Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बाॅडी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बाॅडी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बाॅडी.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Pratyush Raunak

तुम्हारे साथ ख़ुश रहने की आदत है तुम्हारे बिन भी ख़ुश रहना एक आफ़त है ना तो तेरे पास आने का जज़्बा है नाहि तुझसे दूर होने की हिम्मत #Aadat #ishq #gazal #nojotoshayari #message #IntimateLove

read more
तुम्हारे  साथ  ख़ुश रहने   की  आदत है
तुम्हारे बिन भी ख़ुश रहना एक आदत है

ना तो तेरे पास आने का जज़्बा है
नाहि तुझसे दूर होने की हिम्मत है

ख़ुद ही इसका बाॅडी शेमिंग करते हैं
हमारे इश्क़ की मुझ जैसी ही सेहत है

आपके अंदाज़े मैसेज से ये ज़ाहिर है
आपकी भी इश्क़ विस्क की नियत है l तुम्हारे  साथ  ख़ुश  रहने  की  आदत  है 
तुम्हारे बिन भी ख़ुश रहना एक आफ़त है

ना तो तेरे पास आने का जज़्बा है
नाहि तुझसे दूर होने की हिम्मत

Asha Giri

मेरा मोबाईल मुझसे कहता है.... क्यों दिन भर मुझे घूरती रहती हो? हाथों में लिए मुझे हमेशा बैठती हो। पता है मैं निर्जीव की श्रेणी में आता हूँ, #yqbaba #yqdidi #aestheticthoughts #restzone

read more
मेरा मोबाईल मुझसे कहता है....




पूर्ण भाग अनुशीर्षक में... मेरा मोबाईल मुझसे कहता है....
क्यों दिन भर मुझे घूरती रहती हो?
हाथों में लिए मुझे हमेशा बैठती हो।
पता है मैं निर्जीव की श्रेणी में आता हूँ,

Premprakash P P Bhai

💐💐बस कंडक्टर💐💐 हेलो भाईसाहब टिकट ले लिजिए टिकट.. बस कंडक्टर ने उस आदमी से कहा। उस आदमी ने पीछे मुड़कर देखा और रौबदार आवाज में बोला, मैं #Knowledge #Meme

read more
💐💐बस कंडक्टर💐💐

हेलो भाईसाहब टिकट ले लिजिए टिकट.. 

बस कंडक्टर ने उस आदमी से कहा।

उस आदमी ने पीछे मुड़कर देखा और रौबदार आवाज में बोला, मैं टिकट नहीं लेता। दुबले-पतले कंडक्टर ने उस 6 फुट लम्बे और बाॅडी बिल्डर आदमी को देखा तो उसकी दुबारा बोलने की हिम्मत ही नहीं हुई।

 वह चुपचाप आगे बढ़ गया। अगले दिन वह आदमी फिर मिल गया। कंडक्टर ने फिर उससे टिकट के लिए पुछा, मैं कभी टिकट नहीं लेता। फिर वहीं उत्तर मिला।

 अगले दिन वह बस में फिर चढ़ा और फिर उसने टिकट नहीं लिया। अगले कई दिनों तक यहीं सिलसिला चलता रहा। उसके टिकट ना लेने से कंडक्टर के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती लेकिन उसके हट्टे कट्टे शरीर को देखकर उसका आत्मविश्वास कमजोर पड़ जाता। 

एक दिन कंडक्टर के भीतर का मर्द जाग उठा, उसने सोचा कि आखिर कब तक इसके डर से नुकसान उठाते रहेंगे। अब तो इज्जत का सवाल है। 

आखिरकार कंडक्टर ने एक महीने की छुट्टी ले कर अखाड़े में भर्ती हो गया। 

अखाड़े में उसने खुब मेहनत की खुब पसीने बहाएं। एक महीने बाद फिर वह अपने काम पर वापस आया तो उसकी खुब बाॅडी बन चुकी थी और उसका आत्मविश्वास भी बढ गया था। 

हां भाई टिकट के पैसे निकालो, कंडक्टर ने सोच लिया था कि आज इससे टिकट ले कर रहूंगा।

 मैं टिकट नहीं लेता, फिर वहीं जवाब मिला। अबे ऐसे कैसे नहीं लेगा। 

कंडक्टर ने रोबदार आवाज में बोला। क्योंकि मैंने एक साल के लिए पास बनवा रखा है। 

यह कहते हुए उसने पास निकाल कर बढ़ा दिया। अब तो कंडक्टर की ऐसी स्थिति हो गई जैसे खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। 

सीख  ऐसा अक्सर हमारे साथ होता है कि हम बिना जाने-समझे सामने वाले के प्रति अपनी राय बना लेते हैं। ये अच्छा है वो बुरा है,ये गलत है,वो सही है। इस प्रकार से हम मन ही मन कल्पनाओं के पहाड़ खड़े करते रहते हैं। मगर जब परिणाम सामने निकलता है तो हमें या तो शर्मिन्दा होना पड़ता है या पछताना पड़ता है। इसलिए हमें ऐसी नकारात्मक विचारों से बचना चाहिए।

सदैव प्रसन्न रहिये।
जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।

🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏

©Premprakash P P Bhai 💐💐बस कंडक्टर💐💐

हेलो भाईसाहब टिकट ले लिजिए टिकट.. 

बस कंडक्टर ने उस आदमी से कहा।

उस आदमी ने पीछे मुड़कर देखा और रौबदार आवाज में बोला, मैं

Asha Giri

#cinemagraphबात उन दिनों की है,जब बुआ की शादी के लिए हम अपने गाँव आए थे। मेरे पापा का गाँव। "कर्नाटक" के बीदर जिल्हा के निकट स्थित है "तोरण #yqbaba #yqdidi

read more
भूतों का बसेरा....👻👹☠️




Full story in caption.  #cinemagraphबात उन दिनों की है,जब बुआ की शादी के लिए हम अपने गाँव आए थे। मेरे पापा का गाँव। "कर्नाटक" के बीदर जिल्हा के निकट स्थित है "तोरण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile