Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शायरी शिक्षक दिवस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शायरी शिक्षक दिवस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

शिक्षक दिवस पर शिक्षको को समर्पित #Poetry

read more
mute video

Dr. Rahul Karmakar

आज शिक्षा एक ब्यापार है
और
शिक्षक एक ब्यापारी  #NojotoQuote #शिक्षक #शिक्षा
#शिक्षक #शिक्षा

SRJ Films

मेरी डायरी से शिक्षक दिवस पर।

read more
 मेरी डायरी से शिक्षक दिवस पर।

Kiran Rani

गुरू #शिक्षक #शिक्षक दिवस

read more
जीवन के लम्बे पथ पर ,
अंधकार भरे जीवन रथ पर | 
गुरु करे कृपा हर क्षण हम पर ,
रख दे ज्योती भरा दीपक हथ पर|| 
मिटा अंधकार अक्सर ज्ञान दिया,
रहना, चलना, खाना, पीना और जीने का ज्ञान दिया | 
किया पथ प्रदशर्न हर क्षण हम को ,
हमे खुद में होने का संज्ञान दिया || 
गुरु दुनिया में यूँ तो हुए बहुत,
कुछ ने अक्षर ज्ञान दिया तो कुछ ने जीवन ज्ञान दिया | 
कुछ ने हमको हमसे और दुनिया से संभाला,
कुछ ने आत्मा का परमात्मा से मिलन पर ध्यान दिया || 
हर एक क्षेत्र में गुरु हुए एक से  एक बढ़कर ,
नानक , शंकराचार्य तो कान्हा बनकर | 
दिया आत्म ज्ञान रह रहे ग्रन्थ के अंदर,
दिया हर पल गुरुओं ने रहे न हम किसी से कमतर || 
गुरु शब्द  का अर्थ अब  मुझको समझ में आया है ,
अंधेरों से निकल गुरु सबको उजियारे में लाया है | 
ये करता अब हम सब शिष्यों  पर निर्भर ,
बनना 'किरन ' तुमको तिमिर या जलना ज्योति बनकर || 
जीवन के इस लम्बे पथ पर  .......... गुरू
#शिक्षक #शिक्षक दिवस

Rakesh Chambiyal

आप सभी को शिक्षक
 दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं

©Rakesh Chambiyal #शिक्षक#दिवस

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

शिक्षक दिवस

read more
शिक्षक 
गुरु ब्रह्म गुरु विष्णु ये आप ने समझाया 
जिसने मानी बात गुरु की उसका परिचम लहराया 

 ग़ज़ब तरीका था उनका जो कठिन को भी सरल किया 
धैर्य, नैतिकता और जिम्मेदारी ,देश प्रेम का ग्यान दिया
सुना व अमल किया जिसने भी आज वहीं इंसान है  अब तक याद है बातें,जो जीना जीवन आसान किया 

मेरे जैसे जाने कितनो का उद्धार किया ,
इक इक कर सारे दुर्गुण को गुणों मे अवतरित किया
सदा सत्य कहाना बेटा तुम कभी विपत्ति ना आएगी
युग युग नाम रहेगा तेरा दुनिया भूल ना पाएगी
ग्यान पे कभी अभिमान ना कराना यही हमें है बतलाया

गुरु और भगवान में, सदा ओहदा गुरु का भारी है
जीवन दिया भगवन ने पर अब गुरू की बारी है
कैसे जीना इसका तरीका गुरुजी ने सिखलाया 

अपने अनुभव और ग्यान से शिष्य को सफ़ल बनाते है
इसीलिए ताउम्र हम सब शिक्षक को सीस नवाते है 
जिसने मानी बात गुरु की परिचम उसका लहराया शिक्षक दिवस
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile