Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रशासनिक खर्च Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रशासनिक खर्च from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रशासनिक खर्च.

Ek villain

# प्रशासनिक सख्ती जरूरी #Winter #Motivational

read more
बिहार में करुणा सदन की बढ़ती रफ्तार के बाद भी यदि आधार संख्या कि लोग लापरवाह बने हुए यह चिंता की बात है कि तमाम लोग सारिक दूरी का पालन करना नियमित मार्क्स लगाने और अनजान शहर छोड़ने के बाद साबुन से हाथ धोने की आदत छोड़ चुके हैं बाजार दफ्तर धार्मिक सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंध देखने वाला यह दृश्य संग्रहण के लिहाज से खतरनाक है इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक सख्ती जरूरी प्रतीत हो रही है संगठनों के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य ढांचे और मजबूती करने टीकाकरण अभियान को तेज करने के साथ ही जरूरत के हिसाब से कुछ पाबंदियां लगानी होगी यह समय तक रहते हुए बचाव के साथ नियम का सख्ती से पालन करने और कराने का इसमें किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए करुणा की तीसरी लहर के स्पष्ट संकेत मिलने लगे हैं इसके खतरे को कम करने के लिए rt5 के साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट भी बढ़ाने होंगे इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल समेत सभी डिस्पेंसरी ओं को रिपीट एंटीजन टेस्ट करने की इजाजत दी जानी चाहिए धन आबादी वाले मोहल्लों में इसे टेस्ट के लिए अस्थाई कैंप लगाए जा सकते हैं घरों में ही करुणा जांच करने वाले कुछ किट को ही माने तो दी गई है इन किट को पर्याप्त मात्रा में खरीदने की जरूरत है मानकों के आधार पर कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाने की जरूरत भी है साथ ही जिला स्तर पर आवश्यक दवाई और ऑक्सीजन का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित किया जाना चाहिए देखा जाए तो करो ना कि नहीं और इंटर ओमी क्रोम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लोग

©Ek villain # प्रशासनिक सख्ती जरूरी

#Winter

Ek villain

# आयोग का प्रशासनिक कदम #worldhindiday #Motivational

read more
निर्वाचन आयोग अपराधिक छवि वालों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए सख्ती बरतने जा रहा है अगर राजनीतिक दल अपराधिक छवि वाले को उम्मीदवार बनाना चाहते हैं तो उनका चयन क्यों किया गया है इसका ठोस कारण बताना होगा यह तो तृतीय विभिन्न माध्यमों से सार्वजनिक भी करना होगा नियम तो कठोर है पर उसका कितना पालन होगा देखना बाकी है अगर ऐसा हो पाता है तो निश्चय ही चुनाव प्रक्रिया में बड़ा सुधार आने की अपेक्षा की जा सकती है अगर एक स्वैच्छिक राजनीतिक एक मजबूत लोकतंत्र का आधार आधार है और भारत जैसे देश में उसकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरे विश्व में एक अलग पहचान रखती है उसके लिए तो यह भी आवश्यक है वह जाता है कि चुनाव प्रक्रिया में प्रदर्शित हो और इसे भाग लेने वाले उम्मीदवार साफ-सुथरी छवि रखते हो राजनीतिक दल जीत हार की गणित से ऊपर उठकर भी सोचे कि यह देश भी उनका है यह रहने वाले लोग भी उनके हैं किसी तरह की सरकार देश को देना चाहती है उम्मीदवार जिन लोगों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है उनके चुनाव मैदान में आने से कहीं ना कहीं चुनाव की प्रदर्शनी पर खतरा बना पर लगता है वर्तमान में जिस तरह की स्थितियां हमारे सामने देश की शांति भंग करते हमारे पड़ोसी देश देश के अंदर है कर देश विरोधी काम करने वाली ताकत है इन सब का सामना करने के लिए आवश्यक हो जाते हैं साफ है कि साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवार चुनकर विधानसभा या लोकसभा में पहुंचे इस कार्य को आम जली जनता का काम देश की न्यायपालिका निर्वाचन आयोग मिलकर कर सकते हैं आम मतदाता के पास चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की पूरी प्रोफाइल होगी तो वह सही निर्णय कर सकेंगे

©Ek villain # आयोग का प्रशासनिक कदम

#worldhindiday

Tripathi V J

खर्च....

read more
बांटते - बांटते खुशियों को खुद पर कर्ज कर लिया
खुद पर ध्यान ना देके तुमने पेंचीदा मर्ज कर लिया
और जितने फूंके हैं पैसे तुमने जिन्दगी जीने पर
उतना तो मैने अपनी मौत पर खर्च कर दिया खर्च....

Sidharth Singh Chauhan

खर्च #OneSeason

read more
की बेटा बड़ा हो गया कुछ कमाया कर,
की बड़ा हो गया कुछ कमाया कर,
अपने बाप का न सही ,घर परिवार का नही सही, कम से कम अपना खुद का खर्च तो उठाया कर।।

©Sidharth Singh Chauhan खर्च

#OneSeason

KK Mishra

खर्च जितना #nojotophoto

read more
 खर्च जितना

अविरल आर्या

चंद सिक्के है, नोटों का ख्वाब
करू कैसे...... 
कुछ सपने है बड़े, पर उसे पूरा 
करू कैसे....... 
गुलक्क में परे हर सिक्कों के साथ 
जुड़े है हर ख्वाब, पर उसे खर्च 
करू कैसे....... 
शौक है कुछ अमीरों सा, पर 
परे है चंद सिक्के पूरा करू 
उस शौक को कैसे......
पढाना चाहता हूँ अपने बच्चे को 
बड़े स्कूलो में, लेकिन उस स्कूल 
के खर्चे उठाऊ कैसे......  
चंद सिक्कों से उस ख्वाब को पूरा 
करू कैसे..... 
जहाँ होते है हर ख्वाब पूरे नोटो से, 
उस महंगाई के दौर में अपने घर का 
खर्चा सँभालु कैसे....... 
ख़्वाब बिकते नहीं है रुपयों में, पर 
ये चंद सिक्का भी उछलेगा कभी 
उन आसमानों में ये बताऊ कैसे..... #खर्च, #सिक्के

Writer Surya

खर्च करो #RaysOfHope #विचार

read more
अपने आप को खर्च करने का इरादा बना लिये हो जब
तो सपनो को खरीदने मे खर्च करो।


                   @संदीप_पटेल(सूर्या) खर्च करो

#RaysOfHope

Hamari Umeed

#poor बेवज़ह खर्च।। #Talk

read more
उन पैसो की कीमत वो क्या जाने जो अक्सर लोग बेवजह खर्च कर आते हैं. #poor बेवज़ह खर्च।।

Krati Singh

kk love #खर्च

read more
mute video

somnath gawade

पैसे आणि खर्च

read more
    पैसे कमावण्याचा
 एक मार्ग शोधून काढा.
 खर्च करण्याचे असंख्य
मार्ग आपोआप उघडतील. पैसे आणि खर्च
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile