Nojoto: Largest Storytelling Platform

New डाँग Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about डाँग from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डाँग.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Patel Gourav Kumar

💌💌💌Please! Read my writes and suggest me about my writing a/c to you🙏🙏🙏 💓💓💓🇮🇳🇮🇳🇮🇳💓💓💓 आजादी के बाद, ये पहली बार हुआ है। अच्छे दिन लाने का वाद #Poetry #India #Politics #writer #कविता #nojotopoetry #nojotohindi #किसान #lockdown

read more
आजादी के बाद, ये पहली बार हुआ है।
अच्छे दिन लाने का वादा करके, सत्ता में आने वाले,
अच्छे दिन लाने के बदले, बुरे दिन का कहानी बता रहे हैं।
सरकारी संपत्ति बिक रही है,
पर विकास करने का वादा करके, सत्ता में आने वाले,
युवाओं को रोजगार के बदले, आत्मनिर्भर भारत का सपना दिखा रहे हैं।

आजादी के बाद, ये पहली बार हुआ है।
आंदोलन करने से रोका गया है, आंदोलनकारी को पीटा गया है।
आजादी के बाद, ये पहली बार हुआ है।
खेतों में रहने वाले, दिल्ली के सड़कों पर रहने लगे हैं।
खून-पसीना बहाकर, सबका पेट भरने वाले,
खुद के पेट पर ना बट्टा पर जाए,
डर के मारे सरकार से, खुद खाली पेट लड़ रहे हैं।
पर देवता समान अन्नदाता पर, लाठी बरसाया गया है।
बिजली, पानी और आँसू के गोले भी, छोड़े गए हैं।
आजादी के बाद, ये पहली बार हुआ है।
भारतीय किसानों को, खालिस्तानी बतलाया गया है।
सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले,
हर हिन्दुस्तानी को देशद्रोही बतलाया गया है।
जैसे भी हो मगर, इंकलाब के हर नारे को दबाया गया है।

आजादी के बाद, ये पहली बार हुआ है।
स्कूल, काॅलेज बंद पड़ा है, फिर भी बच्चे पास हुए हैं।
छात्रों को पढ़ाने में, शिक्षक को डाँग लगा है,
पर चुनावी रैली खूब चला है।
धंधा-पानी बंद पड़ा है, जनता भूखे तड़प रहे हैं,
पर सरकार का जुमला चल रही है।
पूरा देश रुका हुआ है, पर सरकारी डंडा खूब चला है।
आजादी के बाद, ये पहली बार हुआ है।
गुण्डों से अधिक पुलिस का डर,
जनता में दिखने लगा है।

आजादी के बाद, ये पहली बार हुआ है।
आजादी के पहले, जो अंग्रेजों ने किया था,
वही हमारी सरकार किया है।

©Patel Gourav Kumar 💌💌💌Please! Read my writes and suggest me about my writing a/c to you🙏🙏🙏
💓💓💓🇮🇳🇮🇳🇮🇳💓💓💓
आजादी के बाद,
ये पहली बार हुआ है।
अच्छे दिन लाने का वाद

sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3

माँग

read more
आग भी साथ रहॆ और हाथ भी न जले...
घमंड बरकरार हो औक़ात भी न जले..।

जो नहीं हो सकता हम वहीं चाहते हैं...
दो जवाँ जिस्म साथ रहॆ, रात भी न जले..।

दिल के जज़्बात से ये माँग उठ रही है...
ज़बान आग उगले और बात भी न जले..।

हर आँख ने रुख़ तलक मंज़र घसीटा है...
आँसू रुसवा हो फिर बरसात भी न जले..।

कौन दानाई अमन लाएगी जहाँ में...
मज़हब हो क़ायम तेरी ज़ात भी न जले..।

                                - ख़ब्तुल
                           संदीप बडवाईक

©sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3 माँग

sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3

और हमने भी तो यही चाहा था...
उसने भी किसी और को माँगा है..।

                     - ख़ब्तुल
                  संदीप बडवाईक

©sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3 माँग

अर्पिता

आज सुबह उठकर भगवान से कुछ माँगने की सोची,
और इसी दौरान भगवान की तस्वीर की तरफ देखा,
उस तस्वीर में खुद की ही परछाई दिखाई दे रही थी,
जो कि भगवान के चित्र पर हावी हो रहीं थी,
तो मानों लगा कि भगवान खुद कह रहे हो कि,
तुम्हारी ख्वाइश को तुम ही पूरा कर सकते हो,
इसलिए जो भी माँगना हैं मुझसे,
उसे खुद के मन मे अपनी तरफ से पूरा ठान कर आओं।।

©अर्पिता #माँग

viraj gosavi

कोकणातल साँग #मराठीपौराणिक

read more
mute video

जीत की नादान कलम से...

शीर्षक - डाँट

डाँट जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है,
पर उस डाँट के भी कुछ नियम होने चाहिये।
डाँट ज़िंदगी की ग़लतियों में सुधार लाती है,
पर उस डाँट की भी एक मर्यादा होनी चाहिये।।

डाँट हरपल की बालमन में ढीठपन ला देती है,
पर उस डाँट में भी कुछ सीख होनी चाहिये।
डाँट इंसान को tit for tat सी लगती है,
पर उस डाँट में भी धैर्य व सामंजस्य होना चाहिये।।
©® जितेन्द्र विजयश्री पाण्डेय "जीत" #जीतकीनादानकलमसे #डाँट
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile