Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पीसे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पीसे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पीसे.

Related Stories

    PopularLatestVideo

✍✍अज्ञात ✍✍

इलाईची के दानो सा मुक़द्दर है अपना, महक उतनी ही बिखरी जितने पीसे गए !! # #शायरी

read more
इलाईची के दानो सा मुक़द्दर है अपना, 
महक उतनी ही बिखरी जितने पीसे गए !!
🤔🤔 इलाईची के दानो सा मुक़द्दर है अपना, 
महक उतनी ही बिखरी जितने पीसे गए !!
#

FAIZ 『A』LAM

दुनिया शायद खुदके ज़ख्मों को भर रही है , गुस्सा है मेरी बातो में क्योंकि हम सबने देखा है कैसे दिन पे दिन लोगों में इंसानियत गायब और हैवानियत #कविता #एहसास #nojotohindi #nojotoenglish #nojotoapp #दुआएं #आत्ममंथन #महामारी #no_hate #corona

read more
__महामारी पैगाम वाली COVID19__


क्या आओगे पार उन खींची लकीरों के
कुदरत  ने दिखा दिया न नहीं कर सकते कुछ तुम अमीर होके

हथियारों के ज़खीरे खरीद कर गुमान हो गया था ताकत पर
रोज दुनिया खत्म करने चले थे हर बिलबिलाती आहट पर,
लगाओ अब निशाना उस आफत पर जिसे खुली आंख से देख भी ना पाओ चाहत पर!

इंसानियत का ओहदा  घटा दिया था ,कुछ जानवरों की जान को तो ज़रूरत से ज़्यादा छोटा बना दिया था
हर रोज़ ज़ुल्म की दास्तां सड़कों पे लिखते थे
मोहब्बत छोड़ बाकी सारे तोहफे हाथों हाथ बिकते थे

अब तो इंसानों को छूने से भी डरते होगे , दिल मिलाना छोड़ो गले भी ना पड़ते होगे
खुश होना इंसान यही तो तुम चाहते थे 
एहसास हुआ होगा,मिल रहा सूत समेत वही  कर्ज़ जो तुमने लापरवाही से कुदरत में बांटे थे

(caption) दुनिया शायद खुदके ज़ख्मों को भर रही है , गुस्सा है मेरी बातो में क्योंकि हम सबने देखा है कैसे दिन पे दिन लोगों में इंसानियत गायब और हैवानियत

rj_rohit

#Night || संवेदना की वेदना || वे लोग सीमा पर सुरक्षा में तैनात नहीं थें इसलिए वो शहीद नहीं कहलाएंगे, न ही कोई नेता या नामी हस्ती थे #thought

read more
|| संवेदना की वेदना || #Night         ||  संवेदना की वेदना ||
वे लोग सीमा पर सुरक्षा में तैनात नहीं थें इसलिए वो शहीद नहीं कहलाएंगे, न ही कोई नेता या नामी हस्ती थे

R.S. Meena

महल या प्रकृति ?? प्रकृति से दूर होकर, बीमारियों को पास बुलाते हैं। काट-काट कर एक-एक पौधा, अपना महल बनाते हैं। प्रकृति का रूप हुआ विकराल, फ #yqdidi #rsmalwar

read more
महल या प्रकृति ??
प्रकृति से दूर होकर, बीमारियों को पास बुलाते हैं।
काट-काट कर एक-एक पौधा, अपना महल बनाते हैं।

प्रकृति का रूप हुआ विकराल, फैले नित नुतन बीमारी,
विज्ञान बना है प्रकृति से, प्रकृति ही सब रोगो की संहारी।

विज्ञान के आविष्कार बनते जा रहे है जान के दुश्मन,
करते है प्रकृति से दूर, बन रहे है डाल-डाल के दुश्मन।

रहते सब है एक जगह पर, पर अभिवादन करते ऑनलाइन,
काम करे ना खुद से कोई, मशीनों काे ना छोड़ते ऑफलाइन।

आवश्यकता, आविष्कार की जननी, बनी रोगों की भी जनक,
काम करे सब मशीनों से, तन को ना होने दे कभी भी भनक।

हाथों से जब कुटे मसाला, देखना ना पड़े कभी दवाखाना,
आटा पीसे नित भोर से पहले, पाचन-क्रिया हो बिन हर्जाना।

प्रकृति से दूर होकर, बीमारियों को पास बुलाते हैं।
काट-काट कर एक-एक पौधा, अपना महल बनाते हैं। महल या प्रकृति ??
प्रकृति से दूर होकर, बीमारियों को पास बुलाते हैं।
काट-काट कर एक-एक पौधा, अपना महल बनाते हैं।

प्रकृति का रूप हुआ विकराल, फ

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

हम्म पति हमेशा हार जाते हैं वो हमेशा प्रेमी सी कॉपी शायरियाँ जो नही लिख पाते ये अलग बात है कि जिंदगी को कविताओं सा खूबसूरत बनाने में जो लगे #Poetry #velentine_special

read more
हम्म पति हमेशा हार जाते हैं

वो हमेशा प्रेमी सी कॉपी शायरियाँ जो नही लिख पाते
ये अलग बात है कि जिंदगी को कविताओं सा
खूबसूरत बनाने में जो लगे रह जाते हैं 
हम्म पति हमेशा हार जाते हैं... 

नहीं दे पाते बेपनाह बिफिज़ूली की बातें
दुकानो और ऑफिसो में घिसते घिसते
घर लौटतें हैं तो भूल जाते है कि तुम्हें हसाना भी था
बीवी के लिये प्रेमी सी महफिल कहाँ सजा पाते हैं  
हम्म पति हमेशा हार जाते हैं....

सैर सपाटे फिल्में देखने भी कहाँ अब जा पाते हैं 
थके इतने होते हैं कि वहां जा कर भी 
ग्र्र्र ग्र्र्र खराटे मारने लगते हैं 
तुम्हारा हाथ पकड़ रोमानी नही हो पाते है 
हम्म पति हमेशा हार जाते हैं.....

साड़ी झुमके बिंदी मामूली से तोहफे भी नहीं दिलाते
जो सेठानी सी सजी शादियों में इतराती हो
उनके पैसे कमाने की रेस में बेचारे 
सिर्फ तुम्हारे ही नहीं खुद के शौक भी तो भूल जाते हैं 
हम्म पति हमेशा हार जाते हैं ....

कहाँ बची अब शाहरुख सी ज़ुल्फ़े सलमान सी बॉडी
या आमिर से लतीफे
जान से प्यारी बाइक बेच कर बरसात से बचाती
वो पहली कार लाते ही,
ये सब हीरोगिरी भी गिरवीं रख आते हैं 
हम्म पति हमेशा हार जाते हैं ...

बीमारी में हर घन्टे हाल नहीं पूछते तुम्हारा
तीमारदारी में सिरहाने बैठ सर पर हाथ नहीं फैरेते
वो बेचारे बस शहर के बेस्ट डॉक्टर और बेस्ट हॉस्पिटल
की फीस जुटाने में लगे रह जाते हैं 
हम्म पति हमेशा हार जाते हैं .....

माँ पिता भाई के आगे तुम्हें नहीं पूछा
तुम जीवन संगिनी हो और वो जीवन 
उनका कर्ज चुकाने में बस तुम्हारा साथ चाहते हैं 
माँ के लाड़ले, बीवी माँ की लड़ाई में पीसे जाते हैं 
हम्म पति हमेशा हार जाते हैं .....

पैसा कमाना ही सब कुछ नहीं होता
पर इस पैसे के चक्कर में वो कितने दरों ठोकरें खाते हैं 
ये वो पहिया है जो मर्ज़ी से चलाया रोका नहीं जाता
उनके भी कितने अरमान इसमें पिस जाते हैं ....
हम्म पति हमेशा हार जाते हैं ...

हसी ठहाके को रूप के यौवन में दस मिलेंगें
झुर्रियों में झुकी कमर तक सिर्फ यही साथ आयेंगें
वो जो ना रहे तब देखना कितने सुख छिन जाते हैं 
हम्म पति हमेशा हार जाते हैं ....

©Ankur Mishra हम्म पति हमेशा हार जाते हैं

वो हमेशा प्रेमी सी कॉपी शायरियाँ जो नही लिख पाते
ये अलग बात है कि जिंदगी को कविताओं सा
खूबसूरत बनाने में जो लगे

magarlod vlogar and comedyen

जिन्दगी के पीछे पैसे #ज़िन्दगी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile