth pandey सिकन्दर ने भारत पर जब 326 B.C. आक्रमण किया तो पंजाब छोटे छोटे राज्यों में बंटा हुआ था अतः वह कुछ छोटे राज्य जीतने में सफल हो गया।
किन्तु 305

Ramvinay Prajapati

कब, कहां, कितनी #ड्रग्स पकड़ी, लिस्ट देखिए... मुंद्रा पोर्ट पर 21 हजार करोड़ कीमत का 3000 किलो माल याद ही होगा. मैंने जानने की कोशिश की इस #Thoughts #आर्यन #बॉलीवुड #गांजा #हेरोइन #हेडलाइंस #एनसीबी

read more
कब, कहां, कितनी #ड्रग्स पकड़ी, लिस्ट देखिए...  
मुंद्रा पोर्ट पर 21 हजार करोड़ कीमत का 3000 किलो माल याद ही होगा. मैंने जानने की कोशिश की इस महीने देश में कितनी ड्रग्स पकड़ी गईं. 

अहमदाबाद में 25 लाख की ड्रग्स पकड़ी गई (24 Oct)

मिजोरम के कोलासिब जिले में एक व्यक्ति के पास से छह करोड़ की हेरोइन बरामद (23 Oct)

STF ने ढाई किलो हेरोइन के साथ शंभू बॉर्डर पर यूपी का तस्कर दबोचा (23 Oct)

चेन्नई में आंध्र प्रदेश से ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही 3 किलो ड्रग्स बरामद (23 Oct)

कोलकाता पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया, 55 करोड़ की हेरोइन जब्त की (23 Oct)

एक करोड़ की हेरोइन के साथ असम राइफल्स के तीन कर्मियों समेत चार गिरफ्तार (22 Oct) 

असम में 4 करोड़ की #हेरोइन बरामद (21 Oct)

गोवा में 7.4 लाख की ड्रग्स बरामद (21 Oct)

मुंबई में राजस्थान से आई 21 करोड़ की हेरोइन बरामद (20 Oct)  

अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन से एक किलो ड्रग्स बरामद (20 Oct) 

मुंबई में 21.70 करोड़ की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार (20 Oct)

पाक से मंगवाई 34 करोड़ की हेरोइन, बसपा की टिकट पर लड़ चुका है चुनाव (15 Oct)

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक करोड़ की ड्रग्स पकड़ी (13 Oct) 

मुंबई में पकड़ी गई 125 करोड़ की हेरोइन, कंधार से तेल की खेप में छिपाकर लाई गई (8 Oct)  

दिल्ली में 13 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन नाइजीरियन गिरफ्तार (7 Oct)  

जम्मू कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों ने 25-30 करोड़ की हेरोइन बरामद की (3 Oct)  

गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर साढ़े आठ किलो हेरोइन बरामद, पैकेट पर लिखा- मेड इन पाकिस्तान (1 Oct) 

ठाकरे ने 23 अक्टूबर को कहा, चिमटी भर #गांजा सूंघने वाले को ड्रग्स माफिया कहते हो, सेलिब्रिटी को पकड़कर फोटोबाजी करते हो, हमारी पुलिस ने 150 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, चर्चा तक नहीं हुई. 

ये सब कुछ #हेडलाइंस हैं. जाहिर हैं कि मुझे सारी नहीं मिली होंगी. अगर पकड़ी इतनी जा रही हैं तो खपत कितनी होगी? इससे अंदाजा लगता है कि देश में हर महीने करोड़ों-अरबों का माल ठेला जा रहा है. इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. चर्चा इस पर होनी चाहिए थी कि देश मजबूत हाथों में है तो पूरे देश में अफगानिस्तान और पाकिस्तान से इतना माल कौन ठेल रहा है? पूछा तो ये जाना चाहिए था कि भारत को नशे के ब्लैक होल में धकेलने के इन प्रयासों के पीछे कौन है? अडानी पोर्ट पर 21000 करोड़ की ड्रग्स किसने मंगाई थी? किसकी मदद से आई थी? क्या इससे पहले नहीं आई थी? लेकिन इस सबसे बचने के लिए एक स्टार किड को पकड़कर सर्कस रच दिया गया. 

#एनसीबी का काम है कि नशे के इन कंसाइनमेंट्स को रोकना, इनपर लगाम कसना. लेकिन एनसीबी उस काम में जुटी है जो काम लोकल पुलिस के एक सिपाही को करना था. पुलिस जितने नशेडि़यों को पकड़ती है, उनके लिए प्रावधान है कि अगर वे रिहैब में जाकर सुधरना चाहें तो उन्हें जेल नहीं भेजा जाएगा. जिसके पास से बरामद भी हो जाए और वह निजी इस्तेमाल के लिए हो, तो भी ज्यादातर केस में जेल नहीं भेजा जाता. लेकिन एनसीबी किसी और मकसद से काम कर रही है. आज पता लगा है कि एनसीबी कुछ दलालों के साथ मिलकर उगाही का खेल खेल रही है. #आर्यन की जमानत के लिए 25 करोड़ मांगे गए थे. 

#बॉलीवुड को हिंदुआने की गरज से उसके खिलाफ एक अभियान लंबे समय से चल रहा है. इस बार उसका शिकार शाहरुख का लौंडा है. भारत की एजेंसियां इस वक्त सुपारी किलर का काम कर रही हैं. खैर, आप हिंदू-मुस्लिम पर फोकस कीजिए. देश का बेड़ा तो पहले से गर्क है.

सभार :  कृष्णकांत / रिपोस्ट

©Ramvinay Prajapati कब, कहां, कितनी #ड्रग्स पकड़ी, लिस्ट देखिए...  
मुंद्रा पोर्ट पर 21 हजार करोड़ कीमत का 3000 किलो माल याद ही होगा. मैंने जानने की कोशिश की इस

Rutuja Dorwat

Girl quotes in Hindi अंधाऱ्या रात्रीतून मी तुझा चंद्र पाहत राहते,
माझा हात पोहचत नाही तरी प्रयत्न करत राहते। 
माझा ध्यास तुझ्या चांदण्यात राहतो,
माझा वेडा अंधार दान प्रकाशाचे मागतो।
माझे डोळे त्या प्रकाशाच्या तिरिपे कडे पाहतात,
आणि माझ्या हतबलतेची जाणीव करून देतात। #अंधार

priyanka

अंधार #Quote

read more
असंख्य दिव्यांनी उजळून निघालेला अंधार 
मनात असलेल्या अंधाराला
उजळवतो का? अंधार

Vin's Bansode

अंधार

read more
अंधार होता खोलीत पूर्ण

किंचित होता उजेळ संझ

उरते माही प्रश्न प्रश्न

अजूनही उत्तर नाही मिळतं



असाच एक एकांत बसत

कोणी दूरवर बासरी वाजवत

डोळ्यात अश्रू झिजत जात

शब्द शब्द टिपत राहत. अंधार

Satish Deshmukh

अंधार #leaf #मराठीकविता

read more
अंधार पर्व ! 

किंमत तयास द्यावी पैसा तिथे असावा  ! 
कंगाल हात हाती सांगा कुणी धरावा  ? 

उड्डाण पूल आणिक रस्ते अफाट केले
पाणंद मार्ग अपुरा सांगा कुणी करावा  ? 

धनवान कर्ज घेता कोटीत माफ केले
सामान्य माणसाचा होतो लिलाव भावा  ! 

मी तर गुलाम आहे सामंत फार झाले
काळास नाव या ही अंधार पर्व लावा  ! 

माझी जिव्हा कुणी ही कापून टाकलेली
आता मुक्याप्रणाने अन्याय मी सहावा  ! 

आनंद आठवावा हिरव्या मशागतीचा
अपमान तो मनाच्या मातीमध्ये कुजावा  ! 

सतीश देशमुख
शेंबाळपिंप्री, ता. पुसद जि. यवतमाळ.

©Satish Deshmukh अंधार

#leaf

Kuldeep Shrivastava

कंधा #विचार

read more
अपने दुःख में रोने के लिए आपसे आपका कंधा
मांगने वाले लोग.. 

स्वयं को "खुशियां" मिलते ही अकसर सब कुछ
भूल जाया करते हैं!

©Kuldeep Shrivastava  कंधा

atul upreti

#कंधा

read more
वक़्त हमेशा जमीं ही रहे
अपने कदमो से दाबे रखिए
सरकने मत देना उसे
बस इच्छा दृण चाहिए

आसमान का स्वप्न चाहे जमीं करे
वजूद न मिटना चाहिए
मेज पर रखी चाय 
गर्म ही पीनी चाहिए

कंघी में फंसे टूटे बाल बेमानी नही होते
उम्र और इश्क़ का असर चाहिए

ममता का कुछ और असर नहीं होता
रोते बच्चे  को आराम चाहिए

 ज़िन्दगी में सब जानते हैं
क्या छोड़ा है पीछे फिर भी
ठहर कर बोल दो इस कहानी को भी
एक नाम चाहिए

कंधो का सहारा लेने वाले 
कब खुद कुछ बोले हैं
यहां बिंदास जीने वाला
एक नया नाम चाहिए #कंधा

Suhas

अंधार नवीन नाही,अंधार जुनाच आहे......सुहास #poem

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile