Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चेहरे खिले खिले Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चेहरे खिले खिले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चेहरे खिले खिले.

Manjul

mute video

Sambhav jain

हैं मेरे दोस्त नए जो मुझे नोजोटो पर मिले। रहते हैं हर पल जिनके चेहरे खिले खिले। Anokhi सारिका quotes krisha shivu_writes Bindass kudii #Life #Happy #Moment #friends #nojotohindi #महफूज़_जनाब

read more
लेखन का नज़रिया विचार ही बताते हैं,
आप नहीं हैं अजनबी शायद शब्द ही दर्शाते हैं।
यूं तो हमें गैरों से ही ताल्लुक रखना पसंद हैं,
इसलिए अनजान से चेहरे भी हमारी शान बन जाते हैं। हैं मेरे दोस्त नए जो मुझे नोजोटो पर मिले।
रहते हैं हर पल जिनके चेहरे खिले खिले।

 Anokhi सारिका quotes  krisha shivu_writes  Bindass kudii

ashish gupta

रात सुनहरे सपनों वाली दिन का अंदाज भी निराला हो क्रिसमस की खुशियों से हर बच्चे और बड़ो के चेहरे खिले रहे संता हर द्वारा आए सबके घरों #Poetry #Top #nojotohindi #nojotoenglish #Chirstmas

read more
mute video

Mukesh Raj Gautam लेखक और शायर

*रंगों के तरह ज़िंदगी भी आपकी रंगीन हो*, *जीवन के हर क़दम पर खुशी मिले।* *होली के इस पावन पर्व पर*, *आप के हरदम चेहरे खिले।* आपको और #शायरी

read more
mute video

Vedantika

Day:12 मिला दो अपने जीवन के रंग जल दर्पण की इक बूंद में कि कोई बेरंग ना रह जाए इस दर्पण की इस ओट में

read more
मिला दो अपने जीवन के रंग
जल दर्पण की इक बूंद में

कि कोई बेरंग ना रह जाए
इस दर्पण की इस ओट में

आशाएँ हो रही प्रतिबिंबित
जल दर्पण के प्रतिरूप मे

मिला दो अपनी आशाओं के रंग
जल दर्पण की इक बूंद में।

हो ना निराशा किसी के मुख पर
इस दर्पण की ओट में

दर्पण के प्रतिरूप मे ही
कितने ही चेहरे खिले

(Read in Caption) Day:12

मिला दो अपने जीवन के रंग
जल दर्पण की इक बूंद में

कि कोई बेरंग ना रह जाए
इस दर्पण की इस ओट में

अज्ञात

#रत्नाकर कालोनी पेज-30 आज मानक के घर अलग ही रौनक दिख रही है.. घर पर बच्चों की खिलखिलाती मुस्कान.. सबके चेहरे खिले हुये... आज लड़कीवाले देखने #प्रेरक

read more
पेज-30
आज मानक के घर अलग ही रौनक दिख रही है.. घर पर बच्चों की खिलखिलाती मुस्कान.. सबके चेहरे खिले हुये... आज लड़कीवाले देखने आ रहे हैं... भगवान ने चाहा और रिश्ता पक्का हो गया तो इस कालोनी में पहली शादी की धूम धाम होगी कितना हर्ष उल्लास होगा... सबके मन में उमंग और मानक की शादी के ख़्वाब, शॉपिंग की लिस्ट.. सब कुछ मन मस्तिष्क में अपना असर छोड़ने लगा...! मेहमानों के आने के पहले ही मानक की बहन प्राजक्ता और पारिजात अपने भाई के घर मदद करने पहुंच चुकी थी.. धीरे से चंद्रमुखी बहन भी आ पहुंची जिनकी खुशी का ठिकाना ही ना था.... अभी बात पक्की भी नहीं हुई मगर यहाँ मानक के पिता जी से पूरी योजनाओं का विस्तार से वर्णन होने लगा.. हम ऐसा करेंगे हम वैसा करेंगे... आप तो बस देखते जाना पापा जी... और मम्मी आप.. आपको कोई भी काम करने की जरूरत नहीं दूल्हे राजा की सारी बहनें मिलकर सब काम हाथों हाथ कर लेंगी.. तभी पीछे से प्राजक्ता ने आवाज़ दी-फिलहाल थोड़ी मदद हमारी भी कर दो दीदी... चंद्रमुखी जी-जे लो इनको अभी से फफोले पड़ने लगे जरा सी बात क्या की इनको लगने लगा हमें तो कोई पूछ ही नहीं रहा है... अरे बहना तुम्हें भी अवसर मिलेगा... जरा हमें रुपरेखा तो बनाने दो..तभी पारिजात ने कहा-कुछ कुछ मशविरा हमसे भी ले लेना दी.., छोटे हैं पर मानक भाईसा पर हम भी उतना ही हक़ रखते हैं जितना आप.. इतने में प्राजक्ता बोल पड़ी-अरे अभी बात पक्की तो होने दो... अभी दिल्ली दूर है...! इनकी आँखों में अभी से नूर है...! यहाँ आओ वरना पापाजी.. के कानो से..! चंद्रमुखी जी- देखा पापा जी कैसे मिर्ची लग रही है इन दोनों को... और इसे अकेले नहीं कई होंगे आप तो किसी की सुनना ही नहीं... आप तो बस मेरे हिसाब से सब काम करना बस.. ये सब ना आगे आगे होंगी कुछ भी करने को.. आप तो इन्हें इतना कह देना मेरी चंद्रमुखी बिटिया से बात हो गई है.. सबको मेरे पास ही भेजना... प्राजक्ता-हाँ हाँ भेज देंगे तुम्हीं संभाल लेना सारा काम...! हमें तो नाच गाने से ही फुरसत ना मिलेगी... चंद्रमुखी जी-(🤔हाय हाय..प्लान चेंज )- क्यूँ रे नाच गाना मेरे बगैर....हो ही नहीं सकता..! पापा जी आप ना अपने हिसाब से निर्णय लीजिये.. मुझे क्या है..😔..मैं तो मारे खुशी के यूँ ही कह रही हूं मुझसे कहां इतना सब सम्भल पायेगा.. पापा जी...ओ पापा जी...! प्राजक्ता- बहुत देर से सुन रहे थे ना तो नींद आ गई होगी उन्हें.. अब माता जी को और देख लो..!अगर थक गये बताते बताते तो जरा कुछ काम धाम कर लें.. मेहमान आते ही होंगे...! कुछ देर तीनों की मीठी नोंक झोंक के बीच ही बाहर से बच्चों से आवाज़ दी मेहमान आ गये..मेहमान आ गये..!
बच्चों की आवाज़ सुनते ही पिता जी उठ गये..! मगर बच्चों ने कहा वो गाड़ी तो रुकी ही नहीं..! अब नटखट बच्चों को क्या पता मेहमान कब और काहे में आने वाले हैं.. लेकिन उसी क्षण करीब दोपहर तीन बजे.. लड़कीवाले मानक के घर पहुंचे...! खुले हृदय से मेहमानों का स्वागत हुआ...! मानक के घर में बहनों का ताँता लगता चला.. सामने मेहमान बैठे थे इसलिये पिछले दरवाज़े से किचिन और किचिन से बैठक रूम के पर्दे से नज़ारा देखा जा रहा था, पिछले दोनों कमरे ठसाठस भर चुके थे.. बहनों में कोई नाश्ते की ट्रे सजा रहा है..कोई गिलासों में पानी भर रहा है कोई फल काटकर सजा रहा है..! 
कैसी उमंग है यहाँ.. ! कितना उत्साह है सबमें..! कथाकार दृश्य देखता है और आगे का हाल बताता है-
सामने कमरे में बड़े बुजुर्गों के साथ विशाल जी यशपाल जी संगत दे रहे हैं.... कथाकार इस दृश्य को पलकों पर रखता हुआ आगे बढ़ रहा है...
आगे पेज-31

©R. K. Soni #रत्नाकर कालोनी 
पेज-30
आज मानक के घर अलग ही रौनक दिख रही है.. घर पर बच्चों की खिलखिलाती मुस्कान.. सबके चेहरे खिले हुये... आज लड़कीवाले देखने

Rashmi Singh

खिले हुए चेहरे को चाँद कह गये❤️❤️ शायरी rashmisingh

read more
चेहरा है या चाँद खिला है, खिले हुए चेहरे को चाँद कह गये, 
इन मदमस्त निगाहों को जाम कह गये,, 
गुलाबी लबों कि पंखुड़ियों को गुलाब कह गये, 
खुली जुल्फों को शाम कह गये,, 
बड़े ही खूबसूरत है वो हर्फ़...
जिन्हें तेरा नाम कह गये,
तेरी मौजूदगी पर दिल को यकीं नहीं...
तभी तो तुझे ख़्वाब कह गये,, 
वैसे तो मिज़ाज़ से हम बादशाह है 
पर ऐ हुस्न कि मल्लिका...
आज हम भी तुझे सलाम कह गये, 
भरे बाज़ार में गुफ़्तगू कि इज़ाज़त नहीं है
बस इन निगाहों को झुकाकर तुम दिल का पैग़ाम कह गये,, #खिले हुए चेहरे को चाँद कह गये❤️❤️
#Nojoto 
#शायरी 
#rashmisingh

Ankit Singh

#फूल खिले #कविता

read more
mute video

manoj joshi

पुष्प खिले

read more
पुष्प खिले भवरे मुस्काए
घर आंगन में खुशियां आये

©manoj joshi पुष्प खिले

jan i love

#2023Recap खिले

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile