Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रावण और सीता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रावण और सीता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रावण और सीता.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Vikas Sharma Shivaaya'

🙏सुन्दरकांड🙏 दोहा – 8 माता सीता का मन, श्री राम के चरणों में निज पद नयन दिएँ मन राम पद कमल लीन। परम दुखी भा पवनसुत देखि जानकी दीन ॥8॥ और अपन #समाज

read more
🙏सुन्दरकांड🙏
दोहा – 8
माता सीता का मन, श्री राम के चरणों में
निज पद नयन दिएँ मन राम पद कमल लीन।
परम दुखी भा पवनसुत देखि जानकी दीन ॥8॥
और अपने पैरो में दृष्टि लगा रखी है- मन रामचन्द्रजी के चरणों में लीन हो रहा है-सीताजीकी यह दीन दशा(दुःख) देख कर,हनुमानजीको बड़ा दुःख हुआ॥
श्री राम, जय राम, जय जय राम

अशोक वाटिका में रावण और सीताजी का संवाद-रावण का अशोक वन में आना
तरु पल्लव महँ रहा लुकाई।
करइ बिचार करौं का भाई॥
तेहि अवसर रावनु तहँ आवा।
संग नारि बहु किएँ बनावा॥
हनुमानजी वृक्षों के पत्तो की ओटमें छिपे हुए,मन में विचार करने लगे कि
हे भाई अब मै क्या करू?इनका दुःख कैसे दूर करूँ?॥उसी समय बहुत सी स्त्रियोंको संग लिए रावण वहाँ आया।
जो स्त्रिया रावणके संग थी,वे बहुत प्रकार के गहनों से बनी ठनी थी॥

रावण सीताजी को भय दिखाता है
बहु बिधि खल सीतहि समुझावा।
साम दान भय भेद देखावा॥
कह रावनु सुनु सुमुखि सयानी।
मंदोदरी आदि सब रानी॥
उस दुष्ट ने सीताजी को अनेक प्रकार से समझाया।साम, दाम, भय और भेद अनेक प्रकार से दिखाया॥रावणने सीता से कहा कि हे सुमुखी!जो तू एक बार भी मेरी तरफ देख ले तो हे सयानी, मंदोदरी आदि सब रानियो को॥

सीताजी तिनके का परदा बना लेती है
तव अनुचरीं करउँ पन मोरा।
एक बार बिलोकु मम ओरा॥
तृन धरि ओट कहति बैदेही।
सुमिरि अवधपति परम सनेही॥
(जो ये मेरी मंदोदरी आदी रानियाँ है, इन सबको)तेरी दासियाँ बना दूं, यह मेरा प्रण जान॥रावण का वचन सुन
बीचमें तृण रखकर (तिनके का आड़ – परदा रखकर),परम प्यारे रामचन्द्र जी का स्मरण करके,सीताजी ने रावण से कहा –

सीताजी रावण को श्रीराम के बाण की याद दिलाती है
सुनु दसमुख खद्योत प्रकासा।
कबहुँ कि नलिनी करइ बिकासा॥
अस मन समुझु कहति जानकी।
खल सुधि नहिं रघुबीर बान की॥
हे रावण! सुन,खद्योत अर्थात जुगनू के प्रकाश से कमलिनी कदापी प्रफुल्लित नहीं होती।किंतु कमलिनी सूर्यके प्रकाश से ही प्रफुल्लित होती है।अर्थात तू खद्योत के (जुगनूके) समान है, और रामचन्द्रजी सूर्यके सामान है॥सीताजी ने अपने मन में ऐसे समझ कर, रावणसे कहा कि(जानकी जी फिर कहती है, तू अपने लिए भी ऐसा ही मन मे समझ ले)रे दुष्ट! रामचन्द्रजीके बाण को अभी भूल गया क्या?
वह रामचन्द्रजी का बाण याद नहीं है॥

सठ सूनें हरि आनेहि मोही।
अधम निलज्ज लाज नहिं तोही॥
अरे निर्लज्ज! अरे अधम!
रामचन्द्रजी के सूने तू मुझको ले आया।
तुझे शर्म नहीं आती॥

Continue... Tuesday...,

विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम)आज 335 से 346 नाम 
335 पुरन्दरः देवशत्रुओं के पूरों (नगर)का ध्वंस करने वाले हैं
336 अशोकः शोकादि छः उर्मियों से रहित हैं
337 तारणः संसार सागर से तारने वाले हैं
338 तारः भय से तारने वाले हैं
339 शूरः पुरुषार्थ करने वाले हैं
340 शौरिः वासुदेव की संतान
341 जनेश्वरः जन अर्थात जीवों के इश्वर
342 अनुकूलः सबके आत्मारूप हैं
343 शतावर्तः जिनके धर्म रक्षा के लिए सैंकड़ों अवतार हुए हैं
344 पद्मी जिनके हाथ में पद्म है
345 पद्मनिभेक्षणः जिनके नेत्र पद्म समान हैं
346 पद्मनाभः हृदयरूप पद्म की नाभि के बीच में स्थित हैं

🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' 🙏सुन्दरकांड🙏
दोहा – 8
माता सीता का मन, श्री राम के चरणों में
निज पद नयन दिएँ मन राम पद कमल लीन।
परम दुखी भा पवनसुत देखि जानकी दीन ॥8॥
और अपन

Krishna Rathod

धागे रावण के सीता से जुड़े है 
राम देख के ये सिर्फ हसे है 
उठाये हुए सीता को रावण जी 
चले जा रहे है लंका की और 
कहानी रचित है स्वयंम परमात्मा की
और रावण उसी का पालन किए जा रहा है #रावण #raavan #सीता

Rʌvɩ vɘʀɱʌ

Fire of truth रावण बनना भी कहा आसान हैं।
सीता जिंदा मिली ये राम की ताक़त थी।
सीता पवित्र मिली ये रावण की मर्यादा थीं।
                                       
                                              ✍️_Ravi verma #रावण #राम #सीता #पवित्र #

Pooja Diwaker

सीता ना होती 
तो कोई और होता
 पर ऐसा रावण 
जरूर मरता #सीता #रावण #दशहरा #नवरात्रि

Raushan Kumar

#रावण अगर रावण आज जिंदा होता तो एक बार फिर से सीता का हरण होता, और राम की ताकत सीता को बचा लेती, और सीता पवित्र मिलती यह रावण की मर्यादा होत

read more
रावण   तो एक बार फिर से सीता का हरण होता और राम की ताकत सीता को बचा लेती...
 और सीता पवित्र मिलती यह रावण की मर्यादा होती....!! #रावण
अगर रावण आज जिंदा होता तो एक बार फिर से सीता का हरण होता,
और राम की ताकत सीता को बचा लेती,
और सीता पवित्र मिलती यह रावण की मर्यादा होत

NC

सब विधि का विधान था
न कोई तुच्छ न कोई महान था
सीता के हरण से हुआ रावण का पतन
राम के हाथों होना रावण का उत्थान था.. #nojotohindi#विधान#रावण#राम#सीता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile