Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घोस्ट स्टोरीज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घोस्ट स्टोरीज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घोस्ट स्टोरीज.

    PopularLatestVideo

Khan bhai

काफी इमोशनल स्टोरीज सारी #walkingalone #विचार

read more
ये दुनिया है जनाब

महफिल में सलाम 

और अकेले में 

बदनाम करती है।

©Majid Khan काफी इमोशनल स्टोरीज सारी

#walkingalone

Awnish Kumar Mishra babaji

mute video

Prashant Garg

दिल की गहरइयों से। अपने शॉर्ट स्टोरीज से लिए चंद पंक्ति shayari

read more
मुझे अच्छा नहीं लगता जब तेरे दोस्त तेरे बालों से खेलते हो,
जब तू उनके साथ बाइक पे बैठ कर फिल्में देखने जाती हो तो एक बेचैनी से बढ़ जाती है सीने में,
पर तुम आजादी कि इतनी कायल हो गई थी कि मेरा तेरे लिए प्यार भी तुम्हे OVER POSSESSIVENESS लगने लगा था।

लाख कोशिश करने पर भी दिल को कौन समझाए ,
हम चाह कर भी जाने से उन्हें रोक नहीं पाए।।


                            

                               - ek jeolous ब्वॉयफ्रेंड दिल की गहरइयों से।
अपने शॉर्ट स्टोरीज से लिए चंद पंक्ति 
#shayari

Priya Kumari Niharika

#myvoice #हैप्पीनेस #स्टोरीज #कोट्स #विचार AK sinha shiva filhal mr_abujar_05 Khajan Chauhan Yarti Sa

read more
एक व्यक्ति जब 'इन्कमटैक्स अफसर' ,  जो उनकी
 होने वाली पत्नी थी, उनसे दो बार मिले, एक बार घर और 
दूसरी बार उनके कार्यालय मे, तो उन्होंने उनका दो रूप देखा 
पहली बार वो बिल्कुल मासूम बच्चे की तरह विन्रम थीं, दूसरी बार वो 
पत्थर की भांति काफ़ी सख्त मिली, अगली बार जब 
वे फिर मिले तो उन्होंने उनसे एक सवाल पूछा कि वे बाहर 
काफ़ी सख्त और घर मे एकदम विन्रम मिली, क्यू? 

तो उस इन्कमटैक्स अफसर ने क्या कहा गौर कीजियेगा -

" मैं वहां सदैव सख्त ही मिलूंगी, जहाँ मेरा कार्यालय है 
क्युकि पेशा ही मेरा खतरनाक है, जहाँ मेरे कई शत्रुओ
की नजर मुझपर होती है, वैसी परिस्थिति मे मेरा विन्रम व्यवहार 
मुझे खतरे मे डाल सकता है, क्युकि वे मेरी विन्रमता का लाभ उठाकर
 मुझपर दवाब डालकर अपने अवैध कार्यों मे मुझे हस्ताक्षेप 
करने के लिए विवश कर सकते है, और मेरे घर मे 
मेरे शत्रु नहीं, अपने रहते है और अपने कभी अपनों पर दवाब 
डालकर उन्हें विवशकर उनका लाभ नहीं उठा सकते, साथ ही 
विन्रमता से अपनों का काफ़ी स्नेह अर्जित किया जा सकता है 
और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे अपने तो मुझसे
 भली भांति परिचित है, तो भला मैं उनसे
 अपना वास्तविक स्वरुप कैसे छुपा सकती हुँ "

व्यक्ति : निशब्द !

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #स्टोरीज  #कोट्स #विचार  AK sinha shiva filhal mr_abujar_05 Khajan Chauhan Yarti Sa

Priya Kumari Niharika

#myvoice #स्टोरीज #कोट्स #मोटिवेशन Raju devgn A. R. Zaidi khadiya naga bhaihani vazid malik Smily Anish Raaz

read more
एक गांव मे एक बूढी महिला और उसके बेटे बहु रहते थे और साथ 
मे उनका एक नन्हा सा बालक भी था, जो उस बूढी महिला का 
पोता था, उसके बेटे बहु बुढ़िया को सताया करते, नौकर को 
निकल कर उनसे जबरन काम करवाया करते, साथ ही उन्हें रुखा -सूखा 
भोजन देते और हमेशा उन्हें ताना दिया करते, परन्तु जब पेंशन उठाने 
के दिन नजदीक आते तो उनके साथ भली भांति पेश आते, और 
उनकी इच्छानुसार पकवान बनाकर खिलाते, उनके लिए बुढ़िया, महज 
सोने की अंडे देने वाली मुर्गी थी. बुढ़िया को सब समझ मे आता परन्तु 
वो मजबूर थी क्युकि वो बीमारी से भी लाचार थी और  न ही कहीं जाने 
का मार्ग था, बुढ़िया परेशान तो हमेशा रहती पर अपने पोते के साथ 
खेलकर उसे खूब आनन्द आता, उसका पोता कभी अपनी दूध की 
ग्लास उन्हें दे देता, तो कभी अपनी हाथो से दवा खिलता, और कभी 
उनके पैरों को प्रणाम कर, कहता -" दो न दादी मुझे आशीर्वाद,कि मैं 
बड़ा होकर तुम्हें, पापा की स्कूटी से घुमाने ले जाऊ", दादी खिलखिलाती,
 और कहती -"अले बेटा पहले तू सिख तो जा, नहीं तो दोनों गिल जायेंगे"
कभी वो दादी को डांटकर पढ़ाता तो कभी चिढ़ाता, कभी वो नहीं
 खेलना चाहती तो कभी उनका चश्मा तो कभी उनकी लाठी छीपा देता
 और पूछने पर कहता - "दादी मेली, मैं नहीं कुछ भी छुपायों, और अगल 
आप मेले साथ खेलोगे ना तो शायद आपको वो मिल 
जाये जो शायद गायब हुआ है, दादी और पोते ऐसी ही शरारत करते रहते.
                       एक दिन बुढ़िया काफ़ी बीमार थी, तो वो ऊपर की ओर 
देखती हुई भगवान से कह रही थी कि हे भगवान मुझे अपने पास बुला
 क्यू नहीं लेते, बुला लो ना प्रभु, आखिर कब सुनोगे तुम मेरी बात,  
तभी उनके पोते ने उनकी सारी बात सुन ली, तब उसे समझ नहीं आ रहा 
था की वो ऊपर देखता है तो तो भगवान गायब क्यू हो जाते है और 
बात भी नहीं करते, और दादी से बात करते है, तो वह सोचता है दादी 
से बात कर रहे ना,  भगवान जी, तो वह दौड़कर दादी के सामने जाकर 
खड़ा होकर ऊपर निहारने लगता है,कभी वो टार्च जलाकर देखता, तो कभी दूरबीन से फिर भी भगवान नहीं दीखते, तो
 वो सोचता है की मैं दादी को सताता हूँ ना, इसलिए भगवान जी मुझे दिख नहीं रहे, तभी दादी उससे पूछती है, 
क्या देख रहा टार्च और दूरबीन से, एरोप्लेन है क्या?
नहीं दादी. दादी नहीं समझ पाती की वो क्या कर रहा है, तब वो सोचता है, भवान जी देखे चाहे नहीं देखे मुझे,  
जैसे तुम दादी को सुन सकते है तो मुझे भी सुन सकते हो ना, फिर वो सोचता है कि यदि मैं धीरे बोला तो पता नहीं 
उन तक मेरी आवाज पहुंच भी पायेगी  या नहीं, फिर उसकी दादी भगवान से वही कहती है, तो वह डर जाता है, 
कि कहीं दादी के बार -बार कहने पर भगवान जी उनकी बात मान न ले, 
दादी तो उनके पास चली  जाएगी तो, मेले साथ खेलेगा कौन?, ये सोचकर 
वो झटपट तेज आवाज मे कहता है -"भवान जी मेली दादी जो भी बोली है ना,  
मत सुनना, वे भवान जी मत चुनना, मैं बमाशी नय करूँगा, 
ये सब उसके मम्मी पापा चुपके से सुन लेते है, इतना सुनकर उन्हें अपनी 
गलती का पछतावा होता है फिर वे अपनी माँ से माफ़ी मांग लेते है, साथ ही 
उनके साथ अच्छा व्यवहार रखते है #myvoice #स्टोरीज #कोट्स #मोटिवेशन  Raju devgn A. R. Zaidi khadiya naga bhaihani vazid malik Smily Anish Raaz

kavi Shakti Singh chouhan

शायर https://www.youtube.com/channel/UCfruXcczMzdwCM2cSPq7VMAquotes #Music #स्टोरीज #Music #Love #SAD Rashima Sukh Priya Vani Princess De

read more
अच्छा हुआ टूटे हुए दिल ने शायर बना दिया वरना लोग तो आज भी अनपढ़ जाहिल गवार ही 
कहते शायर https://www.youtube.com/channel/UCfruXcczMzdwCM2cSPq7VMA#quotes #music  #स्टोरीज #music #love #sad  Rashima Sukh Priya Vani Princess De

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

बच्चा लोग - रिकॉर्ड करो अपनी स्टोरीज, पोयम्स #ChillarParty के साथ और भाग लें चिल्लर पार्टी में!! #Life #Video #ChillarParty

read more
mute video

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

आज का शब्द है, "हिदायत". क्या हिदायत देना चाहते है आप, किसी और या खुद को? अपनी स्टोरीज पोस्ट करें #nojotohindi और #hidayat के साथ!

read more
 आज का शब्द है, "हिदायत". क्या हिदायत देना चाहते है आप, किसी और या खुद को? अपनी स्टोरीज पोस्ट करें #nojotohindi और #hidayat  के साथ!

Abhishek Kumar

तर्क से किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता. मूर्ख लोग तर्क करते हैं, जबकि बुद्धिमान विचार करते हैं. #शुभरात्रि #हंसिये-और-हंसाइए #लव-फीलि

read more
तर्क से किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता.
मूर्ख लोग तर्क करते हैं, जबकि बुद्धिमान विचार करते हैं.

#शुभरात्रि #हंसिये-और-हंसाइए #लव-फीलि

Vicky 701

प्यार वो नही जो चंद मिनटों में खत्म हो जाये .... प्यार तो वह है जो उम्र भर करते रहने में ज़रा भी कम न हो #love #couple #cute #adorable #instapic #kiss #kisses #hugs #forever #girlfriend #boyfriend #gf #bf #bff #together #photooftheday #happy #me
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile