Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विस्तार अधिकारी अभ्यासक्रम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विस्तार अधिकारी अभ्यासक्रम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विस्तार अधिकारी अभ्यासक्रम.

    PopularLatestVideo
4ce162f5553fdb94ab093a4bcf3d5a64

ashok polake

upsc पेक्षा अवघड अभ्यासक्रम नाद करायचा नाय

upsc पेक्षा अवघड अभ्यासक्रम नाद करायचा नाय #शिक्षण

47 Views

e44ec117da91a5cdac6218986b11ccdf

Amit Singhal "Aseemit"

संबंधों में आई ग़लतफ़हमियों को न दीजिए विस्तार,
आप समय रहते जल्दी ही इनको सुलझा लीजिए।
ग़लतफ़हमियाँ ही संबंधों के टूटने का बनतीं आधार,
संबंध बिगड़ने से पहले ही विस्तार से बात कीजिए।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #विस्तार
cf0c3b3f16e081dc200fda71587e8c71

જેનતીસાખટ

दिव्या विस्तार

दिव्या विस्तार #વિચારો

27 Views

159c470c6dd6bf87c3e55aed72db8e78

MANPREET SINGH (साहिर-ए-मन)❤

विस्तार हूँ मैं।
हर छण छणिक हूँ मैं।
हर छण बढ रहा हूँ।
मैं वायु सा हूँ हर छण बह रहा हूँ।
रुकता नहीं रुक जाऊँ तो फिर रहता नहीं।
सीमाओं से परे आसमान सा हूँ मैं।
अनियंत्रित विस्फोट हूँ।
हर पल हूँ बहता दरिया,
हर छण में विस्फोटित हूँ,
सीमाओं से परे ब्रह्माण्ड से भी बडा हूँ।
अनियंत्रित ऊर्जा हूँ,

मैं विस्तार हूँ।
आदि-अनादि, वर्तमान और भविष्य से परे,
असीमित हूँ,
मैं विस्तार हूँ । विस्तार हूँ मैं

विस्तार हूँ मैं #कविता

12 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

महिनो की  दूरी मिंटो में लांघ कर तुम मेरे पास आये हों
सच हैं  आदमी ने धरा का विस्तार सिमित कर दीया हैं
सगरो की  तलहटी में आदमी के चरण पहुंच गए
आदमी ने गहराई के रहस्ययों से आवरण हटा दीयाहैं
दिशाओं को  विस्तार  अब सकुचित हुआ हैं
लेकिन मन की  दूरी प्र अंकुश नही लग सका हैं
हमने  असाधारण को  सहज और सरल बना दीया हैं
किन्तु  उसे  सहेजना हमसे  अभी  भी नही हों पाया हैं
दूर की दूरी तो हम अकेले ही तय कर लेंगे
किन्तु निकटता की  दूरी  को  पाटने में विलम्ब हों गया हैं

©Parasram Arora धरा बका विस्तार......

धरा बका विस्तार......

10 Love

765388948ce08678b70e3629570cdefa

Rakesh Kumar Dogra

"भेड़ जब चरती है तो चारों तरफ फैल जाती है
जब मंज़िल की तरफ बढ़ाओ तो झुण्डों में सिकुड़ जाती है।" #NojotoQuote विस्तार के विरोधाभास

विस्तार के विरोधाभास

8 Love

bf641700260a9d55cf383925a1dcd2be

SK Poetic

एक बार की बात है नारद जी को विवाह करने का मन हुआ।एक राजकुमारी का स्वयंवर हो रहा था।सभी राजा महाराजा स्वयंवर में आए हुए थे। नारद जी भी भाग लेने जा रहे थे ।उन्होंने सोचा कि स्वयंवर में जाने से पहले मैं विष्णु जी से मिलकर उन्हीं का रूप मांग लू।प्रभु दयालु है वह अपना रूप मुझे प्रदान कर देंगे।राजकुमारी स्वयंवर की माला मेरे गले में डाल देगी और वो मुझसे  ही विवाह कर लेंगी।नारद जी यही सोचकर विष्णु जी के पास गए और उनसे उनके रूप की मांग कर दी।विष्णु जी ने उनसे कहा ठीक है जिसमें आप का कल्याण हो मैं वही करूंगा।उन्होंने अपना नरसिंह वाला रूप नारद जी को दे दिया। नारद जी फूले नहीं समा रहे थे। वह स्वयंवर में जाकर बैठ गए।राजकुमारी वरमाला लेकर घूमने लगी । नारद जी के पास से गुजरी तो उनका नरसिंह वाला रूप लेकर आगे बढ़ गई। राजकुमारी ने वरमाला दूसरे के गले में डाल दिया। नारद जी काफी दुखी हो गए।भगवान के पास गए और क्रोध में उन्होंने पूछा कि प्रभु आपने मेरे साथ ऐसा क्यों किया?तब जाकर प्रभु ने उनसे कहा कि आपका कल्याण विवाह में नहीं था।आपको संसार का कल्याण करना हैं। इसलिए मैंने आपको वह रूप दिया था।दुनिया में कोई भी चीज उसी को मिलती है जो उसका अधिकारी होता।

©S Talks with Shubham Kumar अधिकारी

#Krishna

7 Love

4a44597914c4bd40108addbe365a9749

somnath gawade

 वरिष्ठांचे व्हाट्सएप
मेसेज फक्त पुढे फॉरवर्ड
करणाऱ्यांना फॉरवर्ड
अधिकारी म्हणायला
हरकत नाही.
😂🤣 #फॉरवर्ड अधिकारी

#फॉरवर्ड अधिकारी

0 Love

e736eb2b3999fe9e05a61c3f7c3f49fb

Manmohan Dheer

हर अंश साकार हो
तुम व्यवहार हो
निराधार जीवन में
तुम आधार हो
जीव मोक्ष दर्शन 
तुम संसार हो
साँसों की सरिता है
तुम निस्तार हो
.
शुभकामनाओं सहित
.
धीर निस्तार

निस्तार

0 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

वो नदी  जानती है 
सागर  से  मिलन क़े लिए 
अनंत है  प्रतीक्षा  लेकिन वो क्याकरे 
उसे  तो सागर का  विस्तार    पाना  ही  है 
लम्बी  दौड़  क़े  बाद  वो  काफी  थक भी चुकी है 
लेकिन  सागर  अब भी  उससे काफी  दूर  खड़ा 
बाहें  पसारे  तैयार.  उस नदी को अपनी  बाहों मे 
पनाह  देने क़े किये.. और 
सागर  भी  शायद ये  जान चुका है  उसका प्रेम और कुछ नहीं 
प्रतीक्षा का   अनंत  विस्तार  ही  है 
नदी  और  सागर   उस   संभावित मिलन क़े लिए  
और  एक  दुसरे  मे  स्फूर्ति क़े लिए 
अपने  अपने  मूक  संदेश  आये  दिन  भेजते  रहते है. 
और वो नदी  पूरी  तरह आश्वस्त है क़ि  सागर  एक दिन  जरूर 
उसे   अपने  मे  समेट  कर  ही  दम लेगा

©Parasram Arora #प्रतीक्षा  का  अनंत  विस्तार.....

#प्रतीक्षा का अनंत विस्तार.....

9 Love

10f877abe46149c6d93d1f3cc7c8e796

Shashi Bhushan Mishra

रखो कदम अपना संभालकर क्षमता का विस्तार करो, 
सीखो नव तकनीक नित्य ही समय नहीं बेकार करो,

कृपा प्राप्त करनी है तो  अनुशासन रक्खो जीवन में,
विकसित करो स्वयं का जीवन औरों का उद्धार करो,

भरो नई ऊर्जा नित मन में संपोषित हो ज्ञान सृजन, 
कालरात्रि में दीप जलाकर दूर सकल अंधियार करो,

आशाओं का विटप सदा परिपोषित हो हृदयांगन में,
प्रेम प्यार से सिंचित कर भौतिक सुख का श्रृंगार करो, 

नियति नियम का अवलंबन संरक्षित करती है हरपल, 
अनुपम सुख, आनंद हृदय में, आशा का संचार करो, 

मिटे तिमिर,भ्रम छँटे जगत से,हो ऐसा प्रयास सबका, 
शंकाओं का असुर खदेड़ो,  तृष्णा का प्रतिकार करो, 

धरती,चाँद,गगन,सूरज है एक मिला सबको 'गुंजन',
रहे कामना सुखद भुवन की,  दुर्जन का संहार करो, 
       ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
              चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #क्षमता का विस्तार करो#

#क्षमता का विस्तार करो# #कविता

11 Love

8f457c639bbbf328d266cc47658d9887

Gurudeen Verma

शीर्षक - बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ)
----------------------------------------------------------------
(शेर)- नहीं कोई इन पर दया, यह कैसा कानून है।
बीएलओ के रूप में इनका, करता हर कोई खून है।।
नहीं कोई अधिकार इनको, पीड़ा अपनी सुनाने का
गुलाम की तरह इनको काम लेना, सभी में जुनून है।।
-----------------------------------------------------------------
नाम है बीएलओ, यानि बूथ लेवल अधिकारी।
नहीं कोई अधिकार इनको,पिसे दुनिया सारी।।
इनपे नहीं जुल्म करो। इनकी भी कदर करो।।
नाम है बीएलओ,यानि-------------------------।।

बना रखा है बैल कोल्हू का, बूथ लेवल अधिकारी को।
डांट देता है हर कोई आकर, बूथ लेवल अधिकारी को।।
नहीं मिलता सम्मान उनको, ताने देती दुनिया सारी।
नाम है बीएलओ, यानि ----------------------------।।
इनपे नहीं जुल्म करो,-----------------------------।।

मतदान केंद्र पर सारी व्यवस्था, ये बीएलओ करते हैं।
इनके संग व्यवहार सभी, बहुत बुरा ही करते हैं।।
चुनावों में नहीं मिलती है, सुविधा इनको सरकारी।
नाम है बीएलओ, यानि ----------------------------।।
इनपे नहीं जुल्म करो,----------------------------।।

नहीं कोई आजादी इनको, अपनी पीड़ा कहने में।
इनके साथ है संघ सभी, बस राजनीति करने में।।
हर कोई इनको कहता है, एक आफत और बीमारी।
नाम है बीएलओ, यानि-------------------------।।
इनपे नहीं जुल्म करो,--------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #बूथ लेवल अधिकारी

#बूथ लेवल अधिकारी #शायरी

10 Love

a38b5f1d4ea16812c5fac32e71d17ec9

A Kumar K

आईएएस अधिकारी attidut

आईएएस अधिकारी attidut #erotica

27 Views

3967f7ed399b5eddf496817cddfb6ef0

The Youth Thought,,,,YO YO

आदेश अधिकारी को

आदेश अधिकारी को #समाज

27 Views

1d5608ef5089c8509fd1eb28b3d80161

pooja khatri

प्रेम विस्तार है सृष्टि का

प्रेम विस्तार है सृष्टि का #कविता

161 Views

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

विजय की अजय गाथा कहती है विजयदशमी अमर है जब भगवान श्रीराम ने पृथ्वी को पाप से मुक्त कराने का वचन पूरा किया तो विजय श्री भी इसी दिन स्वयं को धन्य मानती होगी क्योंकि यह दिवस विजय का प्रतीक बन गया है लोग को मैं दशहरा एक महान विजय पर्व है इसलिए इसे अलौकिक विजय दिवस भी कह सकते हैं राम की वजह कथा की तात्विक मानसिक से धर्म ग्रंथ भरे पड़े हैं महा पंडितों ने ज्ञान के समस्त द्वार खोल दिए हैं मानव के राक्षस पर विजय का रहस्य संसार के समक्ष के असत्य पर सत्य की सदा विजय होती है राम रावण युद्ध को हमें कोई कसौटी पर विश्लेषण भी परखना चाहिए

©Ek villain #राम मार्ग का विस्तार
#Dussehra

#राम मार्ग का विस्तार #Dussehra #Society

10 Love

3bb68a93cd15bbec883ac67fa98ff1d0

Vijay Jadhav

नाम विस्तार दिनाचा हार्दिक शुभेच्छा

नाम विस्तार दिनाचा हार्दिक शुभेच्छा #मराठीपौराणिक

108 Views

7b66abe8aad18a87d4e236b203e4c14f

Ek villain

हजार वर्ष पहले भारत में रहने वाले सभी लोगों को हिंदू कहना सही था किंतु यह भी अजीब सत्य है कि हमें यह हिंदू ना विदेशियों ने ही दिया था वास्तव में हम तो आ रहे थे और देश का नाम आर्यवर्ता बाद में चक्रवर्ती सम्राट भारत के नाम पर देश का नाम भारत हुआ भारत को उस काल में सोने की चिड़िया कहते थे उस समय सिंधु घाटी सभ्यता की पूरी विश्व में तूती बोलती थी इसलिए विश्व भर के व्यापारी वहां पहुंचते थे असल में सिंधु नदी के उस पार से आने वाले आक्रमणकारी लुटेरे सा को बुलाते थे लिहाज में हिंदू को हिंदू बोलते थे इसलिए वे देश को भी हिंदुस्तान कहते थे अंग्रेजी शब्दों को इंडस कहते थे इसलिए कारण अंग्रेज भारत को इंडिया कहते थे देश में जितने भी आक्रमणकारी आए वह सब लुटेरे ही थे असल में गुलामी के दिनों में हिंदू पहचान ही खो गई थी

©Ek villain #brokenlove #हिंदू पहचानने का विस्तार

#brokenlove #हिंदू पहचानने का विस्तार #Society

7 Love

fcadbdf534f31db9eac4b1c1d4bc3d68

Pawan

जय श्रीकृष्ण

©Pawan
  भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी

भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी #कविता

108 Views

927d6dc02e900f6586821a4c167aa6f0

INDRAJEET KUMAR,

अपने सत्कर्मो से तुमने सारे जग को तारी हो 
सारे सुख सुविधा को अपने तुमने सब पर वारी हो 
तुम न होती तो जग रहता सूना 
तुम्ही तो इस जग की प्रथम अधिकारी हो नारी तुम अधिकारी हो

नारी तुम अधिकारी हो #कविता

14 Love

af73267c1fe42d4f79aafd50df120d79

Fragrance

बाबू vs अधिकारी

#rangbarse

बाबू vs अधिकारी #rangbarse #लव

47 Views

38a2f0946654407cc9708ddf921e72be

Vimal Jethoo

#अधिकार
59d6e5c900ef91f26aa17802426630a7

Sneh Prem Chand

आए हैं गर हम इस जग में,
करें प्राणी जगत से हम प्यार।
जो जीवन हम नहीं दे सकते,
नहीं उसे हमें लेने का अधिकार।।

©Sneh Prem Chand अधिकार

अधिकार

11 Love

76801910ecb50279b4c007e33d7bff8b

Gian munkan wala

दूसरों से कैसे मांगू हक अपना
उसने साथ मुझे जीने का हक तक ना दिया
दिया कुछ ना दर्द के सिवा उसने 
समझ कर अपना हम ने वो भी रख लिया

©Gian munkan wala अधिकार

अधिकार

49 Love

c53f53a2167c97eaffa326011c93f757

Pratibha Chaudhry (PC)

Jai shree ram मोहित पांडे 
बने राम मंदिर के पुजारी 

एक तरफ आरक्षण के खिलाफ 
बोलने वाले बोलते है,आरक्षण खत्म हो 

तो मंदिर में पूजा करने का काम 
पंडित(व्यवसाय) को ही क्यों मिला 

दूसरे भी तो ज्ञानी है 
भारतीय है
उन्हें क्यों नहीं मिला 
मतलब मंदिर में पूजा करने का 
आरक्षण पंडित को मिला हुआ है
तो ये आरक्षण खत्म होना चाहिए
सभी को मंदिर में पूजा करने कराने
का अधिकार मिलना चाहिए
🙏

©Pratibha Chaudhry (PC) अधिकार

अधिकार #विचार

16 Love

d68761001fe81b3d73cf2f11b0cc4918

SHIV SHAKTI KUMAR

मन को लुटाए प्रियसी
तन  भी  लुटाए  है। 
एक अधिकार दे
 सिंगार क्यों छपाए है। अधिकार

अधिकार

3 Love

fe2750f78a92ffdfc6f5214f84729132

HP

जिसके हाथ में जैसी विधि-व्यवस्था होती हैं,उसी के अनुरूप उसे अधिकार भी मिले होते है। अधिकार

अधिकार

7 Love

c51c2a159747912704772056f30c1f1b

Neha Pathak

क्या बात करना क्या है अधिकार
जो तेरा है वो भी और जो मेरा है वो भी
नहीं हमें किसी पर भी पूरा अधिकार..जो कल मिला जो है आज..सब है बस सुन्दर सा ऐहसास
बस जब तक आँखों पर है रातों का चेहरा
बस तभी तक है हमें एक दूसरे और हर किसी पर अधिकार।। अधिकार

अधिकार

0 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile