Nojoto: Largest Storytelling Platform

New राठौड़ी पिताजी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about राठौड़ी पिताजी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राठौड़ी पिताजी.

    PopularLatestVideo

Surendra Tanwar

लड़के पिता को गले नहीं लगाते। लड़के पिता के गालों को नहीं चूमते और न ही पिता की गोद में सर रख कर सुकून से सोते हैं, पिता और पुत्र का संबंध मर्यादित होता है....
बाहर रहने वाले लड़के अक्सर जब घर पर फोन करते हैं तो उनकी बात मां से होती है, पीछे से कुछ दबे-दबे शब्दों में पिताजी भी कुछ कहते हैं, सवाल करते हैं या सलाह तो देते ही हैं....
जब कुछ नहीं होता कहने को तो खांसने की हल्की सी आवाज उनकी मौजूदगी दर्ज करवाने के लिए काफ़ी होती है, पिता की शिथिल होती तबियत का हाल भी लड़के मां से पूछते हैं और दवाइयों की सलाह, परहेज इत्यादि बात भी लड़के मां के द्वारा ही पिता तक पहुंचाते हैं....
जैसे बचपन में कहीं चोट लगने पर मां से लिपट कर रोते थे वैसे ही युवावस्था में लगी ठोकरों के कारण अपने पिता से लिपट कर रोना चाहते हैं, अपनी और अपने पिता की चिंताएं आपस साझा करना चाहते हैं परन्तु ऐसा नहीं कर पाते....
पिता और पुत्र शुरुआत से ही एक दूरी में रहते हैं, दूरी अदब की, लिहाज की, संस्कार की या फिर जनरेशन गैप की, हर बेटे का मन करता है कि वो इन दूरियों को लांघता हुआ जाए और अपने पिता को गले लगा कर कहे कि "पापा, आई लव यू"....
, मगर लड़के यह नहीं कर पाते, वो मां से जितना प्रेम करते हैं पिता का उतना ही सम्मान, अदब और लिहाज करते हैं और ये सम्मान और लिहाज की दीवारें इतनी बड़ी हो चुकी है कि इनको पार करना लगभग नामुमकिन हो जाता है..

©Surendra Tanwar #पिताजी

दिनेश

पिताजी #कविता

read more
mute video

VNC Classes

पिताजी

read more
mute video

Shreyashi Mishra

पिताजी

read more
मैंने गहरी सांस लेते हुए उनसे कहा था ,सब ठीक है।
उन्होंने मुस्कुरा कर कहा जिंदगी की मुसीबतो से ,इसी गुरुर में हर बार तुम मिलना।।

happy father's day पिताजी

Sonu Kumar Prajapati

mute video

शिवानन्द

पिताजी के फटी हुई बनियान बता रही थी...
ज्यादा उड़ने की जरूरत नहीं है...
जिंदगी अभी भी उनकी कर्ज़ है ये समझा रही थी..!

~~शिवानन्द

©Sense_of_ink #पिताजी

PALAK ENTERPRISES

पिताजी

read more
सुना है बाप का साया हो तो
कांटा भी नहीं चुभता

आलोक..... पिताजी

Vijay Milind

🙏🙏🙏पिता🙏🙏
पिता एक अटूट विश्वास है।
बच्चों की इच्छा पूर्ति की आश है।
पिता वो है जो खुद भीगकर बच्चों को सूखाता है।
खुद के दुख भूल कर रूठे बच्चों  को मनाता है।
पिता का प्यार ना बुझने वाली प्यास है।
बच्चें पर कुर्बान करता रहता अपनी साँस है
वो ही है जिससे बच्चों का हर सपना सच्चा है
वो ही है जिससे दुनिया का हर अपना अच्छा है
वो ही है जो खुद की खुशी आप पर लुटाते है।
वो ही है जो फटे पहन आपको नए सिलवाते है।
वो ही है जो आपको नया फ़ोन दिलाते है।
खुद पुराने पर रबड़ लगा उसे ही नया बताते है।
वो ही है जो बटुवे में छुपे पैसे को भी आपको दे जाते है
मम्मी के सामने आपको डाटते और चुपके से हाथ मे थमाते है।
वो ही है जो आपको थकने के बाद भी ताजा नजर आते है।
वो ही है जो आपके लिए कभी घोड़ा तो हाथी बन जाते है।

बच्चें को माँ  ने 9 महीने पेट मे रखा है।
पिता ने पूरा जीवन दिमाग सजा रखा है।
पिता है तो हर सपना अपना है।
पिता है तो हर खिलौना अपना है।
पिता है तो सबसे लड़ने की हिम्मत है।
पिता है तो ये धरती भी जन्नत है।
ऐ दोस्त दुखी हो तो पिता की गोदी में खेलना।
हताश हो दुनिया की बेरुखी से, पिता के की बाहों में झूलना।
सारे दुख भूल जाएगा।
सहला दिया जो सर को तेरे,
जन्नत के सुख में झूल जाएगा।

आज अपने सुख के लिए हम पिता से दूर हो गए।
थोड़े से कागज के लिए हम मजबूर हो गए।
आज उनका हाथ कंपकपा रहा है उनको हाथ देना है।
लडख़ड़ाती हुई उन पैरों को साथ देना है।
बच्चे थे तो उन्होंने सम्भाला,
अब हमें उन्हें अपना साथ देना है।
पिता है तो सम्भल है 
पिता है तो कल है।

वो माँ भी उस पिता की महिमा में आएगी।
जो पिता ने होने पर भी उसका फर्ज निभाएगी।
उस माँ को कोटि कोटि प्रणाम है।
जो माता पिता के रूप में भगवान है।
 
स्वरचित (विजय मिलिंद)

©Vijay Milind #पिताजी

Shayar Jeet Dhote

mute video

Pradeep Tiwari

पिताजी

read more
पता है चल नहीं सकता, मुझे उड़ना सिखाया है
थोड़ी सी उनकी पूँजी में,राजजीवन बिताया है
संघर्षों ने कभी भी जब जवां करना मुझे चाहा
पिता ने आगे बढ़ फिरसे ,मुझे बचपन दिखाया है पिताजी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile