Nojoto: Largest Storytelling Platform

New समझने की शक्ति Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about समझने की शक्ति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, समझने की शक्ति.

    PopularLatestVideo

Harpinder Kaur

# अहंकार इंसान के सोचने समझने की शक्ति को क्षीण कर देता है #Poetry

read more
अहंकारी दुर्योधन फिर कुरूक्षेत्र में आता है
वरदानी , माधव की नारायणी सेना पाकर
खूब जोर से इठलाता है
युद्ध में वज्र का शरीर लिए 
अपना बल तो दिखाता है
पर गंधारी का पुत्र , 
कृष्ण की लीला में आ
माँ समक्ष पूर्ण निर्वस्त्र नहीं हो पाता है
बस एक अंग के ढक जाने से
युद्ध में, टांगों से पकड़ चीर दिया जाता है
( भाग-3)

©Harpinder Kaur # अहंकार इंसान के सोचने समझने की शक्ति को क्षीण कर देता है

Neophyte

बसारत=समझने की शक्ति , गिलाफ़=खाल,लिफाफा रम्ज़-ए-मुसर्रत=खुशी का संकेत

read more
मुझे उससे मोहब्बत हो गया है
अब मुझे उसे ख़ूबसूरत बनाना है

इसलिए कि हर कोई उसे जान तो नही सकता
मुझे उसे हुस्न-ए-हैरत बनाना है

एक सूरत जो उसे ख़ुदा ने दी,बाकमाल दी
मुझे उस सूरत को रम्ज़-ए-मुसर्रत बनाना है

कब तक ये दुनिया गिलाफ़ ही देखेगी ज़नाब
अब तो इसे हक़ीक़त-ए-बसारत बनाना है

©क्षत्रियंकेश बसारत=समझने की शक्ति ,
गिलाफ़=खाल,लिफाफा रम्ज़-ए-मुसर्रत=खुशी का संकेत

Shravan Goud

जब बहस करने पर तुल जाय तो उसके समझने की शक्ति कम हो जाती है और अपनी बात को सही साबित करने पर तुल जाता है।

read more
जब बहस करने पर तुल जाय तो 
उसके समझने की शक्ति कम हो
जाती है और अपनी बात को सही 
साबित करने पर तुल जाता है। जब बहस करने पर तुल जाय तो उसके समझने की शक्ति कम हो
जाती है और अपनी बात को सही साबित करने पर तुल जाता है।

Allauddin Ansari

कोरोना के साथ-साथ 'फेक न्यूज' फैलाने वाले ‘वायरसों’ का भी इलाज़ ढूंढना चाहिए। लाखों लोगों की सोचने समझने की शक्ति ही खत्म कर देते हैं ये लोग #Quotes #India #hindipoetry #covid19 #lockdown #lockdowndiary #sehrezindagi

read more
..... कोरोना के साथ-साथ 'फेक न्यूज' फैलाने वाले ‘वायरसों’ का भी इलाज़ ढूंढना चाहिए। लाखों लोगों की सोचने समझने की शक्ति ही खत्म कर देते  हैं ये लोग

Sunil itawadiya

यह पोस्ट काल्पनिक है इसका वास्तविक घटना से कोई संबंध नहीं है 😊💐👌🏻👍 कुछ सीखना ही है तो अच्छे इंसानों की पलक करना सीख पगली भले ही तुम्हारे पा #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes

read more
.....🙋🏻‍♂

*जीवन में आधा दुःखः*
*गलत लोगों से उम्मीद रखने से आता है!*

*और बाकी का आधा दुःख*
*सच्चे लोगों पर शक करने से आता है!*

*शीशा कमज़ोर बहुत होता है,*
*मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है!* यह पोस्ट काल्पनिक है इसका वास्तविक घटना से कोई संबंध नहीं है 😊💐👌🏻👍

कुछ सीखना ही है तो अच्छे इंसानों की पलक करना सीख पगली
भले ही तुम्हारे पा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile