Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गुप्त अंग चित्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गुप्त अंग चित्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गुप्त अंग चित्र.

    PopularLatestVideo

Pooja Udeshi

part 3,,,,,,,,, kk, यमराज, चित्र गुप्त #POOJAUDESHI #dilemma #suspense

read more
KK, यमराज, चित्रगुप्त (part 3)
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
खाना खत्म कर kk अपने कमरे मे सोने जाते हैं और
सोने से पहले एक acidity और gas ना होने की गोली
खाते हैं वो अपनी wife से कहते हैं कि मैं सोने जा रहा हूँ
कल 31 तारीख़ हैं और बहुत busy schedule हैं मुझे जल्दी
उठा देना
चित्रगुप्त=ये अमीर, famous लोग इतनी गोली क्यो खाते हैं
advance मे, ज्यादा गोली खाना सेहद के लिए ठीक नहीं
अरे चलो kk को सोने देता हूँ कल सुबह उससे मिलता हूँ
next morning kk उठे बहुत excited थे आज उनका
live concert हैं और उनके fan उनका बेसब्री से स्टेडियम
मे रात इंतज़ार करेंगे
चित्रगुप्त को kk से मिलना था कैसे मिले 🤔क्यो कि चित्र गुप्त को कोई नहीं देख पाता वो इस दुनियां से नहीं थे वो सब देख पा रहे थे, चित्र गुप्त चाह रहे थे कि अगर kk ये live concert ना करे तो इनकी जान बच सकती हैं, kk रिहर्सल करने गए कि कैसे
perform करेंगे, kk ने पूरे स्टेडियम का व्योरा किया, ac, लाइटिंग और musical instruments और अपने साथी music
बजाने वालों से भी discussion किया

©POOJA UDESHI part 3,,,,,,,,, kk, यमराज, चित्र गुप्त
#POOJAUDESHI 

#dilemma

Pooja Udeshi

part 6, kk, यमराज, चित्र गुप्त #POOJAUDESHI #dilemma #suspense

read more
KK, यमराज, चित्रगुत (part 6)
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
kk ने जल्दी अपने होटल जाना सही समझा उन्हें ठण्ड भी लग रही थी उन्होंने
गाड़ी का ac temperature कम करने को कहा, यानि वो बहुत weak
महसूस कर रहे थे, चित्रगुप्त सब देख रहे थे, kk अपना वाइट टॉवेल गर्दन
पर डाले security guard के साथ अपने रूम की तरह बड़े जैसे ही वो सोफे की तरह बड़े बैठने को तो अचानक गिर पड़े जैसे उन्हें अपने शरीर पर 
बस नहीं लुढ़क से गए, उनके माथे और मू पर चोट आई वो बेहोश ही हो गए
उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
doctors ने heart attack आने का अंदेशा जताया जो बहुत जबरदस्त था
उनकी health history से मालूम पड़ा कि उनका heart कमजोर था और
bp भी concert के दौरान high हो गया था और बेचैनी, घुटन की वज़ह से
ये attack आया जो उनकी जान ले गया, ये खबर मिनटो मे फ़ैल गई की concert के दौरान kk singer की heart attack से मौत हो गई
ये खबर चारो तरफ फ़ैल गई और कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा था कि कैसे कोई इस तरह जा सकता हैं, गाते गुनगुनाते,,, सब को धक्का
पहुंचा!!!!

©POOJA UDESHI part 6, kk, यमराज, चित्र गुप्त
#POOJAUDESHI 

#dilemma

Pooja Udeshi

#kk #POOJAUDESHI kk, यमराज औऱ चित्र गुप्त #dilemma #suspense

read more
kk, यमराज औऱ चित्र गुप्त (part 1)
***********************************
यमराज = चित्रगुप्त, वह जो मैंने लिस्ट तैयार करी थी
 उसके हिसाब से तुमको जाना है धरती पर आत्माओं को लेने
चित्रगुप्त = हां महाराज मुझे पता है मैं वही चेक कर रहा था अरे महाराज जी KK singer आत्मा को भी लाना है क्या, आपको पता है वह बड़े बहुत बड़े सिंगर हैं और वह तो स्वस्थ्य भी हैं इतनी जल्दी उनका टिकट क्यों काट रहे हैं?
यमराज = चित्रगुप्त जन्म मृत्यु मेरे हाथ में नहीं है वो ब्रह्मा जी का रचा हुआ जीवन चक्र है, जो पैदा हुआ वह मरेगा भी  हर जीव की आयु निश्चित होती है मृत्यु लोक मे!

©POOJA UDESHI #kk
#POOJAUDESHI
kk, यमराज औऱ चित्र गुप्त 

#dilemma

Pooja Udeshi

part 4,,,,, kk, यमराज, चित्र गुप्त #POOJAUDESHI #dilemma #suspense

read more
KK, यमराज, चित्र गुत  (part 4)
**********************************
concert का time नजदीक आ रहा था, kk बहुत exited दिख रहे थे
चित्रगुप्त भी उन पर निगरानी रखे हुए थे, चित्रकूट अपनी उगलियों को किस तरह से हिलाते हैं कैसे कोई जादू कर रहे हैं ऐसा करते ही चित्रकूट KK को कुछ बेचैनी होने लगी उन्होंने पानी पिया और अपनी बीवी को फोन लगाया, अपनी बीवी को फोन में बोला कि मुझे कुछ भारीपन सा लग रहा है और मेरे हाथ में भी दर्द है ऐसा लग रहा है जैसे मैं कॉन्सर्ट नहीं कर पाऊंगा टिकट बिक चुके हैं और अगर मैं कंसर्ट नहीं करूंगा तो मेरे fans को निराशा होगी, उनकी wife बोलती कि थोड़ा आप आराम कर लीजिए , के के रूम में चले जाते हैं आराम करने के लिए, आराम करके थोड़ा उनको बड़ा अच्छा महसूस होता है
चित्र गुप्त = लगता है अब के के कंसर्ट नहीं करेंगे पर उनकी मृत्यु को टाला जा सकता है चलो अच्छी बात हो गई
 थोड़ी देर बाद क्या देखते हैं कि के के सामने से आ रहे हैं फुल एनर्जी के साथ काफी fresh नजर आ रहे हैं, अब तो लगता है भगवान में इनके कॉन्सर्ट को नहीं टाल सकता
चित्र गुप्त= समय बहुत कम है आज kkकी मृत्यु करीब हैं, जो मैं नहीं चाहता वही होने वाला है  kk के जीवन की ये आखरी रात होंगी 😓

©POOJA UDESHI part 4,,,,, kk, यमराज, चित्र गुप्त
#POOJAUDESHI 

#dilemma

Pooja Udeshi

part 7,kk, यमराज, चित्र गुप्त (((((अंतिम भाग ))))the end #POOJAUDESHI #dilemma #suspense

read more
Kk. यमराज, चित्र गुप्त (part 7)अंतिम भाग
******************************************
kk की body को फ़ौरनसिक जांच के लिए ले जाया गया kk की body
स्ट्रेचर मे पड़ी थी निर्जीव जैसे सोए हो, उनकी आत्मा चित्रगुत के साथ खड़ी थी
kk चित्र गुप्त को देख कर बोले
kk =आप कौन हैं?????? और ये क्या मैं खड़ा हूँ और ये मेरे जैसा कौन
स्ट्रेचर मे लेटा हैं,
चित्र गुप्त =kk मैं चित्रगुप्त हूँ मैं यमराज का दूत हूँ तुम्हे लेने आया हूँ तुम
मर चुके हो और ये तुम नहीं तुम्हारी आत्मा हैं और ये स्ट्रेचर पर तुम्हारा निर्जीव शरीर
kk=नहीं तुम झूठ बोल रहे हो, मुझे कुछ नहीं हुआ और मैं तो अच्छा भला हूँ
चित्रगुत =मैं भी नहीं चाहता था कि तुम्हारी मृत्यु हो पर जब time आता हैं जाने का तो कोई उसे टाल नहीं सकता, मृत्यु बहाने से आती हैं वो उम्र नहीं देखती
दया नहीं करती जब मृत्यु का समय निकट आ जाए तो हम यम के दूत उन्हें लेने
मृत्यु लोक आते हैं,देखो तुम्हारे लिए पुष्पक विमान भी लाया हूँ
kk=मुझे तुम्हारे साथ नहीं जाना चित्र गुप्त, मुझे घर जाना हैं अपनी बीवी
बच्चों के पास
चित्र गुप्त =आप भाव विभोर हो रहे हैं क्यो कि आप को यकी नहीं हो रा कि सच
मुच आप मर चुके, आप अपना हाथ मुझे दो
चित्र गुत kk का हाथ पकड़ते हैं और जेब से चाकू निकाल हाथ पर वार करते हैं
पर ना हाथ कटा ना खून निकला, देखा kk आपने मेरे मारने पर भी आप को
कुछ नहीं हुआ आप को दर्द भी नहीं हुआ क्यो कि आप अब एक आत्मा हैं
kk अब समझ गए कि वो सच मे मर चुके और अब उन्हें चित्रगुप्त के साथ
हमेशा के लिए मृत्यु लोग छोड़ कर जाना हैं, इस तरह चित्र गुप्त kk को
अपने साथ यमलोक ले गए
the end
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©POOJA UDESHI part 7,kk, यमराज, चित्र गुप्त
(((((अंतिम भाग ))))the end
#POOJAUDESHI 

#dilemma

Arpit Mishra

गुप्त #कविता

read more
श्रीकृष्ण के सुन वचन अर्जुन क्रोध से जलने लगे!

सब शोक अपना भूलकर करतल युगल मलने लगे!

संसार देखे अब हमारे शत्रु रन में मृत पड़े!

करते हुए यह घोषणा हो गए उठकर खड़े!!







।

©Arpit Mishra गुप्त

Aditya Kumar

अंग #horror

read more
mute video

Ranjit Singh

मैथिलीशरण गुप्त #कविता

read more
mute video

Arpit Mishra

मैथलीशरण गुप्त #Poetry

read more
उस काल मारे क्रोध के तन काँपने उसका लगा,
मानों हवा के वेग से सोता हुआ सागर जगा ।
मुख-बाल-रवि-सम लाल होकर ज्वाल सा बोधित हुआ,
प्रलयार्थ उनके मिस वहाँ क्या काल ही क्रोधित हुआ ?

अथवा अधिक कहना वृथा है, पार्थ का प्रण है यही,
साक्षी रहे सुन ये बचन रवि, शशि, अनल, अंबर, मही ।
सूर्यास्त से पहले न जो मैं कल जयद्रथ-वधकरूँ,
तो शपथ करता हूँ स्वयं मैं ही अनल में जल मरूँ ।
 - मैथलीशरण गुप्त

©Arpit Mishra मैथलीशरण गुप्त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile