Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हरतालिका तीज 2018 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हरतालिका तीज 2018 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हरतालिका तीज 2018.

    PopularLatestVideo

Vaishnavi Mishra

mute video

अभिषेक सिंह

#हरितालिका तीज

read more
प्रित दामन का 

मन्नत से जीवन सदा आबाद रहे,

सभी बहनों को दे ऐसा वर भोले,

कि उनका अखंड सुहाग रहे, #हरितालिका तीज

डॉ राघवेन्द्र

हरितालिका तीज

read more
"💐आज की डायरी"💐

                💐हरि तालिका तीज💐

"सजने संवरने की बहुत ज़रूरत नहीं है ,
बस सादगी से तीज़ का त्योहार कीजिये ।

दिल से आराधना करके जलपान करिये ।
पार्वती की तरह शिव का ध्यान कीजिये ।।

मन का मेल हो तो हर जनम में मिलन होगा ।
दिल से एक दूसरे को इस तरह प्यार कीजिये ।।

सीरत अच्छी है तो सूरत की सुंदरता क्या है ।
भक्ति भावना से इस तन का श्रृंगार कीजिये ।।

उम्र के बढ़ने-घटने की परम्परा का तो पता नहीं ।
जो वक़्त साथ मिला है उसका सही निबाह कीजिये ।।

व्रत आडंबर नहीं बस आस्था की झलक होती है ।
उसी आस्था से एक दूसरे पर विश्वास कीजिये"।।

"💐हरितालिका तीज़ की सभी को बधाई"💐

✍️💐नीरज💐✍️

©डॉ राघवेन्द्र हरितालिका तीज

prerna singh

#हरितालिका तीज

read more
जीवनसाथी संग रिश्ता!

सप्तपदी मैं तुझ संग,
जीवन मैत्री तुमसे अंतरंग।
हर रिश्ते रस्मों में रंग भरती ,
बनकर तुम्हारी वाम अंग!

सर का आँचल,
घर की छत सा।
बिंदिया मेरी,
रिश्ते का गौरव संकल्प!

दो पाटों में जाता सिन्दूर,
कहता दोनों मिलकर चलना संग।
कजरा मेरा घना अन्धेरा,
जीवन ज्योति देखूँ बस तुम संग!

कंगन खनक तेरे छूने से,
पुलकित मेरा हर अंग।
अग्नी साक्षी बने थे साथी,
तप कर हुए हैं स्वर्ण दीप्त संग!

पाजेब की छन - छन कहती ,
दोनों साथ चलो तो बजे मधुर तरंग।
पाणिग्रहण वचन बध तुम मुझसे,
प्राणान्त तक निभाउँगी वचन तुम संग।

प्रेरणा सिंह #हरितालिका तीज

raksha yadav

हरतालिका तीज ३०/०८/२०२२ #Shayari

read more
हाँ मैं उनके लिए सोलह श्रंगार 
करती हूँ |
अपनी मांग में सिंदूर एक नहीं सात बार भरती हूँ |
क्योंकि इस जन्म की डोर को अगले सात जन्मों के लिए मैं गढ़ती ||
                                               RY

©raksha yadav हरतालिका तीज 
३०/०८/२०२२

Dr SONI

हरितालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं...

read more
हाथों में मेहंदी, मांग सिंदूर सजा,
माथे पे लाल बिंदी...
कि आज तीज है पिया,
पहनूँगी लाल चूडिय़ां,
लाल महावर से पैरों को सजा,
करूंगी निराहार निर्जला ब्रत,
कि आज तीज है पिया...
छनकती है पायल तो खनकती है चूडिय़ां,
रहे दिल के पास.. न हो कभी दूरियां..
कि आज तीज है पिया.. 
हर नारी का सुहाग सदा अमर रहे.
गौरी शंकर सा सदा साथ बना रहे,
अखंड सौभाग्य का वरदान मिले,
सात जन्मों तक प्यार अमर रहे, 
कि आज तीज है पिया...

©Dr SONI हरितालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile