Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सठियाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सठियाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सठियाना.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Kaushal Kumar

सठियाने की व्यथा

साठ वरस से अधिक हो गए इस जीवन को,
दुःख - सुख के अनगिनत थपेड़े हमने खाये।
अपनी  कितनी  खुशियों  की  कुर्बानी  देकर,
जो  पाए  वो  सब कुछ तुम पर सहज लुटाए।।

आज जरा सा पक्ष रखा जो हमने अपना,
तुम अपने स्तर पर लेकर हमको आये।
आज हमारे ही घर मे हमको कहते हो,
उम्र हो गयी इसीलिए हम हैं सठियाये।।

सही कहे, सठियाना है पागल हो जाना,
जीवन के प्रश्नों का खुद ही हल हो जाना।
पर इन कोरी बातों को तुम ना गठियाना,
चलो हमारी जाने दो, तुम ना सठियाना।।
                                                  ........कौशल तिवारी



.



.

©Kaushal Kumar #सठियाना

anamika

सवेरा ना घर है ना कोई ठिकाना 
हम दीवानों का कहां कोई आशियाना #सवेरा #आशियाना #दीवाना #ठिकाना #नोजोतोहिंदी

bheem vishawkarma(jigar)

तूफान आने से पहले अपना आशियाना ढूंढ लेना।
खुद को महफूज रख पाओ ऐसा ठिकाना ढूंढ लेना।
न जाने कौन सा मंजर खिलखलती ज़िन्दगी  बिखेर दे,
न हो गर हम पर यकीं तो बेशक मयखाना ढूंढ लेना। #तूफान #आशियाना #यकीन #ठिकाना#ज़िन्दगी

#flood

Broken heart reciter

#alonesoul फ़साना:- मनगढ़ंत कहानी आशियाना:- बसेरा, ठिकाना #ज़िन्दगी

read more
अंजाम-ए-इश्क़ अगर करूँ बयाँ, तो कहोगे है ये फ़साना !
जिस दिल मे था घर मेरा, वो अब गैर का है आशियाना !!

©Broken heart reciter #alonesoul 
फ़साना:- मनगढ़ंत कहानी 
आशियाना:- बसेरा, ठिकाना

Dr. Mann

#MemeBanao बारिश की बूंदे पुराना मकान आशियाना ठिकाना #शायरी

read more
mute video

Mohan Sardarshahari

सठियाने लगे #ज़िन्दगी

read more
सर्दी में अंगुलियां लाल हो
खुजली फिर आने लगे
सरसों तेल की मालिश
बार बार मांगने लगे
समझो जवानी है जाने लगी।। 

लोग कभी कभी पूछते हैं
स्वास्थ्य ठीक है ना
बच्चे ध्यान रखते हैं
गर्म पानी से नहाये हो ना
समझो जवानी है जाने लगी।। 

बच्चे पेंशन कितनी बनेगी
ये जब पूछने लगें
तुम्हारे स्वास्थ्य के प्रति
तुमसे ज्यादा सचेत होना दिखाने लगें
समझो अब नम्बर हैं घिसने लगे।। 

कोई बुढ़िया दु:खड़ा
तुम्हें अपना समझ के सुनाने लगे
उसकी बातों की गहराई को
जब समझने तुम हो लगे
समझो संजीदा तुम होने लगे।। 

मन‌ तुम्हारा यह सोचने लगे
मेरे पास आनंद का समय कम है
मस्ती करने की इच्छायें
हिलोरें जब मारने लगें
समझो ये इच्छा कम, कुंठाओं का प्रलाप ज्यादा 
कदम सोच- समझ कर उठाना
असल में तुम हो सठियाने लगे।।

©Mohan Sardarshahari सठियाने लगे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile