Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फोड़ते हैं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फोड़ते हैं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फोड़ते हैं.

    PopularLatestVideo

Anant Bhardwaj

✍️ कठिनाइयों से ना घबराएं बहुत समय पहले की बात है एक शिल्पकार एक मूर्ति बनाने के लिए किसी जंगल में पत्थर ढूंढने के लिए गया। वहां उसे मूर्ति #Success #Thoughts #Motivation #Rose #Growth #Person #aim #target #joshtalks

read more
✍️ कठिनाइयों से ना घबराएं

बहुत समय पहले की बात है एक शिल्पकार एक मूर्ति बनाने के लिए किसी जंगल में पत्थर ढूंढने के लिए गया। वहां उसे मूर्ति बनाने के लिए एक बहुत अच्छा पत्थर मिल गया।

वो पत्थर लेके वापस घर आते वक्त रास्ते में से एक ओर पत्थर साथ उठा लाया। घर आकर उसने अच्छे वाले पत्थर को मूर्ति बनाने के लिए हथौड़ी और छेनी से उस पत्थर पर कारीगरी करने लगा।

जब शिल्पकार की छेनी और हथौड़ी से पत्थर को चोट लगने लगी तो पत्थर ने दर्द से कराहते हुए शिल्पकार से बोला, “अरे भाई मेरे से यह दर्द सहा नहीं जाता, ऐसे तो मैं बिखर जाऊंगा। तुम किसी और पत्थर की मूर्ति बना दो ना प्लीज़।”

उस पत्थर की बात सुनकर शिल्पकार को दया आ गई। उसने उस पत्थर को छोड़कर दूसरे पत्थर की गढ़ाई करनी शुरू कर दी। दूसरे पत्थर ने कुछ भी नहीं बोला। शिल्पकार ने थोड़े ही समय में एक प्यारी सी भगवान की मूर्ति बना दी।

पास के गांव के लोग तैयार मूर्ति को लेने के लिए आए। मूर्ति को लेकर निकलने वाले थे लेकिन उन्हें ख्याल आया कि नारियल फोड़ने के लिए भी एक पत्थर की जरूरत होगी तो वहां पर रखा पहले वाला पत्थर भी उन्होंने अपने साथ ले लिया।

मूर्ति को ले जाकर उन्होंने मंदिर में सजा दिया और पहले वाले पत्थर को भी सामने रख दिया।

मंदिर में जब भी कोई व्यक्ति दर्शन करने आते तो मूर्ति पर फूल माला चढ़ाते, दूध से नहलाते और उसकी पूजा करते। और सामने वाले पत्थर पर नारियल फोड़ते हैं।

अब पहले वाले पत्थर को हर रोज दर्द सहना पड़ता था।

उसने मूर्ति वाले पत्थर से कहा,”तुम्हारे तो मजे है। रोज फूल माला से सजते हों, रोज तुम्हारी पूजा होती हैं। मेरी तो साला किस्मत ही खराब हैं। रोज लोग नारियल फोड़ते हैं और मेरे को दर्द सहना पड़ता है।”

पहले वाले पत्थर की बात सुनकर मूर्ति बने पत्थर ने कहा,”देख दोस्त अगर उस दिन तूने शिल्पकार के हाथ का दर्द सहा होता तो आज तुम्हें यह दिन नहीं देखना पड़ता और तुम मेरी जगह पर होते। लेकिन तुमने तो थोड़े से समय के दर्द को ना सहकर आसान वाले रास्ते को चुना। अब तुम उसका नतीजा भुगत रहे हो।

शिक्षा: दोस्तों हमारे जीवन में भी कई कठिनाइयां आती है। बहुत सारा दर्द भी झेलना पड़ता है। लेकिन हमें इनसे डरकर पीछे नहीं हटना है, इनका डटकर मुकाबला करना है। यह विपरीत परिस्थितियां हमें और ज्यादा मजबूत बनाएगी। जिससे हम अपनी मंजिल के और ज्यादा करीब पहुंच जाएंगे ।

©Anant Bhardwaj ✍️ कठिनाइयों से ना घबराएं

बहुत समय पहले की बात है एक शिल्पकार एक मूर्ति बनाने के लिए किसी जंगल में पत्थर ढूंढने के लिए गया। वहां उसे मूर्ति

Nitish Sagar

HAPPY CHHATH POOJA हम बिहारी ना तो दुर्गापूजा में ज्यादा खरीदारी करते हैं ना दिपावली में। हमसब छठ पूजा में खरीदारी करते हैं। छठ पूजा बिहार​

read more
छठ पूजा



Read in caption👆 HAPPY CHHATH POOJA
हम बिहारी ना तो दुर्गापूजा में ज्यादा खरीदारी करते हैं ना दिपावली में। हमसब छठ पूजा में खरीदारी करते हैं।
छठ पूजा बिहार​

soul search

संभालते, रखते
पकड़ते, जकड़ते
वो रिश्ता कब फिसल गया
पता नहीं चला।

 #संभालते, #जकड़ते
#पकड़ते, #रिश्ता

MR VIVEK KUMAR PANDEY

"लड़ते हैं हम वो सभी मुश्किलों से,
जो हमे तोड़ती है लेकिन,
हार नहीं मानते हैं हम,
जब तक उन्हें तोड़ते नहीं है".। #तोड़ते हैं
#mrvivekkumarpandey

Firoz Akhtar Chotan

क्यों तोड़ते हैं लोग #Quotes

read more
mute video

Vinod Kumar

अभी उस रात का बाकी जहन मे अंधेरा है, 
वो गम की रात ऐसी थी
न जिसका अब सवेरा है, 
वो सांप भी बेजान हो गए , 
न जिनके पास कोई सपेरा है
के लुटा है मोहब्बत ने दिल खोल के तभी तो मेरे खजाने मे अंधेरा ही अंधेरा है

©Vinod Kumar #टूटे #हुए #को #तोड़ते #रहो #नए #नए #रिश्ते #जोड़ते #रहो

GUNENDRA SINGH PORTE

शब्दों को जोड़ते हैं #शायरी

read more
mute video

मनीष मासीर

चलो उपवास तोड़ते हैं Photo #nojotophoto

read more
 चलो उपवास तोड़ते हैं #NojotoPhoto

Ramkishor Saini India

जिस इंसान का दिल सुंदर ना हो
कपड़े कितने भी सुंदर पहन ले
लेकिन उसके कर्म
कभी उसका पीछा नहीं छोड़ते हैं।
by Ramkishor Hindustani

©Ramkishor Saini India #पीछा#नहीं#छोड़ते#हैं#
#MyJourneyWithNojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile