Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फेकून दिलेले अन्न Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फेकून दिलेले अन्न from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फेकून दिलेले अन्न.

    PopularLatestVideo

kanchan Yadav

mute video

Swapnil Bambole

तू दिलेले वचने पळू नकोस #nojotophoto

read more
 तू दिलेले वचने पळू नकोस

Sangam Ki Sargam

अन्न का हर एक दाना है वरदान अन्न को सनातन धर्म में सबसे उच्च स्थान दिया गया है। फिर भी मैं अपनी आँखों से ऐसे लोगों को देखती हूँ जो सब्जियों को या रोटियों को यूं ही नाली में फ़ेंकदेते हैं क्योंकि वे सुबह का शाम और शाम का सुबह नहीं खाते।
अगर मैं अपने घर पर अपना खाना भी एकदम खत्म करके प्लेट धोने को रखती हूँ तब भी लोग कहते हैं इतना भी क्या खाती हो पूरा ही साफ करदेती हो।
मैं बस इतना जानती हूँ अन्न मेरे लिए माँ अन्नपूर्णा का वरदान है जिसे मेरी माँ ने पसीने पसीने होकर पकाया है, मैं दोनों माँ का अपमान नहीं कर सकती।
अन्न मेरे लिए पूजनीय है।
अन्न खाने में शर्म न करे सूखी रोटी है तब भी उसे शर्म करके न खाए। 
और बर्बाद बिल्कुल न करें।

©Sangam Ki Sargam #अन्न

#FoodSafety

Writer Chatra Ram

ना करो अन्न को बेकार #FoodSafety #फूड #अन्न #विचार

read more
अन्न का हर एक दाना है वरदान अन्न का हर दाना हैं वरदान इसे ना करो तुमको बेकार
हो कोई भूखा करो उसका सम्मान ना हो कोई दाना बेकार।।

©Writer Chatra Ram ना करो अन्न को बेकार

#FoodSafety  #फूड #अन्न

Manisha keshav

#अन्न मूल्य ## FoodSafety

read more
अन्न का हर एक दाना है वरदान पुरुषार्थ के साथ जब पसीना मिले
धरती में,सुवर्ण बीज से जा मिले.
जगत का तात
अपना जी जान होम दे
तब प्रकृति का स्नेह समर्पण मिले.
नवसर्जन की मूलयवान प्रक्रिया पश्चात
वरदान स्वरूप अन्न का अंश मिले.

©Manisha keshav ##अन्न मूल्य ##

#FoodSafety

KD RAPPER

अन्न और अनाज
खाकर बना है समाज
पेट के लिए खाना जरूरी है
इसलिए कमाना मजबूरी है
अन्न की कीमत उनसे पूछो जो रहते बीमार
फुटपाथ, रेलवे स्टेशन पर मिलते कुछ लोग लाचार
फेंका हुआ उठा कर खाते वो खाना
सड़े हुए खाने का भी खाते वो एक एक दाना
इसलिए मैंने खाना नहीं फेंका 
ये सब होते हुए मैनें अपनी आंखों से देखा
कुछ लोग उनको पागल बोलते
गिरेमान में खुद को नहीं तोलते
अन्न भगवान से भी बड़ा भगवान
इसके बिना खत्म है इंसान
इसको बर्बाद करके मत बन तू शैतान
खाना मत खा 2 दिन हो जाएगा परेशान
आज खुद का कर्तव्य तू जान
खाने के कारण तेरी समाज में अलग है पहचान
तुझको जानवर नहीं, इसलिए बोलते हैं इंसान
अपुन नहीं ये बोलता सारा जहान
अन्न है वरदान, अन्न है वरदान
@KD_RAPPER

©KD RAPPER #अन्न 
#अन्नदाता
#Corona_Lockdown_Rush

NsMotivational

अन्न का सम्मान। #FoodSafety #कोट्स

read more
अन्न का हर एक दाना है वरदान अन्न का हर एक दाना है वरदान,
फेंक कर मत करो इसका अपमान।
खून से सींचकर किसान इसमें भरता है जान,
इसीलिए ये देश के हर किसान का है मान और सम्मान।।

©NS Motivational अन्न का सम्मान। 

#FoodSafety

Snehal

#FoodSafety #कीमत अन्न की

read more
अन्न का हर एक दाना है वरदान ये सत्य है अन्न बिन जीवन कहा
एक एक दाने कीमत उस किसान से पूछो जिसने बहुत मेहनत से इसे 
उपजाया ।
उस गरीब से पूछो जो दिन रात एक करके दो वक्त की भूख मिटाता है। 
उस भूखे रहने वाले से पूछो
जो अन्न के लिए तरसता है
ये हमारे लिए पूजनीय है 
प्राचीनता से अन्न को बहुत महत्व दिया है ।
चाहे पूजा मे भोग लगाना हो प्रसाद देना हो।
इसके एक दाने को भी गिरा दे तो अच्छा नही माना जाता  उसको उठाकर सर के लगाकर साइड मे रखते है
इसके हर एक दाने को बहुत मान देते है बड़े बुर्जुग और वो ही संस्कार हम मे आते है
अगर हम अच्छे से इज्जत करना सीख जाए अन्न की तो कोई भूखा नही रहेगा।
मिलावट न हो अन्न मे जो हमे जीवन देता है
क्योंकि सात्विक और शुद्ध खाना वरदान है

©Snehal #FoodSafety #कीमत अन्न की

Amit Sir KUMAR

अन्न का महत्व ... #FoodSafety #विचार

read more
अन्न का हर एक दाना है वरदान  हमारी संस्कृति में कहा गया है, "दाने-दाने पर लिखा है,खानेवाले का नाम "अन्न का हर दाना अमूल्य है, कयोंकि यह जीवन को पोषित करता है, अन्न के एक दाने कि बरबादी भी एक अक्षमय अपराध है, कयोंकि जब आप अन्न की बर्बादी करते हो,तो आप असंख्य भुखे लोगों का हक मारते हो,आप लाखो किसानों के मेहनत का अपमान करते हो ।हमारे देश में असंख्य ऐसे लोग हैं,जिन्हें दो वक्त का खाना नसीब नहीं होता, हम शादियों में, पार्टियो में जिस तरह से खाने कि बर्बादी करते हैं, यह उन भूखे लोगो के साथ एक क्रुर मजाक है, हम उनका हक छीन रहे हैं ।
इस बर्बादी को रोकने का एक तरीका हो सकता है, यदि कोई एक ऐसी संस्था बनाईं जाए,जो बचे हुए भोजन को संग्रहित करके,उसे तुरंत जरुरतमंदो के बीच बाँट सके।जिस प्रकार से १०० नंबर पर फोन करके पलिस को सुचित किया जाता है, वैसे इस संस्था का भी एक सर्वविदित नंबर होना चाहिए, जिससे अन्न कि बर्बादी कम से कम हो सके।हम सबको इसका उत्तरदायित्व लेना होगा ।अन्न का अपमान ईश्वर का अपमान है ।
"धन्यवाद"

©Amit Sir KUMAR अन्न का महत्व ...

#FoodSafety

Pradeep Upadhyaya

अन्न की शुद्धि #UnhideEmotions

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile