Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पुस्तकालय का उद्देश्य Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पुस्तकालय का उद्देश्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पुस्तकालय का उद्देश्य.

    PopularLatestVideo

पूर्वार्थ

लाइब्रेरी के प्रांगण में प्रवेश करते ही..
मानों वो असँख्य किताबें,अपनी पलकें बिछाएं..
आपका बेसब्री से इन्तजार कर रही हो।
वही पुराने मेज ..वही पुरानी कुर्सियां..वही पुरानी अलमारियां,
और उन अलमारियों में पड़ी ..वही पुरानी किताबें...!
जिनमे से कइयों को तो.सालों से छुआ तक नही गया है।
आज भी अपने पाठक का इंतजार कर रही है।
लाइब्रेरी के बीच प्रांगण में..चारदीवारी पर चारो तरफ लगी..
उन महापुरुषों की वो पुरानी तस्वीरेँ..
जो इस लाइब्रेरी के इतिहास को बताने के लिए काफी हैं।
हाँ इसमे लगी वो बड़ी टीवी नई तो है..
लेकिन वो कहते है न ,की संगति का असर होता है..
तो वो भी अब पुरानी सी लगती है।तीन खम्बों पर लगे वो तीन पंखे..
जिसे शायद ही किसी ने चलते देखा हो!
यहां लगे टेबुल फैन..जिनमे से कुछ नए है तो...
कुक आज भी डुग-डुग करके..चलते है..!
खैर जो भी हो ..प्राचीनता को थामे.अपनी ये लाइब्रेरी
आज भी निरन्तरता और आधुकनिकता..का बोध कराती है।
ये कोई प्राचीन बिल्डिंग नही,न ही ये कोई संग्रहालय है!
ये तो खुद में एक जीता-जागता संसार है।
जिसने भी एक बार इसे महसूस कर लिया,
यहां कुछ समय बिता लिया,वो बार बार यहां आना चाहेगा..
शांत, एकांत और एक भीनी सी.खुशबू के साथ.
यहाँ का परिवेश आपको सदैव याद आएगा।

©पूर्वार्थ #किताबेंऔरहम 
#पुस्तकालय

Bhumika kaushik

पुस्तकालय मैं रखी किताब का दर्द #Books

read more
बड़ा सा कमरा और कमरे मैं अलमारी 
बड़े मान से मुझको उनमें सजाया है 
लेकिन मुझे कोई पढ़ने नही आया है
क्यों की डिजिटल दुनिया का सबको खुमार छाया है

मेरे कमरे तक तो आते है लोग 
लेकिन मुझ नही पहुंच पाते है
धूल की जमी परत के नीचे 
मुझे करना सिर्फ इंतजार आया है 
क्यों की डिजिटल दुनिया का सबको खुमार छाया है

आकर कुछ लोग मेरे करीब जब मुझ तक पहुंचते है 
लगता है आज मुझे भी पढ़ा जायेगा 
मेरे बाहरी आवरण से धूल का साया छठ जायेगा 
लेकिन वो आते है और चले जाते है 
मुझ तक कोई पहुंच ही  नहीं पाया है
क्यों की डिजिटल दुनिया का सबको खुमार छाया है 

बदलते वक्त मैं ले ली जगह मेरी मोबाइल ने
और छीन ली मुझसे मेरे पलटते पन्नो की आहट
पढ़ते तो है लोग मुझे, मगर ई - बुक्स पर
और  मैं ताकती उनकी बाट मैं खुद मैं ही समाई हूं

ये मेरा और मेरी जैसी लाखो किताबो का दर्द 
जो अब पुस्तकालय मैं सम्मान तो पाया है 
लेकिन मुझे पढ़ने  कोई नहीं आया है 
 
क्यों की डिजिटल दुनिया का सबको खुमार छाया है

©Bhumika kaushik पुस्तकालय मैं रखी किताब का दर्द

#Books

Ganga mishra

जीवन का उद्देश्य #nojotophoto

read more
 जीवन का उद्देश्य

Ghanshyam Malawat

शिक्षा का उद्देश्य

read more
 शिक्षा का उद्देश्य

Shikha Mathur

#जीवन का उद्देश्य#

read more
हर आवाज का ,कुछ कहना होता है
हम महान को  ,कुछ देना होता है
आवश्यकता ,अविष्कार की जननी है ।
कुछ खो कर ,कुछ पाना होता है ।


आयुष माथुर #जीवन का उद्देश्य#

Nitish Mishra, what's aap,7238952541

शिक्षा का उद्देश्य #विचार

read more
शिक्षा व्यापार का साधन नहीं है
शिक्षा समाज को संस्कारवान बनाने का साधन है शिक्षा का उद्देश्य

Sanjay Sahu

#जीवन का उद्देश्य

read more
"जीवन का उद्देश्य"

जब जांऊ इस दुनिया से ,
तब कोई रंज न रहे।
कि मिली थी मुक्कमल,
 जिन्दगी ये गम न रहे।

और ख्वाईश नहीं मेरी,
कोई सल्तनत पाने की।
कुछ दुनिया के काम आ जांऊ,
बस यही है हसरत मेरी।

✍ मेरे विचार... #जीवन का उद्देश्य

Omprakash Prajapati

पढ़ाई का उद्देश्य #विचार

read more
mute video

पथिक..

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile