Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कविता अंधेरे में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कविता अंधेरे में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कविता अंधेरे में.

    PopularLatestVideo

mamta jaiswal

mute video

RJ Bihari

अंधेरे में #AugustCreator

read more
mute video

Vikas Sharma Shivaaya'

अंधेरे में प्रकाश #विचार

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अपने दिल की गहराई में झांको और विश्वास करो कि आपने बस कुछ ख़ास कुछ विशेष कार्य करने हेतु जन्म लिया है...और इसके लिए एक छोटा सा सकारात्मक विचार आपके पूरे दिन को बदल सकता है...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की नकारात्मकता में सकारात्मकता खोजो -अंधेरे में प्रकाश बनो-तूफान में शांत रहो और युद्ध के समय शांति से रहो ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हम जिन चीजों को पीछे छोड़ते हैं, आगे उनसे भी कहीं बेहतर चीजें हमारा इंतजार कर रहीं होती हैं, अगर मन में ठान लिया तो समझो, आधी जीत हो गई...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की हो सकता है की एक सकारात्मक दृष्टिकोण आपकी सभी समस्याओं को हल नहीं कर पाए , लेकिन यह लोगों को निरंतर प्रयास के लायक बनने के लिए प्रोत्साहित करेगा...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान

©Vikas Sharma Shivaaya' अंधेरे में प्रकाश

Meenakshi Sharma

अंधेरे में रोशनी #शायरी

read more
शायरी
अंधेरे में कम रोशनी


सूरज को प्रकाश की जरूरत नहीं होती,
क्यों कि रोशनी खुद उसके पास आती हैं,
उसी प्रकार रात के अंधेरे में,
 उजाले की जरूरत नहीं होती,
क्यूं कि चांदनी खुद‌ रोशनी,
रोशनी ले कर आती हैं।



Meenakshi Sharma अंधेरे में रोशनी

Gyan Prakash Yadav

अंधेरे में जुगनू #Shayari

read more
दुनिया को देखता हूं मैं
किसी की नजरों से
अपनी नजरें तो यहीं धंसी पड़ी है
जागी थी दुनिया अंगड़ाई लेते हुए
सी रही थी एक फटी कमीज को
एक पजामा का नाड़ा कस रही थी
पर अब थक गई है,काफी थक गई है
देखो तो करवट नही बदल रही 
लगता है सो गई है 
या प्यार से थपक थपक कर 
सुलाया है किसी ने
अभी नहीं उठेगी, आवाज़ दे रहे हो क्या
चीख रहे हो क्या
पर क्यूं
मुरौवत करो और जाने दो
झपकी नही है की झकझोर दो
 देखो अंधेरा काफी है अंधेरे में रहने दो
देखो तो जुगनू भी सो गए है
दुनिया की गोद में
अब उठेगी दुनिया बिना अंगड़ाई लिए
जुगनू भी अब तुम्हे नजर आएंगे अंधेरे में
फिर मैं कहूंगा
दुनिया को देखता हूं मैं
पर अब  खुद की नजरों से
जागी चुकी है दुनिया ,
अब तक जाग रही है
लगता है काफी सोई थी।।

©Gyan Prakash Yadav अंधेरे में जुगनू

#संजीव कुमार

अंधेरे असमान में #प्रेरक

read more
mute video

Gyan Prakash Yadav

अंधेरे में सुकून #Poetry

read more
जिंदगी के  सफर में कुछ खो सा गया है,
वो सुकून जो बीत सा गया है।
तलाश करे क्या अब इसकी?
चलो एक शाम कहीं ठहर के देखे,
किस्तों में जिंदगी के दो पल काट के देखे।
कवायत न रह जाए कभी इस दिल में;
है जो जहां कहीं भी जो कुछ भी,
 उसे जहन में उतार के देखे।।
सुना है जिसे मैंने कभी,
आज उस शहर में ठहर के देखे
एक परिवार चार जिंदगी ,
न तुम कुछ कहो ,ना हम कुछ कह सके
कट रही है बस जिंदगी मानो सर कटी लाश;
चलो दूर चले जुदा हो चले इस शहर से
मुसलसल जाता रहेगा वो बचा पल जो बीत सा गया है।।
चलो एक पल गांव ठहर के देखे,
जो सुना है उसे आजमा के देखे।
वो जो था कभी गांव वो छोटा शहर हो गया
नगर के आगोश ने इसे गांव न रहने दिया;
हाल बना है इसका बीते लम्हों जैसा।।
चलो अब उस कांतार में ठहर के देखे
जहां काटा है कइयों ने सुकून के पल
चलते रहो, चलते रहो, अब आगे कितना
देखो तो वो जंगल अब जंगल न रहा 
इमारतों ने यहां अपनी जगह बना ली 
जान गए वो बात जो जानना था
जिंदगी में अब सुकून नहीं
जिंदगी अब सिर्फ जिंदगी है
 जो केवल कट रही।।

©Gyan Prakash Yadav अंधेरे में सुकून

ARSHAD AHMAD

अंधेरे में चमकना सीखो।

read more
हीरे की काबिलियत रखते हो तो,
अँधेरे में चमका करो…!
रौशनी में तो कांच भी चमका करते है अंधेरे में चमकना सीखो।

( W.T) ग्रुप अनवर अनवर हु यार

अंधेरे में डुंडो #Happy #ज़िन्दगी

read more
अंधेरो मे डुडों चाहे चिराग से या डुडों फिर सुरज के आफताफ  से 
या डुंडो फिर मुझको तुम फजर कि अजान से
 हम गुजरे कल थे आपके जो ना समझे तुम हमको
 हर एक मुलाकात से
क्या फायदा अब सासें हि ना रहि अब
बेचारे ईस दिले नादान मे

©ye kanpur hai meri jan अंधेरे में डुंडो

#Happy

Manik Chakraborty

#रात के अंधेरे में

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile